Mobile से MMS कैसे भेजे ? एसएमएस और एमएमएस में क्या अंतर है

0
mobile se mms kaise bheje

फ़ोन का इस्तेमाल कॉल करने के साथ में संदेश भेजने के लिये भी किया जाता है, इससे आप अपने दोस्तों को या किसी को भी SMS भेज सकते है, इस मैसेज में आप कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है, वैसे तो अभी इंटरनेट पर कई सारे Social Messaging Apps उपलब्ध है जिनमें यूज़र्स को Instant Chat, Sticker, Emoji, Online Status आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ में अच्छे से चैट या मैसेज पर बात कर सकते है, लेकिन अगर आप Social Messaging App का यूज़ नही करना चाहते तो बिना इन एप्प्स का यूज़ किये ही अपने मोबाइल से किसी को भी मैसेज भेजे सकते है, mobile से MMS कैसे भेजें इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

आप अपने दोस्तों या किसी के भी नंबर पर Text Message भेज सकते है, और स्मार्टफोन में ही नही बल्कि यह फीचर कीपैड मोबाइल और फीचर फ़ोन में भी मिल जाता है, और सभी लोगो को मोबाइल से Text Message कैसे भेजते है इसकी जानकारी होती है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप Text Message के साथ में Photo, Video, Sticker आदि को भी Text Message की तरह ही भेज सकते है, इसे MMS कहते है, जिसके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती,

और कुछ लोग सोचते है कि फोन से फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को साझा करने के लिए Social Messaging App का उपयोग करना होगा, लेकिन ऐसा नही है बिना किसी सोशल messaging App का यूज़ किये ही किसी के नंबर पर Text Message के साथ में Photo, Video, Document, Audio आदि को भेज सकते है।

MMS क्या होता है ? SMS और MMS में क्या अंतर है

Contents

जैसा कि मैंने बताया कि सभी फ़ोन में मैसेज वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे कि आप किसी को भी संदेश भेज सकते है, और संदेश प्राप्त भी कर सकते है, SMS का पूरा नाम Short Message Service होता है, और आप अपने मोबाइल नंबर से किसी कर भी नंबर पर Text Message भेज सकते है, SMS भेजने के लिए चार्ज लगता है

और यह आपके सिम नेटवर्क पर निर्भर करता है कि आपको एसएमएस भेजने के लिए कितना चार्ज देना होगा, इसी तरह ही मोबाइल में MMS भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, MMS जिसका फुल फॉर्म Multimedia Messaging Service होता है, यह मोबाइल की मैसेज सर्विस ही होती है,

जिसका उपयोग करके आप Photo, Video, Sticker, Audio आदि भेज सकते है, यानी कि मीडिया फ़ाइल को सेंड कर सकते है, मोबाइल में Media Files कई तरह के होते है जैसे कि Photo, Video, Audio आदि, जिनको अगर आप अपने दोस्त या किसी के साथ भी साझा करना चाहते है तो इसके लिए आप Sharing App या Social messaging Apps का यूज़ करते होंगे लेकिन आप बिना किसी सोशल मीडिया एप्प और शेयरिंग एप्प के MMS के द्वारा Photo, Video, Audio, Files को भेज सकते है,

बहुत से लोग अपने फ़ोन से टेक्स्ट मैसेज तो भेजते है लेकिन कुछ ही लोग होंगें जो कि मोबाइल से किसी को एमएमएस सेंड करते होंगे, क्योकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नही होती है, यह मैसेजिंग सर्विस सभी प्रकार के मोबाइल में यूज़र्स को मिल जाती है और Text Message भेजते है उसी तरह ही MMS भी सेंड कर सकते है, और जब आप मैसेज में फ़ोटो या वीडियो को जोड़ते है तो आपका मैसेज ऑटोमटिकॉली एमएमएस में बदल जाता है।

मोबाइल में SMS का यूज़ करके Text Message को भेज सकते है, यानी की आप अगर कुछ भी लिखकर किसी को संदेश भेजना चाहते है तो Sms का यूज़ कर सकते है, MMS का यूज़ करके आप Gifs, Sticker, Files, Contact, Photos, Videos आदि को भेज सकते है, और इसके लिए किसी भी दूसरी अप्प का उपयोग नही करना होता है।

Mobile से MMS कैसे भेजे ? एमएमएस कैसे सेंड करे

लगभग सभी फ़ोन में यूज़र्स को Message वाला ऑप्शन मिल जाता है और उसी का यूज़ करके आप अपने फ़ोन से MMS Send भी कर सकते है, इसके लिए आपको अलग से किसी भी दूसरी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है,

अगर आप अपने फ़ोन की किसी फ़ोटो, वीडियो, गाने,स्टीकर आदि को अपने दोस्त या किसी को Send करना चाहते है तो उस फ़ाइल को Mms के द्वारा सेंड कर सकते है, इसकी खास बात यही होती है कि आपको किसी भी दूसरे मैसेंजर का उपयोग नही करना होता है, वैसे तो WhatsApp, Facebook Messenger आदि के द्वारा भी Photo, Video, Audio, Document आदि को भेजा जा सकता है, लेकिन एमएमएस भी एक फ़ाइल भेजने के लिये अच्छा माध्यम है, और इससे आप कुछ ही सेकंड में फ़ाइल को सेंड कर सकते है।

Mobile से MMS कैसे भेजे ? Send करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Messages को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर आपको सारे मैसेज दिखने लगेंगे, यहां पर आपको Chat या + Icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद To वाले ऑप्शन में यहा पर आपको नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपने जिस भी फ्रेंड को MMS भेजना चाहते है उस दोस्त का नंबर यहा पर लिखे, या आप अगर आप मोबाइल Contacts से किसी को सेलेक्ट करना चाहते है, तो यहां पर उस पर्सन का नाम लिख सकते है, इसके बाद आपको उसका Contacts दिखने लगेगा, जिसे सेलेक्ट कर सकते है।
mms kya hai in hindi
  • नंबर एंटर करने के बाद यहां पर आपको Text Message लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, और यहां पर आपको लेफ्ट साइड में + वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन Gifs, Stickers, Files, Contact आदि दिखेगे, इनमेसे आपको जिस भी फ़ाइल को सेंड करना चाहते है उस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, अगर आप Photo, Video को सेंड करना चाहते है तो Files वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने फ़ोन की सारी फ़ोटो और वीडियो दिखने लगेगी, जिस भी Photo, Video को MMS के द्वारा Send करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
mobile se mms kaise send kare
  • इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की गई फ़ोटो दिखने लगेगी, और SMS की जगह पर MMS लिखा दिखेगा, आपको इसी send वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

अभी आपने सफलतापूर्वक एमएमएस सेंड कर दिया है, इसके लिए भी चार्ज देना होता है, जो कि अलग अलग सिम नेटवर्क पर अलग अलग रहता है।

निष्कर्ष –

मोबाइल से MMS कैसे भेजते है, मैसेज में आप जब कोई वीडियो, ऑडियो आदि फ़ाइल को जोड़ते है तो वो एमएमएस में बदल जाता है, यानी कि यह मल्टीमीडिया फ़ाइल को भेजने अच्छा तरीका है और यह ऑप्शन एंड्राइड ही नही बल्कि कीपैड फ़ोन में मिल जाता है।

दोस्तो Mobile से MMS कैसे भेजे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here