Banned Chinese Apps ki list, 59 Chinese Apps Banned By India,अगर आप भी मोबाइल यूज़र्स है तो टिकटोक, युसी ब्राउज़र, शेयर इट, हेलो जैसे अप्प बारे के जानते ही होंगे लेकिंन क्या आपको पता है कि ये सभी चीनी अप्प है जिनपर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, कुछ लोगो के फ़ोन में अभी भी like, news dog, Helo, cam scanner जैसे अप्प्स इनस्टॉल होंगे लेकिन ये सभी अप्प को इंडिया में बैन किया जा चुका है,
अगर आप अभी भी अपने फ़ोन में इन प्रतिबंधित अप्प को यूज़ कर रहे है तो कुछ दिन तक ही इन अप्प्स का उपयोग कर पाएंगे और फिर उनमें अपडेट आना बंद हो जाएगा और इन प्रतिबंधित अप्प के सर्वर को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा, 59 चीनी अप्पके सबसे जायेदा लोकप्रिय अप्प जिसका नाम tiktok है इसके यूजर की संख्या करोड़ों में थी,
हर किसी के मोबाइल में टिकटोक अप्प मिल जाता था और कुछ लोगो ले लिए ये अप्प मनोरंजन का साधन तो कुछ लोगों के लिए पैसे कमाने का जरिया भी था टिकटोक से बहुत से टिकटोकर्स जिनके फैन फॉलोइंग लाखो में थी कमाई भी करते थे ये बात सही भी है
कि इंटरनेट पर फेमस होकर पैसे कमाए जा सकते है लेकिन क्या कोई भी बिना मेहनत के कुछ सेकंड के वीडियो बनाकर पैसे कमा सकता है या फेमस हो सकता है और उसके वीडियो के कुछ ख़ास भी न हो तो हा ये टिकटोक में संभव था टिकटोक पर आप कैसे भी वीडियो बनाओ कोई अफवाह से संबंधित भी वीडियो पोस्ट करदो और अगर वो वायरल हो गया तो आप फेमस हो सकते हो,
और इस एप्प में सिर्फ फेमस लोगो के ही वीडियो को लोग जाएदा पसंद करते थे। ऐसा नही है कि टैलेंटेड लोगो के वीडियो को लोग पसंद नही करते थे उनके वीडियो पर भी लाइक आते थे लेकिन वो बहुत कम होते थे और टिकटोक पर ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते थे
जिनमें अपवाह होती थी और उसे लोग सच समझकर साझा करते थे टिकटोक पर आपको वो ही वीडियो देखने को मिलते थे जो आपकी रुचि के हो इसलिए सभी लोग इस एप्प को पसंद करते थे लेकिन क्या आप जानते ही है कि टिकटोक को आपकी रुचि के विषय मे कैसे पता
या ये आपको उन्ही से रेलटेड वीडियो क्यो दिखाता जो चीजे आपको पसंद हो तो बताना चाहूंगा की सोशल मीडिया पर आपको बहुत से ऐसे पोस्ट्स दिख जायेगे जिनमे लोगो ने बताया है कि टिकटोक हमारी ऑनलाइन गतिविधियों पर भी नज़र रखता था यानी कि आप दूसरी अप्पके क्या चला रहे है या कोनसा गेम खेल रहे है ये भी टिकटोक को मालूम रहता था
और वी उसी से संबंधित वीडियो आपको दिखाता था।। भारत सरकार ने टिकटोक सहित 59 चीनी अप्प्स जिनमे uc browser, share it,helo, news dog, hago, cam scanner, beauty plus, bigo live, like आदि सभी अप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है यानी की इंडिया में ये सभी 59 chinese Apps Banned हो चुके है। और इन मेसे कुछ अप्प्स जैसे tiktok, uc browser, hago आदि गूगल प्ले स्टोर से भी हट चुके है
और जो प्रतिबंधित अप्प्स आपको प्लेस्टोर में अभी दिख रहे है वो भी कुछ ही दिन बाद नही दिखेगे क्योकि जब भी किसी अप्प पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो ये एक प्रोसेस रहती है ऐसे ही किसी अप्प्स को बंद नही किया जा सकता है क्योकि उस अप्प को बहुत से लोग यूज़ कर रहे होते है तो जब कोई भी किसी कंट्री में प्रतिबंधित की जाती है तो पहले उसे प्लेस्टोर से हटाया जाता है और फिर उसके अपडेट को ब्लॉक किया जाता है
और सर्वर से भी ब्लॉक किया जाता है जिसमे कुछ समय लग सकता है। और फिर वो अप्प जो आपकी कंट्री में ब्लॉक है उसे आप कही से या थर्ड पार्टी साइट से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है तो इनस्टॉल होने के बाद भी वो अप्प आपके फ़ोन में रन नही होगा
और ओपन नही होगा और ऐसी अप्प्स को यूज़ करना ही सही नही है जिपर प्रतिबंध लगाया गया हो क्योकि किसी भी अप्प्स को बिना वजह बैन नही किया जाता है उस अप्प में कुछ गड़बड़ होती है या यूज़र्स के डाटा उसमें सिक्योर नही रहता ऐसे कारण की वजह से अप्प्स पर बैन लगाया जाता है
59 बैन चीनी ऐप्स की लिस्ट हिंदी में ( Chinese Banned Apps In India )
Contents
आपने बहुत से लोगो से सुना होगा कि ये चीनी अप्प हौ तो अभी कुछ लोगो के मन मे सवाल होगा कि कोनसे कोनसे एप्प चीनी है या कुछ लोग इंटरनेट पर चीनी एप्प की लिस्ट ये लिखकर भी सर्च करते है लेकिन यकीन मानिए जो एप्प आप अपने मोबाइल में यूज़ करते है उनमेसे 40 से 50% अप्प्स ऐसे होंगे जो चीनी एप्प होंगे, chinese app ki list in hindi में इसी के बारे में बताया है
अभी बहुत से लोग बोलेंगे की ऐसा हो ही नही सकता है कि मेरे फ़ोन में जो एप्प है वो चीनी एप्प हो और मेरे को इसके बारे में मालूम ही न हो तो आपकी जानकारी के बताना चाहूंगा कि ऐसा संभव है
वैसे तो अभी 59 chinese apps banned हो चुके है तो कुछ लोगो ने इन एप्प को अपने मोबाइल से हटा भी दिया होगा लेकिन इन बैन एप्प में बहुत से ऐसे अप्प भी है जिनको हर कोई यूज़ करता था टिकटोक जिसे सब लोग जानते है ऐसा कोई सैयद ही हो जो इसके बारे में न जानता हो, इंटरनेट सर्फ़िंग है तो ब्राउज़र के बारे में जानते ही होंगे और आपने भी uc browser का नाम सुना ही होगा ये एक ऐसा ब्राउज़र है
जो आपको लगभग सभी के मोबाइल में मिल जाएगा इंटरनेट से कोई भी सांग वीडियो आदि डाउनलोड करने के लिए जायदातर लोग uc browser का भी इस्तेमाल करते थे। अगर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई वीडियो सांग फ़ाइल आदि शेयर करनी होती थी तो बहुत से लोग share it और xender जैसे अप्प्स का इस्तेमाल करते थे। न्यूज़ पढ़ने के लिए बहुत से लोग news dog, uc news, helo जैसे एप्प्स का इस्तेमाल करते थे
और इंटरनेट पर अपनी फोटो को और अच्छा बनाने के लिए लोग sweet selfie, beauty plus जैसे अप्प का भी उपयोग करते थे ऐसे ही और और बहुत सारे अप्प्स जैसे like, hago, youcam mackup, du recorder, es file explorer आदि है जो हर किसी के मोबाइल में इनस्टॉल रहते थे लेकिन क्या आप जानते है कि ये सभी चीनी एप्पस है जो सभी इंडिया में बैन हो चुके है और प्लेस्टोर से भी हट जायेगे।
अधिकतर लोग गूगल प्लेस्टोर से ही किसी भी एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते है और जो एप्प्स गूगल प्लेस्टोर में होते है वो सिक्योर भी होते है और जो अप्प्स प्लेस्टोर से हट जाते है तो उनके डाउनलोड भी कम हो जाते है इसी तरह जो भारत मे 59 chinese apps banned किये गए है वो भी प्लेस्टोर से हट जायेगे
और कुछ अप्प्स तो प्लेस्टोर से हट भी चुके है अगर इन प्रबंधित अप्प्स मेसे अभी कुछ एप्पस प्लेस्टोर पर दिख रहे है तो वो एप्प्स भी कुछ दिन बाद प्लेस्टोर से हट जायेगे और जब आप उस अप्प को ब्राउज़र के सर्च करेगे और उसपर क्लिक करेगे तो item not found या this apps in not available your country ऐसा मैसेज लिखा दिखेगा
- Google play store से installed Apps को Sd Card में सेव कैसे करे
- Google Play Store के Unreleased Apps को कैसे Download और Try करे
Full List Of Chinese Apps Banned In India In Hindi
- Tiktok ( टिकटोक)
- Share it ( शेयर इट)
- Uc browser ( यूसी ब्राउज़र )
- Helo ( हेलो)
- Likee (लाइक )
- Youcam makup ( युकैम मकउप)
- Shein ( शेन )
- Baidu Browser ( बैदू ब्राउज़र)
- Kwai ( के-वाइ)
- Bigo Live ( बिगो लाइव)
- Selfie city ( सेल्फी सिटी)
- Mail Master ( मेल मास्टर)
- Paraller Space ( पारालर स्पेस)
- Sweet Selfie ( स्वीट सेल्फी)
- Beauty Plus ( ब्यूटी प्लस )
- Cam Scanner ( कैम स्कैनर)
- Hago Play With New Friends ( हगो प्ले विथ न्यू फ्रेंड्स)
- Uc News ( यूसी न्यूज़)
- News Dog ( न्यूज़ डॉग)
- Mi Community ( मि कम्युनिटी)
- Mi Video Call – Xiomi ( मी वीडियो कॉल)
- WeSync (वेसिंक)
- Viva Video – Qu Video Inc ( बिवा वीडियो)
- V Fly Status Video ( वी फ्लाई )
- QQ Security Center ( क्यू क्यू सिक्योरिटी सेंटर )
- QQ international ( क्यू क्यू इंटरनेशनल)
- U video ( यू वीडियो)
- Club Factory ( क्लब फैक्ट्री)
- CM Browser (सीएम ब्राउज़र)
- Virus Cleaner ( वायरस क्लीनर)
- APUS Browser ( एपीउएस ब्राउज़र)
- We Chat ( वी चैट )
- Meitu (मैंतु)
- Vigo Video ( विगो वीडियो)
- Es File Exploler ( इएस फ़ाइल एक्सप्लोलर )
- Wonder Camera ( वंडर कैमरा)
- Photo Wonder ( फ़ोटो वंडर)
- Weibo (वेइबो)
- ROMWE (रोमवे)
- Du Battery Saver ( ड़ीयू बैटरी सेवर)
- QQ mail ( क्यू क्यू मैल)
- QQ music ( क्यू क्यू म्यूजिक)
- QQ News Feed ( क्यू क्यू न्यूज़ फीड)
- New Video Status ( न्यू वीडियो स्टेटस)
- Valut Hide ( वाल्ट हाईड)
- Cache Cleaner DJ App Studio ( केच कलवानेर डीजे एप्प स्टूडियो)
- DU Cleaner ( डीयू क्लीनर)
- DU Privacy (डीयू प्राइवेसी)
- Du Browser ( डीयू ब्राउज़र )
- Clean Master – Cheetah Mobile ( क्लीन मास्टर – चीता मोबाइल )
- QQ Player ( क्यू क्यू प्लेयर)
- Vmate (वी मेट )
- QQ launcher ( क्यू क्यू लांचर)
- Xender (जेंडर)
- Du Recorder (डीयू रिकॉर्डर)
- Clash Of Kings ( क्लेश ऑफ किंग्स)
- Baidu Translate ( बैदू ट्रांसलेट)
- Mobile legends ( मोबाइल लेजेंड)
- We Meet ( वी मीट)
इन सभी 59 चीनी अप्प्स को भारत मे बैन किया जा चुका है आप भी अपने मोबाइल में चेक कर सकते है इनमेसे कोई न कोई अप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल जरूर होगा, क्योकि ये बहुत ही लोकप्रिय अप्प है इन सभी एप्प्स के अल्टरनेटिव एप्प के बारे में भी अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा , लेकिन पहले आप जो 59 Chinese Apps Banned हुए है इंडिया में उन्हें अपने फ़ोन से uninstall कर सकते है क्योकि वो गूगल प्ले स्टोर से तो हट भी चुके है
और उनमे न्यू अपडेट आएगा वो भी नही मिलेगा इसलिए ऐसे अप्प्स को अपने फ़ोन में रखकर भी कोई फायदा नही है उल्टा इससे नुकसान है क्योकि इन एप्पस से अगर आपका कोई डाटा हैक होता है तो आपको डेवलपर सपोर्ट भी नही।मिलेगा क्योकि ये एप्प प्रतिबंधित है
इस तरह इस लिस्ट में जो 59 chine app banned हो चुके है उनमेसे कोई एप्प्स आपके मोबाइल में अभी भी है तो उसे अपने मोबाइल से डिलीट कर सकते है मोबाइल से app delete कैसे करे इसके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है।
Conclusion –
Full list Of 59 Chinese Apps Banned In India in Hindi, कौंन कौनसे चीनी अप्प पर प्रतिबंध लगाया गया है, चीनी एप्प की लिस्ट इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा लेकिन अगर आप सोच रहे हों कि केवल प्लेस्टोर पर केवल 59 chinese app banned ही थे तो ऐसा बिल्कुल भी नही है इन 59 chinese apps banned हुए उनके अलावा और भी बहुत से chinese apps जैसे beautycam, Airwid video filter & Frame, sweet camera,beauty camera, sweet candy cam आदि अप्प्स भी प्लेस्टोर पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है
वो ये की इन 59 chinese apps banned में बहुत सारे लोकप्रिय एप्पस है जो कि हर किसी के मोबाइल में इनस्टॉल रहते थे और इनके यूज़र्स की संख्या भी लाखो से करोड़ों में थी हा इन 59 चीनी एप्प के अलावा और भी बहुत से चीनी एप्प प्लेस्टोर पर है। लेकिन उनके यूज़र्स इतने जाएदा चाहिए आप भी अपने मोबाइल में कोई भी एप्प डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में थोड़ी जानकारी पता करले।
दोस्तो 59 Chinese Apps Banned In India In Hindi, Full List Of 59 chinese apps banned by india,भारत मे बैन हुए चीनी एप्प की लिस्ट हिंदी में इसके बारे में आप जान ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।