Public App क्या है ? पब्लिक एप्प में Local News Video कैसे बनाये

0
public app kya hai or kaise use kare

मोबाइल से न्यूज़ पढ़ना कई लोग पसंद करते है और इंटरनेट पर भी बहुत से News Apps उप्लब्ध है, और Public App एक लोकल वीडियो न्यूज़ अप्प है जिससे कि आप अपनी सिटी के हाल चाल के बारे में पता कर सकते है, अपने आसपास की खबरों के बारे में जान सकते है, वैसे तो समाचार में सभी प्रकार की ख़बर देखने को मिल जाती है,
लेकिन अगर आपको सामाचार में अपने शहर की किसी घटना की खबर नही नही मिल रही है तो इस एप्प में आपको वो न्यूज़ मिल जाएगा, इसकी खास बात यही है कि इसमे खबर टेक्स्ट फॉरमेट में न होकर वीडियो फॉरमेट में होती है, जिससे कि उसे आसानी से सुन सकते सकते है।

Public App क्या है ? Indian local News Video App in Hindi

Contents

Public एक Local News Video App है, पब्लिक अप्प से लोग अपने आसपास के शहरों और गांवों की खबरों को वीडियो में देख सकते है, कई सारे news Channel पर जिस तरह से खबर दिखाई जाती है उसी तरह ही पब्लिक ने भी देख सकते है, फर्क सिर्फ इतना है कि इसमे आप शार्ट वीडियो में खबर देखने को मिलती है, इसमें आपको अपनी सिटी की किसी घटना पर अपना ओपिनियन शेयर करने के लिये ऑप्शन भी मिल जाता है, इसके अलावा आपको अपने शहर की कोई खबर पता है जिसे आप लोगो के साथ मे शेयर करना चाहते है तो इसके लिए भी Public App में ऑप्शन मिल जाता है,

इस एप्प में अपनी जगह की कोई भी छोटी से छोटी न्यूज़ का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, जब आपके शहर में कोई घटना घटित होती है तो उसकी खबर की इस एप्प में कुछ ही सेकंड में वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते है, इससे आपके फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है और जब आप अपने शहर या गली मोहल्ले आदि की न्यूज़ को शेयर करते है तो इसमे लोग आपको फॉलो भी करते है और पब्लिक अप्प आपकी प्रोफाइल भी दिखाता है, और इसमे आपको एक verified Badge भी मिलता है, Short Video Platform में जिस तरह यूज़र्स वीडियो बनाते है

उसी तरह अपने मोबाइल का यूज़ करके ही Public App में वीडियो बना सकते है और उसे दोस्तो के साथ के सोशल मीडिया पर साझा भी कर सकते है, इसमे सोशल मीडिया की तरह वीडियो के नीचे लाइक, कमेंट, शेयर आदि ऑप्शन भी मिल जाते है जिससे किसी को आपके द्वारा शेयर किया गया पोस्ट अच्छा लगता है तो लोग उसे लाइक भी कर सकते है, और कमेंट करके उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है।

Public App को डाउनलोड कैसे करे ?

एंड्रॉइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से पब्लिक अप्प को डाउनलोड कर सकते है, इस अप्प को 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करे, फिर यहाँ पर आपको कई सारे एप्प्स दिखेगे।

  • यहां पर सर्च में public App लिखकर सर्च करे, फिर ये अप्प दिखने लगेगा, और इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, इस एप्प को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।

Public App में Account ID कैसे बनाये

पब्लिक अप्प में अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते है, इसमे आपको अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यक्ता नही होती है, अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट को ही अप्प से कनेक्ट कर सकते है।

  • पब्लिक अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
tap on sign in with facebook
  • यहां पर आपको Sign In With Facebook और Sign In With Google ये 2 ऑप्शन दिखेगे, अपने जिस भी अकॉउंट से इस एप्प में Sign In करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, अपने फेसबुक अकाउंट से पब्लिक अप्प में लॉगिन करने के लिए Sign In With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
select location permission
  • उसके बाद Public App आपसे लोकेशन की परमिशन लेगा, यहां पर Give Permission और Select Location Manually ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे 1st ऑप्शन को चुनने पर आपके डिवाइस की लोकेशन ऑन ही जायेगा, और 2nd ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सिटी को manually सेलेक्ट कर सकते है।
select location
  • Select Location Manually वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्टेट सेलेक्ट करने के किये कहा जायेगा, जिस भी स्टेट मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि से है उसे सेलेक्ट कर सकते है, स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर सिटी सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, अपने शहर को सेलेक्ट कर सकते है।

अभी आपका सफलतापूर्वक पब्लिक अकाउंट बन जायेगा, अपनी प्रोफाइल में बदलाब कर सकते है, प्रोफाइल पिक्चर, यूजरनाम भी बदल सकते है और Bio वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, जिसमे अपने बारे में लिख सकते है।

Public App कैसे यूज़ करे ?

पब्लिक अकाउंट बनाने के बाद कई सारे ऑप्शन मिल जाते है होम, सर्च, नोटिफिकेशन, प्रोफाइल आदि मिल जाते, अगर आप केवल न्यूज़ देखने के लिए इस एप्प को यूज़ करना चाहते है तो यहां ओर होमपेज पर आपको अपने शहर से रिलेटेड खबरों के वीडियो देखने को मिल जाते है और उन्हें लाइक और कमेंट भी कर सकते है, इसी के साथ के क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है, और स्क्रॉल करके नई खबर देख सकते है, यानी इस एप्प का इंटरफ़ेस थोड़ा बहुत शार्ट वीडियो अप्प की तरह ही है अगर आपने शार्ट वीडियो अप्प को यूज़ किया है तो पब्लिक अप्प को आसानी से यूज़ कर सकते है।

public app ko kaise use kare

Home – Public App की सभी खबरें यहां से देख सकते है, और नई खबर देखने के लिए नीचे की तरफ स्लाइड करे और उसी पुरानी खबर जो आपने देख ली है उसे दुबारा देखने के लिए ऊपर की तरफ स्लाइड करे, यहां पर आपको अपने शहर की नई खबर देखने को मिल जाती है, और उसे लाइक और कमेंट करने के साथ मे शेयर भी कर सकते है, जिस भी न्यूज़ क्रिएटर ने न्यूज़ को साझा किया है उसे फॉलो करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाती है, इसी के साथ आप उसकी प्रोफाइल पर विजिट कर सकते है, जिसमे उसके द्वारा पोस्ट किये गए सभी वीडियो को देख सकते है और फ़ॉलोवेर्स, और फॉलोइंग भी देख सकते है।

Search – सर्च वाले ऑप्शन में पॉपुलर हैशटैग, पॉपुलर यूजर, ट्रेंडिंग वीडियो आदि ऑप्शन में मिल जाते है, यहां से आप अपने फ्रेंड जो Public App को यूज़ करता है उसे फाइंड कर सकते है, इसमे जो हैशटैग लोकप्रिय है उनसे रिलेटेड वीडियो देख सकते है, इस अप्प में कौनसे लोकप्रिय वीडियो को देखने के लिए trending वाला ऑप्शन मिल जाता है।

Notification – जब कोई आपको फॉलो करता है, या आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लाइक और कमेंट करता है तो यहां पर उसका नोटिफिकेशन दिखता है, इसी के साथ अगर आपने जिन लोगो को फॉलो किया है वो कोई न्यूज़ वीडियो शेयर करते है तो उसकी नोटिफिकेशन इस ऑप्शन में देख सकते है।

Profile – Public App में प्रोफाइल फोटो बदलना चाहते है, या BIO लिखना चाहते है, तो इसके लिए आपको Profile icon पर क्लिक करना होता है, यहां पर आपको अपना Name, BIO, Profile Picture आदि के साथ मे फॉलोवर, फॉलोइंग और अपने द्वारा अपलोड किए गए वीडियोआदि देख सकते है, यहां पर कई सारे ऑप्शन है जिससे आप अपने द्वारा लाइक किये वीडियो को, और आपको किसने टैग किया है ये भी देख सकते है,

यहां पर आपको ‘प्रोफाइल में बदलाव करे’ इस नाम से ऑप्शन दिख जाता है जिसपर क्लिक करके आप अपनी पब्लिक प्रोफाइल पिक्चर को बदल सकते है, यूजरनाम को चेंज कर सकते है, और BIO जोड़ सकते है, Bio में आप अपने बारे में कुछ भी लिख सकते है।

Public App में वीडियो कैसे बनाये ? अपलोड करे

  • अपने शहर की किसी खबर को पब्लिक अप्प पर शेयर करने के लिए 2 ऑप्शन मिल जाते है, वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते है और गैलरी से वीडियो को सेलेक्ट कर सकते है।
public app video kaise upload kare
  • पब्लिक अप्प को ओपन करने के बाद यहां पर सेंटर में ‘प्लस’ वाला ऑप्शन दिखता है, इसपर क्लिक करने के बाद अप्प आपसे कैमेरा, ऑडियो, मीडिआ की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक कर परमिशन दे सकते है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, अगर मोबाइल गैलरी से किसी वीडियो को साझा करना चाहते है तो यहां पर गलर्ट वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ़ोन गैलरी से Video सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है।

पब्लिक अप्प में दोस्तो को मैसेज कैसे भेजे ( चैट करे )

  • इस अप्प में यूजर को डायरेक्ट मैसेज सेंड करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप अपने फ्रेंड या किसी पर्सन को मैसेज सेंड कर सकते है।
  • अपनी Public App की प्रोफाइल में जाने के बाद यहाँ पर आपको Direct Message सेंड करने के लिए आइकॉन दिखेगा,
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपको सर्च में अपने फ्रेंड या जिस भी पर्सन को मैसेज भेजने चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करना है, और फिर आपको उसका प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके उसे संदेश भेज सकते है।

Public App के फायदे –

  • पब्लिक एक भारतीय लोकल न्यूज़ शेयरिंग अप्प है जिसमे लोकेशन के आधार पर खबर दिखाई जाती है।
  • इसमे आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिल जाता है, हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम आदि भारतीय भाषाए भी इस एप्प में मिल जाती है।
  • अपनी भाषा मे खबर को देख सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है।
  • यहां पर आपको अपने शहर की ब्रेकिंग न्यूज़ की खबर तुरंत मिल जाती है।
  • इसके अलावा सभी खबर शॉट वीडियो में होती है।

निष्कर्ष –

Public App Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai, ये लोकल न्यूज़ शेयर करने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत ही जाएदा सिंपल है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है, अगर आपने शार्ट वीडियो अप्प को यूज़ किया है तो पब्लिक अप्प को। ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमे जायदातर ऑप्शन शार्ट वीडियो अप्प की तरह ही मिल जाते है, इसमे आप follwers भी बढ़ा सकते है अगर आप अपने शहर की जाएदा से जाएदा खबरे पब्लिक पर शेयर करते है तो इससे अधिकतर लोग आपको फॉलो करते है और फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए अकाउंट वेरिफिकेशन भी अच्छा तरीका है, जब आपका इस एप्प में अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो आपको एक Verified Badge मिल जाता है।

दोस्तो Public App Kya Hai in Hindi सीख ही गए होंगे, इसे सोशल मीडिया साइट पर अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here