किसी को Instagram पर Tag कैसे करे ( इंस्टाग्राम पोस्ट में दोस्तो को कैसे जोड़े )

0
instagram par tag kaise kare in hindi

सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है, Facebook Twitter और Instagram आदि social Media Platform जा उपयोग लगभग सभी लोग करते है, क्योकि इनमे यूज़र्स को कई सारे फीचर मिल जाते है इस आर्टिकल में आपको Instagram पर Tag कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु, जब आप सोशल मीडिया साइट पर कोई पोस्ट करते है तो आपको Tag वाला ऑप्शन भी दिखता है लेकिन कई सारे लोगो को इस फीचर के बारे में जानकारी नही होती है,

इंस्टाग्राम पर Photo और Video को साझा कर सकते है इसमे हैशटैग का उपयोग भी कर सकते है, और Hashtag को Follow भी कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल जाता है और जायदातर लोग Hashtag का उपयोग करते है, यानी कि एक ही टॉपिक पर पोस्ट देखना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते है।

Instagram पर Tag करने से क्या होता है ?

Contents

इंस्टाग्राम पर जब भी फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करते है तो आपको Tag People वाला ऑप्शन भी दिखता है इस ऑप्शन का उपयोग करके अपने दोस्तों को अपनी पोस्ट में जोड़ सकते है, इससे फायदा यह होता है कि आपकी पोस्ट आपके फ़ॉलोवेर्स को दिखती है साथ मे आपके Friend के Followers को भी पोस्ट दिखती है जिसे आपने Tag किया है, इस तरीके से Instagram Post पर जाएदा लाइक और कमेंट आने के अवसर होते है, और अगर किसी को आपके द्वारा साझा की गई पोस्ट बहुत अच्छी लगती है तो वो पर्सन आपको फॉलो भी कर सकता है, तो इस तरह से अगर आप अपने Instagram Account के Followers बढ़ाना चाहते है तो टैग ऑप्शन के द्वारा ऐसा कर सकते है, लेकिन कई सारे लोगो को इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते है इसके बारे में जानकारी नही होती है।

Instagram पर Tag कैसे करे ? ( इंस्टाग्राम पोस्ट में दोस्तो को जोड़े )

फेसबुक की तरह Instagram पर Tag वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप अपने दोस्तों को किसी को भी अपनी पोस्ट में tag / Mention कर सकते है, आप अपनी Instagram Stories में भी किसी को Mention कर सकते है, ऐसा आवश्यक नही है कि जो लोग आपको फॉलो कर रहे है सिर्फ उन्ही लोगो को आप अपनी स्टोरी मेंशन कर सकते है बल्कि जो यूज़र्स आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो नही करते है उन्ही भी अपनी पोस्ट में Mention कर सकते है, और कोई भी आपकी अपनी पोस्ट में टैग कर सकता है।

किसी को Instagram पर Tag कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Instagram अप्प को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, जहा पर अपने सभी फ़ॉलोवेर्स और फॉलोइंग को देख सकते है।
 instagram par post kaise karte hai
  • यहाँ पर आपको राइट साइड में Plus वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे post वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
select photo to instagram post
  • उसके बाद अपनी मोबाइल गैलरी से किसी भी फ़ोटो या वीडियो को सेलेक्ट करे जिसे Instagram पर पोस्ट करना चाहते है और उसमे अपने दोस्तों को टैग करना चाहते है, आपको Filter सेकेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, और photo Edit भी कर सकते है, Right Arrow पर क्लिक करे।
tap on tag people option
  • इसके बाद आपको Tag People वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लीक करे।
add tag in instagram
  • उसके बाद Add Tag पर क्लिक करे, अभी आप अपने जिस भी फ्रेंड को अपनी पोस्ट में टैग करना चाहते है उसका यूजरनाम सर्च बॉक्स में लिखे।
instagram par tag kaise kare
  • उसके बाद आपको अपने फ्रेंड की प्रोफाइल आइकॉन दिखने लगेगी उसपर क्लिक करदे।
instagram par tag karne ka tarika
  • इस तरह आपने अपने फ्रेंड को पोस्ट में टैग कर दिया है अगर आपको और भी दोस्तो को अपनी पोस्ट में जोड़ना है तो दुबारा Add Tag वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Search For A User में अपने फ्रेंड का नाम लिखे उसके बाद अपने दोस्त की प्रोफाइल दिखने लगेगी, उसपर क्लिक करदे।
how to tag someone on instagram in hindi
  • जब आप अपने सभी फ्रेंड को टैग करले उसके बाद आपको Right मार्क पर क्लिक कर देना है और फिर दुबारा राइट मार्क पर क्लिक करदे। इसके बाद आपकी पोस्ट सफलतापूर्वक पब्लिश हो जाएगी, और उसमे आपके टैग फ्रेंड भी दिखेगे।

Instagram Stories में Mention कैसे करे ?

  • इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी किसी को भी मेंशन कर सकते है, यह आवश्यक नही है कि आप जिस पर्सन को अपनी स्टोरी में Mention कर रहे है वह आपको Follow करता हो, इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • इंस्टग्राम अप्प को ओपन करने के बाद यहां पर Your Story पर क्लिक करे और अपनी जिस भी फ़ोटो या वीडियो को स्टोरी में शेयर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • अपनी फोटो को सेलेक्ट करने के बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Sticker वाले आइकॉन पर क्लिक करे, और फिर यहां पर Mention वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • अभी अपने जिस भी Instagram Friend को अपनी पोस्ट में Tag / Mention लड़ना चाहते है उसका नाम लिखे , उसके बाद आपको अपने फ्रेंड का प्रोफाइल आइकॉन दिखने लगेगा उसपर क्लिक करे।
  • अभी आपका आपकी पोस्ट में मेंशन हो जाएगा, इसके बाद Send पर क्लिक कर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को साझा कर सकते है।

निष्कर्ष –

Instagram post में tag कैसे करते है इसके बारे में जान ही गए होंगे, Social Media Platform पर यूज़र्स को टैग वाला ऑप्शन इसलिए दिया जाता हौ क्योकि इससे वह अपने दोस्तों को अपनी पोस्ट में जोड़ सकते है और आपके दोस्तों को भी अच्छा लगता है अगर आप उन्हें अपनी Post में Tag करते है लेकिन कई सारे लोग अपनी प्रत्येक पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग करते है और इसी तरह अपनी सभी स्टोरी में भी लोगो को मेंशन करते है, जो कि जायदातर लोगो को अच्छा नही लगता है, जैसा कि मैंने बताया कि आप अपनी Post में किसी भी पर्सन को Mention कर सकते है इसके लिये वह पर्सन आपका इंस्टाग्राम फ्रेंड या फ़ॉलोवेर्स हो, यह आवश्कत नही है।

दोस्तो Instagram पर Tag कैसे करे इसके बारे के सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here