Vector Art क्या है ? वेक्टर आर्ट / ग्राफ़िक्स कैसे बनाते है जाने हिंदी में

8
vector art kya hai Aur Vector art kaise banaye full detail

Hii friends Vector Art Kya Hai & Kaise Banaye in Hindi ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, सोशल मीडिया भी कुछ भी नई चीज हो अलग हो तेजी से वायरल होने लगती है जैसे कि कई सारे लोग 360 डिग्री के पिक्चर फेसबुक पर पोस्ट करते है जो कि अलग भी लगती है और गिफ् और स्टिकर का यूज़ भी करते है और कुछ लोकप्रिय शार्ट वर्ड जैसे Lol, Omg आदि भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते है Lol जिसका मतलब जबरदस्त हँसी भी होता है इसके बारे में मैने पहले से पोस्ट किया है और इस आर्टिकल में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाली आर्ट जिसका नाम vector art है इसके बारे में बताने वाला हु,

आपने सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक पर कई लोगो की प्रोफाइल पिक्चर पर कार्टून जैसी एक इमेज देखी होगी हो कि अलग होती है और अट्रैक्टिव भी लगती है इसे vector Graphics कहते है लेकिन क्या सोशल मीडिया पर सभी लोगो की कार्टून वाली इमेज को vector art कहते है तो ऐसा नही है, आपके फ्रेंड या कोई भी अपनी प्रोफिलर पिक्चर पर जो कार्टून जैसी एडिटिंग वाली इमेज को यूज़ करता है

वो केवल वेक्टर जैसी होती है वो वेक्टर ग्राफ़िक नही होता है, यानि कि उसका समानार्थी भी कह सकते है क्योंकि वो इमेज, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में होती है जो कि पिक्सल से बने होते है लेकिन इसके विपरीत Vector Graphics पिक्सल से नही बने होते है। वेक्टर इमेज आपने facebook पर अपने बहुत से फ्रेंड की profile picture पर लगी देखी होगी, और इस तरह की इमेज को आसानी से बनाया जा सकता है

Vector Art Kya Hai ? Vector Graphics Kya Hota Hai

Contents

वेक्टर आर्ट के बारे में आपने सुना ही होगा , ये एक आर्ट रहता है जैसे किसी फोटो को स्केच करना या उसकी पेंटिंग बनाना उसी तरह इसको भी समझ सकते है ये internet पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, वेक्टर के बारे में जानने से पहले आपको साधरण फ़ोटो के बारे में जानना जरूरी है, क्योकि फ़ोटो भी अलग अलग फॉरमेट में होती है जैसे कि JPEG, PNG, GIF, BMP आदि, इन सभी पिक्चर फॉरमेट के हिसाब से ये थोड़े अलग होते है जैसे कि JPEG और PNG पिक्चर में साइज का फर्क होता है JPEG की तुलना में PNG की क्वालिटी अच्छी होती है

लेकिन इनका साइज भी जाएदा होता है और png ट्रांसपैरंट और एनीमेशन भी सपोर्ट करता है जबकि JPG इनको नही सपोर्ट करता है GIF जिसे Gif Animation भी कहते है इसका पूरा नाम Graphics Interchange Format होता है ये एक तरह का एनीमेशन इमेज होता है जिसमे एक से जाएदा पिक्चर होती है और वो चेंज होती रहती है और ये सभी इमेज पिक्सल से बने होते है कई सारे pixel मिलकर एक फोटो बनाते है लेकिन इनके विपरीत Vector Art कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज हैं जिन्हें स्टार्ट पोइंट के बिंदु से एन्ड पॉइंट के बिंदु और दूसरे बिंदुओं के संदर्भ में परिभाषित किया जाता है, जो बहुभुज और अन्य आकार बनाने के लिए रेखाओं और वक्रों से जुड़े होते हैं, जब भी किसी पिक्चर के साइज को बढ़ाया जाता है तो उसकी क्वालिटी कम होने लगती है

यानी किसी पिक्चर को ज़ूम करने पर वो जाएदा ज़ूम नही होती है क्योकि Pixel Based इमेज जो पिक्सल से बने होते है इसलिए इनकी एक लिमिट होती है इसलिए जाएदा पिक्चर का साइज बढ़ाने पर या ज़ूम करने पर इमेज ब्लूर होने लगती है या उसमे पिक्सल सही नही शो होते, जबकि Vector Art को कितना भी ज़ूम करने या इसका साइज बढ़ाने पर इसकी क्वालिटी में कोई भी फर्क नही पड़ता है और वेक्टर जैसा का वैसा ही दिखता है और इसकी कितनी भी साइज बढ़ाई जा सकती है, इसका जायदातर इस्तेमाल ड्राइंग बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें आपके द्वारा की गई पिक्चर ड्राइंग की क्वालिटी सही रहती है और उसका साइज कितना भी बड़ा हो लेकिन उसकी क्वालिटी खराब नही होती और सही ही रहती है

कई लोग अपनी फेसबुक प्रोफाइल में इसका यूज़ करते है वेक्टर मे आप अपने face को कार्टून जैसा लुक दे सकते है यानि आपका फेस कार्टून लुक में कैसा दिखेगा ये आप इसमे देख सकते है वेक्टर Image आर्ट का यूज़ करके आप अपनी ही नहीं बल्कि अपने पसंद के किसी भी भी सेलिब्रिटी के फेस का वेक्टर इमेज बनाकर अपनी फेसबुक आईडी में यूज़ कर सकते है, और इससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी पहले से जायदा जाएदा अच्छी लगती है.

Vector Art / Vector Graphics Kaise Banaye ?

अगर आप भी अपने फेस की वेक्टर इमेज बनाना चाहते है तो आसानी से बना सकते है साधारणता इसके लिए फोटो शॉप Software का यूज़ किया जाता है लेकिन फोटो शॉप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है और सभी लोगो के पास कंप्यूटर नहीं होता है इसलिए आपको Smartphone से ही वेक्टर इमेज बनाने का मेथड बताने वाला हु.

Google play store पर आपको बहुत सी वेक्टर आर्ट बनाने के अप्प्स मिल जायेगी लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स वर्क करती है और जायदातर अप्प्स ऐसी है जो सही से काम नहीं करती और कुछ ऍप जो पेड अप्प्स है जिनका उपयोग करने के लिए आपको उन्हें Buy करना होता है या चार्ज देना होता है लेकिन यहाँ पर में आपको जिस एप्प के बारे में बताने वाला हु वो फ्री है और के कमाल की फोटो एडिटिंग अप्प्स है जिसे 500 millions डाउनलोड लोग कर चुके है और इसकी 4.2 रेटिंग है इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 35MB है, जिसे कोई भी आसनी से अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है

Mobile Se Vector Art Banane Ka Tarika In Hindi

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से पिक्सआर्ट एप्प डाउनलोड करना है पिक्सआर्ट को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.

Download PicsArt App

tap-on-plus-icon-and-edit
  • पिक्सआर्ट को ओपन करने के बाद यहाँ आपको + आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर एडिट पर क्लिक करदे.
select-any-image-which-you-want-to-create-vector-art
  • अब आप अपनी वो फोटो चुने जिसका आपको वेक्टर आर्ट बनाना है और फोटो चुनने के बाद उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे.
tap-on-draw
  • अब यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखने लगेगा इन सभी ऑप्शन मेसे आपको Draw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
tap-on-color-icon-and-select-color
  • अब यहाँ आपको कलर वाला बॉक्स दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर Pick Color Icon पर क्लिक करे और अब यहाँ इमेज में कलर पिकर आपको दिखने लगेगा, इससे अपनी इमेज के फेस तक ले जाये. फिर ये कलर आपके फेस के कलर जैसा हो जायेगा.
select-brush-size-and-set
  • अब Brush Icon पर क्लिक करे और Brush का साइज सेलेक्ट करने के बाद सेट पर क्लिक करदे.
tap-on-draw-icon-and-select-line-and-set
  • अब यहाँ rectangle आइकॉन पर क्लिक करे यहाँ आपको सभी शेप के Rectangle दिखेंगे आपको 1st वाला लाइन रेक्टेंगल चुनना है और ओके करदे.
vector art ke bare me jankari
  • Zoom Icon पर क्लिक करके अपनी फोटो को ज़ूम करे फिर Brush Icon पर क्लिक करके अपने फेस को Draw करे अपने फेस को ड्रा करते रहे है तब तक पूरा फेस ड्रा नहीं हो जाता है फिर पूरा फेस ड्रा करने के बाद आप Right Mark पर क्लिक करदे.

Note – Face Draw करना इजी नहीं है लेकिन आप लाइन रेक्टेंगल सेलेक्ट करेंगे जैसा की मैंने बताया है तो उसे फेस ड्रा करना आसान हो जायेगा और अगर आपसे गलती से गलत जगह ड्रा हो जाता है और Erase Icon पर क्लिक करके उसे मिटा सकते है.

tap-on-right-arrow-and-gallery
  • नाउ Right Arrow वाली आइकॉन पर क्लिक करे और Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
  • दोस्तों आपने अब आपने वेक्टर आर्ट तो बना लिया है और उसे सेव भी कर दिया है लेकिन अभी आपको थोड़ी और स्टेप फॉलो करनी होगी, आपको इंटरनेट से कोई भी वेक्टर इमेज डाउनलोड करनी है आप गूगल में वेक्टर आर्ट ट्रांसपेरेंट इमेजेज ऐसा लिखकर सर्च करे.
plus-icon-and-edit-and-select-vector-image
  • वेक्टर इमेज डाउनलोड करने के बाद अब दुबारा पिक्सआर्ट अप्प ओपन करे और Plus Icon पर क्लिक करके एडिट पर क्लिक करे और आपने जो वेक्टर इमेज डाउनलोड की है उसे सेलेक्ट करे.
vector art kaise banate hai
  • Add Photo पर क्लिक करे और आपने अपना जो Vector Art बनाया था वो सेलेक्ट करे.
tap-on-cutout
  • अब Cutout ऑप्शन पर क्लिक करदे.
what is vector art image in hindi
  • नाउ अब आपको अपने इस Vector Art के ओनली पूरे फेस को सेलेक्ट करना है फेस को पहले जैसा ऊपर ड्रा किया था उसी तरह करे और ये आपको यहाँ रेड कलर में दिखेगा. आप निचे साइज ऑप्शन का यूज़ करके Brush की साइज को कम या जाएदा कर सकते है और पूरे फेस एंड हेयर को सेलेक्ट करे.
create vector art image
  • अब जब आप पूरा फेस सेलेक्ट करले तब Right Arrow पर क्लिक करदे.
tap-on-save
  • Right Arrow पर क्लिक करने के बाद Save पर क्लिक करदे.
vector art kya hai in hindi
  1. नाउ अब आपको यहाँ ओनली Vector Art वाला फेस ही दिखने लगेगा और इस Up-Down आइकॉन पर क्लिक करके आप इससे बड़ा या छोटा कर सकते है.
  2.  इस Rotate Icon से आप इसे उल्टा सीधा कर सकते है.
  3. इस आइकॉन से आप इसे रिमूव कर सकते है.
tap-on-right-mark-and-gallery

फ्रेंड्स इन ऑप्शन का यूज़ करके आप इस फेस को आपने जो वेक्टर इमेज डाउनलोड की है उसके फेस पर लगादे फिर आपकी इमेज ऊपर स्क्रीनशॉट की तरह दिखेगी फिर Right Arrow पर क्लिक करे और Gallery पर क्लिक करदे, अब ये आपके फ़ोन या SD Card में सेव हो गया है.

इसी तरह आप भी आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन से Vector Art बना सकते है और उसे कही पर भी जैसे फेसबुक twitter instagram, WhatsApp Etc पर उसे कर सकते है यानि अपनी प्रोफाइल पिक्चर में सेट कर सकते है.

Important –

यहाँ पर मैंने आपको वेक्टर बनाने का जो तरीका बताया है वो एक इसका समानार्थी बनाने का तरीका है और इस तरीके से आप सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर भी प्रोफाइल पिक्चर में कार्टून जैसी पिक्चर लगा सकते है जो कि अलग भी लगती है लेकिन अगर आप Vector Graphics Kaise Banaye इसके बारे में जानना चाहते है तो मैं बताना चाहूंगा कि इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर है जैसे Abode illustrator, Coral Draw आदि है जिनका इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

Vector Art Kaise Banaye इसके बारे में पता चल गया होगा, इसे आप अपनी सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में इस्तेमाल कर सकते है कई लोग फेसबुक पर इसी तरह की कार्टून वाली इमेज को यूज़ करते है जो कि दुसरो से अलग लगती है, और अच्छी भी लगती है, इसे आप अपने प्रोफाइल के साथ साथ लोगो मे भी यूज़ कर सकते है, और अपने फ्रेंड के साथ में शेयर कर सकते है।

दोस्तों Apne Photo Ka Vector Art Kaise Banaye In Hindi अब आप ये जान ही गए होंगे ये पोस्ट अगर आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे, और ऐसी और इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते है

8 COMMENTS

    • thanks aapko vector art wali information acchi lagi bhut acchi baat hai essi or bhi internet se related article daily read karne ke liye humari site par visit karte rahe.

  1. Top bhai ,भाई mane एक youtube channel खोला है please koi trick बताओ channel को grow करने के लिए please

    • apne youtube channel par view badhane ke liye aur subscriber increase karne ke liye video ko social media sites par share kare. aur trending topics se related videos banaye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here