Instagram की Following & Followers Hide कैसे करे ? इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स छुपाए

1
instagram par following and followers hide kaise kare

किसी भी Social Media Platform या Short Video Apps में Followers बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, क्योकि जिसके जितने अधिक फ़ॉलोवेर्स होते है वो उतना ही अधिक फेमस होता है, Instagram पर Photo और Video साझा कर सकते है और Reels भी बना सकते है, इसमे आप 15 सेकंड के Short Video में अपना टैलेंट दिखा सकते है, और बहुत से लोग अभी इंस्टाग्राम पर Photos को Share करने के बजाय Reels बनाना अधिक पसंद करते है, क्योकि इससे अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ते है, जब आप ऐसा Reels बनाते है जो कि लोगो को पसन्द आता है, तो वो आपके वीडियो को लाइक करते है और अकाउंट को फॉलो भी कर लेते है, इस आर्टिकल में आपको Instagram के Followers Hide कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु,

कुछ लोग अपने Followers या Following को किसी को नही दिखाना चाहते है, वैसे तो हर कोई चाहता है कि सोशल मीडिया पर उसके अधिक से अधिक Fans हो, लेकिन कुछ लोग जो सोशल मीडिया का यूज़ सिर्फ अपने Friends से बात करने के लिए ही करते है तो उन्हें फोल्लोवेर्स बढ़ाने में Interest नही होता है, इसी तरह अगर आप Reels या Short Video बनाना पसंद नही करते है, और अपने अकाउंट पर कभी कभी ही पोस्ट करते है, तो इसमे आप Following और Followers को Hide कर सकते है, इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा, तो उसे आपके Fans नही Show करेंगे।

Instagram पर Followers Hide कैसे करे ?

Contents

जैसा कि जानते होंगे की इंस्टाग्राम पर Profile में यूज़र्स को Following और Followers वाले ऑप्शन मिल जाते है, जब भी आप किसी को फॉलो करते है तो जिन लोगो को आपने Follow किया, वो सभी लोग Following मे दिखते है, और जो लोग आपको Follow कर रहे होते है वो फोल्लोवेर्स में दिखते है, कोई भी नही चाहता कि उसकी Instagram Following अधिक हो, इसके लिए वो कम ही लोगो को फॉलो करते है,

और जायदातर लोग अपने दोस्तों को ही Instagram पर Follow करते है, और वो नही चाहते है कि उनके Friends को कोई सीन करे, अगर आप चाहते है कि आपके Friend के अलावा और कोई पर्सन जब आपकी प्रोफाइल पर विजिट करे तो उसे आपके Followers Show न करे, तो इसके लिए अपने Instagram पर Followers Hide करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है।

Instagram की Following और Followers Hide कैसे करे ? इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स छुपाए

Instagram पर Following List को Hide करने का तरीका सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, आपने देखा होगा कि बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर किसी को भी Follow करने लगते है, वैसे तो अगर आपको किसी Creator की Reels अच्छी लगती है यानी कि कोई क्रिएटर जो कि Short Video बनाता है और उसके वीडियो को पसंद करते है तो उसे Follow कर सकते है, लेकिन कुछ लोग दूसरों के अकाउंट के Followers या Following मेसे ही किसी को Follow करने लगते है,

ऐसे ही कोई भी पर्सन आपके अकाउंट की प्रोफाइल पर जाकर आपके Friends को भी देख सकता है, तो अपने Instagram के Following और Followers Hide करने के लिए Account को प्राइवेट बना सकते है, इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा, तो उसे आपकी Follower और Following की संख्या दिखेगी, आपको कौन कौन फॉलो रहा है या आप किस किसको फॉलो कर रहे है यह नही Show होगा, और इसके अलावा आपके अकाउंट की Photo, Video और Reels भी नही दिखेगी, Private Account वाले फीचर का उपयोग करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है।

Instagram पर Following & Followers Hide कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Instagram App को ओपन करे इसके बाद Profile Icon पर क्लिक करे।
  • अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद 3 Line ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Settings वाले ऑप्शन को चुने।
tap on privacy option
  • यहां पर Notifications, Creator आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
instagram par followers hide kaise kare
  • इसके बाद आपको Private Account नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Instagram Account Private हो जाएगा।

Important – ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आपका Professiona या Business Account होता है तो उसे आप Private Account में नही बदल सकते है, अगर आप अपने बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है तो उसे पहले personal Account में Change करना होगा, तभी उसे प्राइवेट कर सकते है।

अभी कोई भी आपकी Instagram की प्रोफाइल को View करेगा तो उसे आपके फोल्लोवेर्स नही दिखेगे, लेकिन जो लोग आपकी Following और Followers list में है उन सभी को आपकी Following और Followers लिस्ट दिखेगी, जो लोग आपको फॉलो कर रहे है उनमेसे किसी को अपने अकाउंट की फोल्लोविंग को नही दिखाना चाहते है या Hide करना चाहते है, तो उसे Following List से Remove भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

Instagram पर Following और Followers Hide कैसे करे, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर फेमस हुआ जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अलग कंटेंट क्रिएट करना होता है, और Instagram पर Mentions और Comments में privacy set करने में लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, वैसे तो इसमे Mentions और Comments में Everyone सेलेक्ट होता है, जिससे की कोई भी आपको अपनी Stories या Post और Comment में Mention कर सकता है,

और कोई भी पर्सन आपके Photo या Video पर Comment भी कर सकता है, लेकिन इन ऑप्शन में बदलाब भी कर सकते है, और Comment और Mentions में People You Follow और Followers वाले ऑप्शन को चुन सकते है, इससे जो लोग आपको फॉलो रहे है और जिनको आपने फॉलो किया है सिर्फ वही यूज़र्स आपकी पोस्ट्स पर कमेंट कर पायेंगे, इसमे Active Status वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप online Active Status को Hide भी कर सकते है, इस फ़ीचर कस यूज़ करके Instagram के Last seen को Hide कर सकते है।

दोस्तो Instagram पर Following & Followers Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी ही सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here