Twitter Account Private कैसे करे ? ट्विटर अकाउंट प्राइवेट करने का तरीका

0
twitter account private kaise kare

Twitter पर Tweet करते है या फ़ोटो और वीडियो को साझा करते है, तो आपके द्वारा किये गए Tweets आपकी प्रोफाइल पर भी दिखते है जिन्हें कोई भी देख सकता है लेकिन कुछ लोग नही चाहते है कि उनका ट्वीट सभी लोगों को दिखे, इसलिये यहा पर आपको Twitter Account Private करने का तरीका बताने वाला हु,
ट्विटर एक लोकप्रिय सोशल मीडिया और माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने विचारों को साझा कर सकते है,

इसमे Breaking news, entertainment, sports आदि सभी कैटेगरी की पोस्ट देखने को मिल जाता, ट्विटर पर यूज़र्स के द्वारा की गई पोस्ट को ट्वीट कहा जाता है और कोई भी यूज़र्स 280 Character में अपनी Tweet लिखकर साझा कर सकता है, और सिर्फ टेक्स्ट में ही नही बल्कि Photo, Video, Gif आदि में tweet कर सकते है और आपके ट्वीट सभी लोगों को दिखता है और उसपर कोई भी यूज़र्स लाइक और कमेंट भी कर सकता है, और Retweet भी कर सकता है।

Twitter Account को Private कैसे करे ?

Contents

ट्विटर की ट्वीट पर प्राइवेसी लगाना चाहते है, यानी कि आप चाहते है कि सिर्फ आपके Twitter Followers को ही आपकी Tweets दिखे तो Twitter Account Private कर सकते है, Facebook और Instagram पर Private Account वाला फीचर मिल जाता है, Facebook में यह ऑप्शन Profile Lock नाम से मिलता है जिसका उपयोग करके आप अपनी Facebook Profile Locked कर सकते है इससे कोई भी यूज़र्स जब आपकी फेसबुक प्रोफाइल को व्यू करता है तो उसे Profile Locked वाला मैसेज दिखता है

और उसे आपकी फेसबुक प्रोफाइल को कोई भी पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो आदि नही दिखाता है, इसी तरह Instagram Account को Private करने पर सिर्फ Instagram Followers को ही Photo, Video दिखाता है और कोई पर्सन Instagram Profile को देखता है तो उसे Account private वाला मैसेज दिखता है, लेकिन क्या twitter account Private किया जा सकता है इसी के बारे में इस आर्टिकल में सभी जानकारी बताने वाला हु, कई सारे लोग अपने Twitter account की जानकारी की सार्वजनिक नही करना चाहते है और अपनी अकाउंट की ट्वीट पर प्राइवेसी लगाना चाहते है तो इसके लिए भी Twitter में ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते है।

Twitter Account Private कैसे करे ? ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट करने का तरीका

अपने Twitter Account Private करके Tweet को सिर्फ अपने Followers को दिखा सकते है, इसके लिए Protect Tweet वाले फीचर का उपयोग कर सकते है, इसका इस्तेमाल करने पर आपकी ट्वीट पर प्राइवेसी सेट हो जाता है और वो सिर्फ आपके Followers को दिखती है, यह ऑप्शन दूसरे सोशल मीडिया साइट के Private Account वाले फीचर की तरह ही है क्योकी इससे आप अपने अकाउंट की प्राइवेसी को और अधिक बढ़ा सकते है, लेकिन इस फीचर का उपयोग करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि Twitter पर Protect Tweet फीचर को Enable करने से आपके अकाउंट पर क्या फर्क पड़ेगा।

Twitter Account पर Privacy कैसे लगाए

  1. Twitter पर जब भी कोई आपको Follow करेगा, तो आपको उसकी Follow Request मिलेगा, और Follow request को Approved करने के बाद ही वो पर्सन आपके Followers में ऐड होगा, इस तरह आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपके अकाउंट को फॉलो नही कर पायेगा।
  2. आपकी सभी Tweets सिर्फ आपके Followers को ही दिखेगी और किसी भी यूज़र्स आपके अकाउंट के ट्वीट नही Show करेगे।
  3. अगर कोई यूजर आपकी Twitter Profile को व्यू करेगा, तो उसे सिर्फ आपका name, Profile Picture और Bio ही दिखेगा, आपकी अकाउंट की Tweets नही दिखेगी।
  4. आपकी ट्वीट सर्च इंजन में भी नही दिखेगी।
  5. आपके Twitter Followers आपकी Tweet को Retweet नही पायेंगे।

Twitter Account Private कैसे करे –

tap on setting and privacy option
  • अपने मोबाइल में Twitter App को ओपन करे, इसके बाद अपनी Profile Icon पर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
twitter account private
  • इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
tap on audience and tagging option
  • फिर Content You See, Direct Message आदि ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेंसे Audience & Tagging नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
twitter account private kaise karte hai
  • यहां पर Protect Your Tweets नाम का ऑप्शन दिखेगा, जो कि Disable होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इस ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
  • अभी आपने सफलतापूर्वक अपनी Twitter Tweet की Privacy सेट करदी है, और सिर्फ आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को ही आपकी Tweets दिखेगे।

निष्कर्ष –

Twitter Account Private कैसे करे, जो लोग अपनी प्रोफाइल को सार्वजनिक नही बल्कि निजी रखना चाहते है तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप सिर्फ उन लोगो को अपनी Twitter Profile दिखा सकते है जिनको अपनी प्रोफाइल दिखाना चाहते है, लेकिन Twitter Account Private करने से आपकी Tweet भी प्राइवेट हो जाती है जो सिर्फ आपके Followers को ही दिखती है,

अगर आप अपने Twitter Account के Followers को बढ़ाना चाहते है तो Private account नही करना चाहिए, क्योकि इससे आपके Followers नही बढ़ते है क्योकि आपके अकाउंट की ट्वीट केवल आपके फ़ॉलोवेर्स तक ही सीमित ही जाती है, और कोई भी उन्हें Retweet भी नही कर सकता है, Twitter पर Followers बढ़ाने के लिए Retweet भी अच्छा फ़ीचर है क्योकी अगर आप ऐसी पोस्ट करते है जो लोगो को अच्छा लगता है तो कई सारे लोग आपकी Tweet को Retweet भी करते है,

यह ऑप्शन दूसरे सोशल मीडिया के Share ऑप्शन की तरह ही है, जिसका यूज़ करने पर आप किसी की पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर साझा कर सकते है, यानी कि Twitter पर Tweet को Profile पर साझा करने के लिए Retweet वाला ऑप्शन दिया जाता है इसका उपयोग करने से किसी की पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते है, Twitter Private Account करने पर आपकी Tweets को आपके Followers भी Retweet नही कर सकते है, इस तरीके से आपके अकाउंट की प्राइवेसी बढ़ जाती है।

दोस्तो Twitter Account Private कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here