Snapchat Id कैसे बनाए ? नया स्नैपचैट अकॉउंट बनाने का तरीका हिंदी में

0
snapchat id kaise banaye tarika hindi me

Snapchat Id Kaise Banaye, इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है और बहुत से लोग इन साइट्स पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करते है अगर आप सोशल मीडिया यूज़र्स है तो स्नैपचैट के बारे में जानते ही होंगे, वैसे तो ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही है जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है उनके साथ में चैट कर सकते है और भी कई सारे फीचर है जो कि snapchat app में यूज़र्स को मिल जाते है लेकिन स्नैपचैट का यूज़ जायदातर लोग पिक्चर क्लिक करने के लिए करते है

क्योकि इसमें बहुत सारे इफेक्ट्स मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते है अगर आपके मोबाइल का कैमरा जाएदा अच्छा नही भी है तो भी उसमें स्नैपचैट से पिक्चर कैप्चर करते है तो स्नैपशॉट आपके मोबाइल के कैमेरा से कैप्चर पिक्चर की तुलना में और जाएदा अच्छे आते है, इस एप्प में आप अपने दोस्तो के साथ में चैट कर सकते है

और उन्हें वीडियो कॉल भी कर सकते है इस एप्प की खास बात ये है कि आप इससे वीडियो कॉल करते समय इफेक्ट्स का यूज़ कर सकते है और आपको बहुत सारे इफेक्ट्स इस एप्प मे मिल जाते है जिनमेसे जो भी इफेक्ट्स अच्छा लगता है उसका यूज़ करके अपने फ्रेंड के साथ मे वीडियो कॉल कर सकते है।

Snapchat App Kya Hai Or Isme Register Kaise Kare ?

Contents

स्नैपचैट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका यूज़ करके यूज़र्स अपने फ्रेंड्स औए फैमिली के साथ मे फ़ास्ट और सरल तरीके से मोमेंट को शेयर कर सकते है, स्नैपचैट को ओपन करने के बाद ही इसमे कैमेरा ओपन हो जाता है जिससे कुछ ही सेकंड में पिक्चर कैप्चर करके अपने फ्रेंड को भेज सकते है, इस अप्प में यूजर्स को कई तरह के फ़िल्टर मिल जाते है लेफ्ट से राइट में स्वाइप करके उन फ़िल्टर को यूज़ कर सकते है और सेंटर में कैमेरा आइकॉन मिलता है उसको होल्ड करने पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है

Snapchat ID में फ़िल्टर ऐड करने के साथ मे गेम भी खेल सकते है यहां पर कुछ गेम्स मिलते है जिन्हें आप अपने फेस के साथ मे प्ले कर सकते है और अपने फ्रेंड के साथ मे भी गेम खेल सकते है, इस एप्प में 3d Bitmoji बनाने का ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना 3d Bitmoji बना सकते है और उसे डांस भी करा सकते है इसके अलावा इससे स्टोरीज भी क्रिएट कर सकते है, इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप्प की तरह ही snapchat App में भी यूज़र्स को स्टोरीज शेयर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है

जिसमे आप फ़ोटो या वीडियो में रिकॉर्ड करके भी अपनी स्टोरीज शेयर कर सकते है ये स्टोरीज 24 होर्स के लिए रहती है और उसके बाद ये ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है, इसके अलावा इसमें आप अपने फ्रेंड्स की स्टोरीज को भी चेक कर सकते है और उनपर रिप्लाई भी कर सकते है, Snapchat ID की खास बात ये है कि इसमें आप अपने फ्रेंड के साथ के जो चैट करते है वो उसके सीन करने के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है और आपकी चैट भी सीन करने के बाद में डिलीट ऑटोमेटिकली हो जाती है

ये एक अच्छा फीचर है लेकिन अगर आपको ये फीचर अच्छा नही लगता है तो सेटिंग में जाकर इसे चेंज भी कर सकते है। और इसमें आपको Snapmap वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड की लोकेशन देख सकते है

अगर वो आपको अपनी लोकेशन सेंड करता है और इसमें आप अपने फ्रेंड के साथ मे अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते है, इस एप्प में यूज़र्स को फ्रेंडशिप प्रोफाइल वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपका फ्रेंड और आप कितने दिनो से एक दूसरे के दोस्त है और भी कई सारे फीचर है जो कि इसमे यूज़र्स को मिल जाते है।

Snapchat Par Account Kaise Banaye ?

स्नैपचैट अप्प को यूज़ करने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है बिना इस अप्प में रजिस्टर किये इसे यूज़ नही किया जा सकता और जैसा कि आप जानते ही होंगे की सभी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप्प आदि का यूज़ करने के लिए उनमे अकॉउंट बनाना होता है उसी तरह इसमे भी अकाउंट बनाना होता है लेकिन दूसरी सोशल मीडिया साइट की तरह ही उतना ही आसान स्नैपचैट आईडी बनाना है,
इसमे भी अपने ईमेल और नंबर का यूज़ करके रजिस्टर कर सकते है

बहुत से लोग जो सोशल मीडिया पर नए होते है वो इंटरनेट पर Snapchat Id Kaise Banai Jati Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है ये जाएदा मुश्किल नही है और कोई भी आसानी से अपना स्नैपचैट अकाउंट बना सकता है इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को वेरीफाई करना होता है उसके बाद आपका अकाउंट सफलपूर्वक क्रिएट हो जाता है।

Snapchat Par Id Kaise Banaye ?

स्नैपचैट आईडी बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आसानी से इस एप्प में अपना अकाउंट ओपन किया जा सकता है लेकिन आप इसमें दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़ करके रजिस्टर नही कर सकते है यानी कि जैसे इंस्टाग्राम में आपको फेसबुक से लॉगिन करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है

ऐसा कोई भी ऑप्शन snapchat id बनाते समय नही मिलता है लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि ईमेल और फोन नंबर का यूज़ करके इसमे रजिस्टर कर सकते है और कोई भी आसानी से इसमे अपना अकॉउंट बना सकता है और यहाँ पर में आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताने वाला हु।

Snapchat Id Kaise Banaye Step By Step Jane

1. Download Snapchat App

स्नैपचैट पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके अप्प को डाउनलोड करना होगा एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और iphone यूज़र्स इसे apple store से डाउनलोड कर सकते है ये अप्प एंड्राइड और आईफोन दोनो ही यूज़र्स के लिये उपलब्ध है स्नैपचैट को अभी तक 1 बिलियन से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इस एप्प का 61 mb का है जिसे आप अपने किसी भी डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

2. Sign Up Option

tap on sign up option
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर Login और SignUp वाले 2 ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।

3.Get Started

tap on continue
  • इसके बाद आपको गेत started वाला ऑप्शन शो करेगा और उसके नीचे continue वाला ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करदे।
tap on allow option

4. Enable App Permission

  • इसके बाद ये अप्प आपसे Contact, Calls, Media आदि की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।

5. Fill What’s Your Name Option

enter your first and last name
  • फर्स्ट नाम और लास्ट नाम वाले 2 ऑप्शन शो करेगे यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम डालना है first name में अपना डाले और Last Name में अपना उपनाम ( Surname ) डाले और Sign Up & Accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

6. Fill When’s Your Birthday

Select your birthday
  • इस ऑप्शन में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना है, पहले अपने जन्म का मंथ सेलेक्ट करे उसके उसके बाद डेट सेलेक्ट करे और उसके बाद साल सेलेक्ट करे, अपनी डेट ऑफ बर्थ को सही से सेलेक्ट करने के बाद में continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।

7. Your Username

change username in snapchat
  • इसके बाद snapchat Id में आपको एक यूजरनाम प्रदान किया जाएगा, ये यूजरनाम आपके नाम के साथ मे कुछ वर्ड जैसा होगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में चेक कर सकते है अगर आपको ये यूजरनाम अच्छा नही लगता है तो इसे बदल भी सकते है इसके लिए change my username वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

उसके बाद यहाँ पर यूजरनाम वाले बॉक्स में आप अपनी पसंद का यूजरनाम डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे कि यहाँ पर आप जो यूजरनाम एंटर करेगे वो पहले से रजिस्टर्ड नही होना चाहिए यनि की उसे क्योकि उसे किसी ने यूज़ किया होगा तो वो available शो नही करेगा, यूजरनाम एंटर करने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

8. Create Password

tap on set a password option and continue
  • इसके बाद आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा ऐसा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे लेकिन दुसरो के लिए मुश्किल हो, यहाँ पर जो पासवर्ड एंटर कर रहे है उसे कही पर लिख भी सकते है क्योंकि जब भी आप इस अप्प में लॉगिन करेगे तो आपसे यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, ध्यान रहे कि पासवर्ड कम से कम 8 characters का होना चाहिए और इसमे आप वर्ड, नंबर और सिंबल का भी यूज़ कर सकते है।

9. Enter Your Mobile Number

enter your mobile number and continue
  • इसके बाद यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर यहाँ पर एंटर करे, अपना वही नंबर एंटर करे जो चालू ही क्योकि उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

10. Verify Your Number

enter confirmation code
  • इसके बाद Enter Confirmation Code वाला ऑप्शन शो होगा, आपने जो नंबर एंटर किया है उसपर स्नैपचैट की तरफ से एक कोड आएगा उस कोड को यहाँ पर डाले और Verify पर क्लिक करदे।।

11. Find Your Friend

tap on continue
  • इसके बाद आपको फाइंड योर फ्रेंड वाला ऑप्शन शो होगा, आपके जितने भी फ्रेंड होंगे उनमेसे जो भी Snapchat ID को यूज़ करते है उन्हें फाइंड करना चाहते है टी continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद आपको उन सभी फ्रेंड की लिस्ट शो करेगी जिनका Snapchat Id है और उनको ऐड करने के लिए ऑप्शन भी शो होगा और अगर आप इस ऑप्शन को skip करना चाहते है तो skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

12. Add Friend

snapchat id kaise banai jati hai
  • स्किप वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर बाद यहाँ पर आपको अपने कांटेक्ट से कुछ फ्रेंड के नाम शो करेगे और Send 5 friend Request To Get started वाला ऑप्शन शो होगा यहाँ से आप अपने फ्रेंड के आगे add वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने 5 फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेज सकते है और इस ऑप्शन को भी स्किप करना चाहते है तो skipवाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद ये आपसे एक बार और को कन्फर्म करने के लिए कहेगा की आप इस ऑप्शन को सच मे स्किप करना चाहते है yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Now Your Snapchat Id Created

snapchat id kaise banaye
  • इसके बाद आपको Turn on वाला ऑप्शन शो करेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके कैमेरा और फोटोज की परमिशन देदे।। इसके बाद इसमे आपके मोबाइल का कैमेरा ओपन हो जाएगा, और कोई भी बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे जिनका यूज़ कर सकते है।

इस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके स्नैपचैट आईडी बना सकते है ये एक बहुत ही आसान तरीका है जिसकी हेल्प से कोई भी आसानी से इस अप्प में अपना अकॉउंट क्रिएट कर सकता है।

Snapchat Id Use Kaise Use ? ( Capture Pic With Filter )

स्नैपचैट आईडी बनाने के बाद इसे यूज़ करना बहुत सिंपल है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले स्नैपचैट अप्प को ओपन करे फिर इसमे कैमेरा ओपन हो जाएगा, और यहाँ पर लेफ्ट साइड में फोटोज और राइट में इमोजी वाला ऑप्शन शो करेगा इस इमोजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे क्योकि यही वाला ऑप्शन फ़िल्टर वाला ऑप्शन है।
snapchat app kaise kaam karta hai
  • फिर इसके बाद आपको कई सारे फ़िल्टर शो करने लगेंगे और लेफ्ट और राइट में स्वाइप करके आप दूसरे फ़िल्टर को सेलेक्ट कर सकते है।
snapchat app kaise use kare
  • यहाँ पर आपको create, scan और Explore आदि ऑप्शन भी शो करेगे इन ऑप्शन का यूज़ करके आप नए नए फ़िल्टर को जोड़ सकते है, create वाले ऑप्शन बहुत से नए फ़िल्टर मिल जाते है जिन्हें यूज़ कर सकते है।
tap on camera icon
  • जब आप फ़िल्टर सेलेक्ट कर ले तो अपनी पिक्चर को कैप्चर करने के लिए सेंटर वाले ऑप्शन ओर क्लिक करदे।

इसके बाद सफ़लतापूर्वक आपका स्नैपशॉट कैप्चर हो जाएगा जिसे आप अपने फ्रेंड के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर सकते है और इसे अपनी स्टोरी में भी पोस्ट कर सकते है।

Conclusion –

Snapchat Id Banane Ka Tarika इस पोस्ट में बताया है वैसे तो इस अप्प में आप पिक्चर कैप्चर करने के साथ मे अपने फ्रेंड के साथ मे चैट भी कर सकते है और नए फ्रेंड भी बना सकते है और अपनी स्टोरीज भी शेयर कर सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिसे इंटरनेट केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।

दोस्तो Snapchat ID Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे भी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट और सोशल मीडिया से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here