Facebook पर सभी Group से कैसे निकले ( Leave All FB Groups )

2

आप Facebook के बारे में तो जानते ही होंगे ये एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ पर हम अपने फ्रेंड्स के साथ ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, बहुत से लोग अपनी साइट के लिए या बिज़नेस के लिए अपना Facebook Page या group बनाते है और हमे अपने ग्रुप में बिना हमारी मर्जी के ही जोड़ लेते है, अगर आपके facebook पर बहुत जायदा friends है तो आप भी बहुत से ग्रुप में join होंगे और कुछ समूह ऐसे होंगे जिनके बारे में आप जानते ही नहीं होंगे और उनमें आपके फ्रेंड ने आपको ऐड कर लिया होगा तो ऐसे facebook group से से कैसे निकले यही सीखना चाहते है तो सही जगह पर है

Faceboo Group को छोड़ने का कारण –

Contents

जब हम ज्यादा फेसबुक ग्रुप में join हो जाते है तो हमें फेसबुक पर बहुत सी groups notification आने लगती है, और जिस वजह से हमारे लिए जो notification ज्यादा important है, वो इन नोटिफिकेशन की वजह से show नहीं होती है और इसी तरह  facebook पर group ( समूह  ) join होने की एक लिमिट रहती है, अगर हम उस लिमिट को क्रॉस कर देते है और ज्यादा से ज्यादा समूह में ज्वाइन हो जाते है.

तो फिर हम किसी भी नए समूह में ज्वाइन नहीं हो पाते, इसलिए इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम सभी facebook group से Leave करते है मतलब सभी फेसबुक समूह को छोड़ते है या रिमूव करते है, आल फेसबुक ग्रुप को लीव करने के लिए यहाँ पर में facebook tool kit वाला मेथड बताने वाला हु, वैसे तो और भी बहुत से तरीके है लेकिन ये उनमेसे ये सबसे बेस्ट मेथड है क्योंकि इसे बहुत  आसनी से यूज़ कर सकते है.

और Facebook tool kit में और भी फीचर जैसे unfriend all facebook friends, unlike all page, accept/ reject all friend request at once, click all add friend button, click  all poke or poke back buttons, click all joins button etc मिलते है, जिनका इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर सभी friends को एक साथ unfriend  सकते है, सभी like किये pages को एक साथ unlike कर सकते है, फेसबुक पर आई all friend request को one click में accept और reject  सकते है, और सभी फ्रेंड्स को एक साथ poke और poke back भी कर सकते है.

Facebook Group से बाहर कैसे निकले ? How to Leaves All Facebook Groups In Hindi

जैसा कि मैने बताया कि अगर आप ऐसे ग्रुप में जॉइन हो, जिसकी पोस्ट या कंटेंट आपको अच्छा नही लगता है, तो उस फेसबुक ग्रुप से बाहर निकल सकते है, इससे आपको उस समूह की कोई भी पोस्ट नही show होगी, कुछ लोग सोचते है कि Facebook Group का Admin या Moderator ही मेंबर्स को रिमूव कर सकता है,

और अगर आप किसी Facebook Group को छोड़ना चाहते है तो आपको उस समूह के एडमिन को मैसेज करके आपको members से रिमूव करने के लिए कहना होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है, क्योकी फेसबुक पर ग्रुप मेंबर्स को भी समूह से निकलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यानी की जिस तरह आप WhatsApp पर किसी ग्रुप को छोड़ सकते है उसी तरह ही Facebook पर भी Group से Leave करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,

और आप अगर किसी ग्रुप से Exit करना चाहते है तो Facebook App के द्वारा भी कर सकते है, यानी कि आपको फेसबुक की साइट को डेस्कटॉप पर ओपन करने की आवश्यक्ता नही होती है, बल्कि Facebook App ही ऑप्शन मिल जाता है।

Facebook Group से कैसे निकले ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद आपको कुछ आइकॉन दिखेगे, जिनमेसे Group Icon पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको सभी ग्रुप दिख जाएंगे, जिनमे जॉइन होंगे, इनमेसे जिस भी ग्रुप से निकलना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद वो ग्रुप ओपन हो जाएगा, और यहा पर राइट साइड में 3 डॉट दिखेगे, उनपर क्लिक करे, फिर manage Your Content, Member Profile आदि ऑप्शन दिखेगे, यहां पर आपको Unfollow Group वाला ऑप्शन भी दिखेगा, अगर आप नही चाहते है कि किसी समूह की पोस्ट आपको अपनी News Feed पर दिखे तो उसे Unfollow कर सकते है,
  • इससे आप ग्रुप में तो जॉइन रहेंगे, लेकिन उसकी पोस्ट आपको News Feed पर नही Show होगी, यहां पर आपको Leave Group नाम से ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, की आप समूह से हटना चाहते है, Leave वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Facebook पर सभी Group से कैसे निकले

अपने सभी फेसबुक ग्रुप से एक साथ लीव करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करे, अगर आपके कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो गूगल से इसे डाउनलोड कर सकते है.
  • chrome को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद open करें और  google chrome extensions पर जाने के लिए निचे go to chrome extension पर click करे.
search-facebook-toolkit-extension
  • अब यहाँ सर्च में facebook toolkit लिखकर सर्च करें.
facebook par group kaise leave kare
  • आपको यहाँ बहुत सी facebook toolkit दिखेगी इनमेसे toolkit of facebook   पर क्लिक करे जैसा  image में देख रहा है
facebook group se kaise nikle
  • अब add to chrome पर क्लिक करे अब ये टूलकिट डाउनलोड होने लगेगा और checking लिखा आयगा
facebook group se one click me- eave kaise kare
  • जब ये पूरी तरह डाउनलोड हो जायगा तो added to chrome लिखा आयगा added to chrome पर क्लिक करके इस टूलकिट को अपने google chrome browser में add कर ले
how to leave facebook group in hindi
  • जब ये टूलकिट chrome में add हो जायगा तो ये एक icon जैसा दिखेगा जिसे आप नीचे image में देख सकते है
now-tookit-extension-added-in-your-chrome-browser
  • अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लोगिन करना है जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में login हो जाये तब इस fb toolkit icon पर click और.
tap-on-removal-tool
  •    यहाँ आपको बहुत से tool दिखेंगे, आपको “Removal Tools” पर क्लिक करना है
tap-on-leave-all-facebook-group
  • अब आप सभी फेसबुक ग्रुप को छोडना चाहते है तो Leaves all Facebook Groups पर क्लिक करे, agar इसपर क्लिक करके आप सभी फेसबुक ग्रुप नहीं छोड़ पा रहे है तो unfollow all groups पर क्लिक करदे
tap on unfollow all group
  • अब जो भी लिखा आये जैसे remove और unfollow all groups पर उसपर क्लिक करदे और or term and condition आये तो I accept वाले बॉक्स पर टिक कर दे

इस तरह आप आसानी से एक साथ सभी फेसबुक ग्रुप छोड़ सकते है.

निष्कर्ष –

Facebook Group से कैसे निकले, जिस तरह फेसबुक पर पेज को Unlike कर सकते है उसी तरह ही ग्रुप से भी Leave कर सकते है, और यहा पर आपको सभी Facebook Group से एक साथ कैसे निकले इसके बारे में भी जानकारी दी गयी है, और यहां पर Facebook Tool Kit Extension के बारे में बताया गया है, जिसमे और भी कई सारे फीचर मिल जाते है, इसमे आप सभी Friends को अपने पेज को लाइक करने के लिए इनवाइट कर सकते है और एक साथ सभी Friends को Unfriend और Unfollow भी कर सकते है।

फ्रेंड्स अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे निचे शेयर बटन पर क्लिक करके, अगर आप ऐसी और भी पोस्ट पढ़ना चाहते है, तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करके हमारे ब्लॉग सब्सक्राइबर बने और लेटेस्ट पोस्ट की जानकारी या अपडेट अपने ईमेल पर पायें, और अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या आप इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते है तो कमेंट करके जरुर बताये, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करूँगा.

2 COMMENTS

    • thanks for your valuable comment and you are also great. All Facebook group ek sath leave karne wali ye trick aapko pasand aayi bhut acchi baat hai essi or facebook trick ke liye humari site par daily visit karte rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here