किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ़ॉलोवेर्स बहुत जाएदा महत्वपूर्ण होते है, इससे प्रसिद्धि का पता चलता है, Koo App Followers कैसे बढ़ाये इसके बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे, इंटरनेट पर कई सारे सोशल नेटवर्किंग एप्प है जिनका उपयोग करके दोस्तो के साथ में ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, अपने विचारों को साझा कर सकते है, Koo App भी एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसके जरिये आप अपने विचारों को साझा कर सकते है, यह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप हिंदी भाषा मे अपने विचारों को साझा कर सकते है,
इसमे फ़ोटो, वीडियो आदि में भी पोस्ट कर सकते है, अपने दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है, नए लोगो के साथ मे कनेक्ट कर सकते है, अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी, स्टार आदि को फॉलो कर सकते है, इसी तरह के और भी कई सारे फीचर Koo App में यूज़र्स को मिल जाते है, Koo App में Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Koo App की प्रोफाइल को कम्पलीट करना होता है , यहां पर आपको Name, Date Of Birth आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, जिनको भरकर अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर सकते है।
Koo App में Followers कैसे बढ़ाये ?
Contents
अगर Koo App में कोई पोस्ट करते है और चाहते है कि आपकी पोस्ट अधिक से अधिक तक पहुँचे तो इसके लिए आपके Koo App Followers की संख्या भी अधिक होनी चाहिए तभी आपकी पोस्ट अधिक लोगो को दिखती है, आपके द्वारा साझा किया गया पोस्ट अच्छा भी हैफिर भी उसे कुछ ही लोग पसंद करते है तो इसका एक कारण Followers भी हो सकते है, क्योकि अगर आपके अकाउंट पर कम फ़ॉलोवेर्स है
तो आपकी पोस्ट की रीच भी कम ही होती है, इसलिए लगभग सभी लोग Koo App Followers कैसे बढ़ाते है इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है, यहां पर में आपको कू एप्प में फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाला हु, जिनसे अपने अकाउंट पर Followers तो बढ़ा ही सकते है इसी के साथ मे पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी बढ़ा सकते है।
Koo App Followers कैसे बढ़ाये ( 10K Followers बढ़ाने का तरिका )
Twitter की तरह Koo App भी एक Micro Blogging Social Media Platform है जिसमें लोगो को अपने विचारों को साझा करने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिल जाते है, Koo App में आप किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है, और जितने अधिक लोग आपके अकाउंट को फॉलो करते है उतने अधिक आपके Koo App Followers होते है,
जिस तरह ट्विटर एप्प में अगर आपकी ट्वीट वायरल हो जाता है तो आपके Twitter Followers भी बढ़ते है उसी तरह ही Koo App में अगर आपकी पोस्ट Trending में दिखती है तो इससे Koo App Followers बढ़ते है, लेकिन इसके लिए आपको ऐसी पोस्ट करना होता है जिसको अधिक से अधिक लोग पसंद करे, इसके साथ ही हैशटैग का उपयोग भी कर सकते है, Koo में 10K Followers बढ़ाने के लिए 5 Best Method बता रहा हु, जिनका उपयोग करके अपने अपनी पोस्ट पर व्यूज, लाइक और कमेंट बढ़ा सकते है, और अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है।
Koo App में 10K Followers कैसे बढ़ाये ?
1. Complete Your Koo Profile
कू एप्प में अकाउंट बनाने के बाद प्रोफाइल कम्पलीट करना आवश्यक होता है, क्योकि जब आपकी प्रोफाइल कम्पलीट होती है तब वो और भी अधिक अट्रेक्टिव दिखने लगती है, दूसरे सोशल मीडिया की तरह Koo App में प्रोफाइल फोटो लगा सकते है, Bio लिख सकते है इसके अलावा इसमे कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Koo App को ओपन करे, इसके बाद अपने Profile Icon पर क्लिक करे, और Edit Profile पर क्लिक करदे।
- Name – यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
- Handle – इसमे आपको अपना यूजरनाम एंटर करना होगा, ऐसा यूजरनाम एंटर करे जिसे पहले किसी ने उपयोग न किया हो।
- Profession – अपना प्रोफेशन लिख सकते है, जो भी वर्क करते है उसके बारे में बता सकते है।
- Current Location- इस ऑप्शन के द्वारा अपनी Current Location को ऐड कर सकते है, यानी कि जिस भी सिटी से है उसकी लोकेशन को ऐड कर सकते है, या इस ऑप्शन को Blank भी रहने दे सकते है।
- Location – यहां पर आप अपनी लोकेशन को जोड़ सकते है, अगर अपनी लोकेशन को नही ऐड करना चाहते है तो इस ऑप्शन में कुछ न भरे।
- Bio – यहां पर आपको अपने बारे में कुछ जानकारी लिखना है, आप क्या करते है, या आपको क्या पसंद है, यह Bio में लिख सकते है।
- Date Of Birth – अपनी जन्मतिथि को सेलेक्ट करे, ध्यान रहे की आपको अपनी सही डेट ऑफ़ बिर्थ डालनी है जो कि आपके डॉक्यूमेंट से मिलती है।
- Website – अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक यहा पर डाल सकते है, या इस ऑप्शन को खाली भी रहने दे सकते है।
- Email – यहां पर आपको अपनी Email Id एंटर करना है।
- Mobile – अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे।
11. Gender – यहां पर अपना Gender सेलेक्ट करे।
12. Marital Status – अपना Marital Status सेलेक्ट करे।
13. Social Links – अगर आपको दूसरी सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक Koo App में ऐड करना चाहते है तो यहां पर Facebook, Twitter, Linkedin, Youtube आदि का लिंक ऐड कर सकते है।
14. Qualifications – अगर आप अपनी योग्यता के बारे में बताना चाहते है, तो यहां पर अपना Certificate ऐड कर सकते है, यह ऑप्शन Opitional है जिसको भरना आवश्यक नही है।
15. Work Experience – यहां पर अपने Work Experience के बारे में बताने वाला हु।
इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद आपकी कू एप्प की प्रोफाइल सफलतापूर्वक कम्पलीट हो जाएगी।
2. Post Trending & Viral Things
अगर आपने कू एप्प में कई सारी पोस्ट करदी है फिर भी Koo App Followers नही बढ़ रहे है, तो इसका कारण ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट न करना भी हो सकता है, कई सारे लोग किसी भी टॉपिक पर पोस्ट करते रहते है, लेकिन अगर आप अपने Koo App Followers को बढ़ाना चाहते है तो आपको सिर्फ Trending & Viral Things से संबंधित पोस्ट ही करना चाहिए, इससे जाएदा से जाएदा लोग आपकी पोस्ट को पसंद करते है, और आपकी पोस्ट भी जाएदा लोगो को दिखता है, आप News, Cricket आदि किसी भी केटेगरी से संबंधित कोई भी पोस्ट कर सकते है लेकिन ध्यान रखे कि आप जिस बारे में पोस्ट कर रहे है उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए।
3. Koo Trending Hashtag
Koo App में यूज़र्स को हैशटैग वाला अलग से ऑप्शन दिखता है, जहां पर आपको Trending Hashtag देखने को मिल जाते है, अगर आप इन हैशटैग का उपयोग अपनी पोस्ट में करते है तो इससे आपके पोस्ट पर जाएदा व्यूअर आते है, यह Koo App Followers बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है क्योकि Trending Hashtag का यूज़ करके post Reach को बढ़ाया जा सकता है क्योकी आप जिन हैशटैग का उपयोग अपनी पोस्ट में करते है उन हैशटैग से सम्बंधित कोई पर्सन पोस्ट देखता है तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखता है और अगर आपके द्वारा साझा की पोस्ट लोगो को अच्छी लगती है तो आपको फॉलो भी करते है।
- अपने मोबाइल में Koo App को ओपन करे इसके बाद आपको यहां पर 2nd Number पर Hashtag वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- उसके बाद कई सारे Trending Hashtag दिखने लगेंगे, जिस भी हैशटैग को अपनी पोस्ट में उपयोग करना चाहते है उसके आगे + वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इससे आपका हैशटैग पोस्ट में जुड़ जाएगा, इसके अलावा आप Koo App में पोस्ट करते टाइम # सिंबल के बाद भी हैशटैग लिख सकते है।
अगर आपके Facebook, Twitter, Instagram पर अच्छे फ़ॉलोवेर्स है तो आप अपनी Koo App Profile को इन सोशल मीडिया साइट पर साझा करके भी अपने फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, और अपने दोस्तों से भी Koo App में फॉलो करने के लिए कह सकते है, यह एक Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन इस मेथड से Koo App Followers बढ़ाने के लिए भी आपके दूसरे सोशल मीडिया साइट Facebook, Twitter पर Followers होना आवश्यक है तभी इस मेथड का उपयोग कर सकते है,।
- Koo App को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर Share icon पर क्लिक करे।
- उसके बाद Facebook, Twitter आदि ऑप्शन दिखेगे, जिस भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल को साझा करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
5. Create A Poll
Koo App Followers बढ़ाने के लिए Poll ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, जिसमें आप अपना सवाल लिखकर उसके जवाब के लिए ऑप्शन दे सकते है, वैसे तो फेसबुक, ट्विटर पर भी Poll वाला ऑप्शन मिल जाता है लेकिन उसका उपयोग जायदातर लोग नही करते है, लेकिन Koo App में बहुत सारे लोग Poll ऑप्शन का उपयोग करते है, अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो उसके जवाब में 2 या 4 ऑप्शन को ऐड करना चाहते है तो Poll ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, इससे आप अपने सवाल के जवाब के लिए कई सारे ऑप्शन ऐड कर सकते है और लोग उनमेसे किसी भी जवाब को सेलेक्ट कर सकते है जोउनको अच्छा लगता है।
- अपने मोबाइल में Koo App को ओपन करे, इसके बाद + आइकॉन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको पोस्ट एडिटर दिखने लगेगा, यहां पर नीचे की तरफ Gallery, Video आदि आइकॉन दिखेगे इनमेसे आपको Poll वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद What’s on Your Mind में अपना सवाल लिख सकते है, और Option 1 और option 2 में उसका जवाब लिख सकते है, अगर सवाल के जवाब के लिए और ऑप्शन को जोड़ना चाहते है तो Add Option के द्वारा जोड़ सकते है, Poll Length में पोल का Duration सिलेक्ट कर सकते है यानी कितने टाइम तक पोल दिखाना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद यह ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा, इन सभी ऑप्शन का यूज़ करने के बाद Post पर क्लिक करे।
निष्कर्ष –
Koo App Followers कैसे बढ़ाये, इन 5 तरीकों का उपयोग करके अपने अकाउंट पर अधिक फ़ॉलोवेर्स प्राप्त कर सकते है, इसी के साथ ही आपको रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना चाहिए, फ़ोटो और वीडियो को पोस्ट में उपयोग करना चाहिए, इससे आपका पोस्ट और भी जाएदा अच्छा दिखने लगता है और लोग भी उसको पसंद करते है।
दोस्तो Koo App Followers कैसे बढ़ाये इसके बारे।में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।