भारत मे PUBG Ban क्यो हुआ इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है अगर आप भी pubg mobile को खेलते थे तो ये बात जानना चाहते ही होंगे कि आखिर क्यों भारत में pubg ban किया गया है और इसपर प्रतिबंध लगाने का क्या कारण है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु।
pubg mobile जो एक action based battle game है जिसके ग्राफिक्स से ये बिल्कुल रियल जैसा ही लगता है , इसमें 100 प्लेयर एक साथ खेल सकते है और 4 लोगो या 2 लोगो की एक टीम होती है और गेम स्टार्ट होने के बाद सभी प्लेयर को एक आइलैंड पर उतारा जाता है
और धीरे धीरे ये आइलैंड छोटा होता जाता है और जो टीम गेम में लास्ट तक रहती है वो winner बन जाती है ये pubg game की शार्ट इनफार्मेशन उन लोगो के लिए है जो इस गेम के बारे में नही जानते है
लेकिन आप मेंसे लगभग सभी लोग ये game के बारे जानते होंगे और आपने इस गेम को खेला भी होगा लेकिन pubg ban क्यो हुआ इसी के बारे में जाना चाहते है तो इस पोस्ट में यही बताने वाला हु
India Me Pubg Ban Kyo Hua ?
Contents
भारत मे pubg Ban क्यो हुआ ऐसा बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो में आपको बताना चाहूंगा कि pubg game जब सबसे पहले डेवलप हुआ और मार्किट में आया तब ये सिर्फ pc यानी कंप्यूटर में ही सपोर्ट करता था और इसको साउथ कोरिया में बनाया गया
लेकिन इसके बाद ये गेमजब लोकप्रिय हुआ तो इसको बनाने वाली ब्लू होस्ट कंपनी ने tencent कंपनी साथ मे पार्टनरशिप करके pubg mobile नाम से एक गेम लांच किया, जो कि इसके pc की तरह ही बहुत जाएदा लोकप्रिय हुआ, tencent जो कि एक चीनी कंपनी है
इसलिय pubg mobile भी चाइना का गेम ही था, आपने प्लेस्टोर पर भी इस गेम को डाउनलोड करते समय वहां पर नीचे tencent लिखा देखा ही होगा,
इसलिए यहां पर एक बात पूरी तरह से क्लियर हो जाती है कि pubg pc एक साउथ कोरियन अप्प था जबकि pubg mobile एक चीनी अप्प था, लेकिन pubg ban क्यो किया गया तो इसका answer यही है कि यूज़र्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ही pubg ban लगाया गया। इसके साथ ही 118 अप्प्स को पर बैन लग चुका है
जिसमें tiktok, likes, जैसे शार्ट वीडियो अप्प्स भी शामिल है, यहां पर एक सवाल बहुत से लोगो के मन मे होगा कि pubg mobile में केवल स्टोरेज, और माइक्रोफोन की परमिशन ले जाती थी तो इससे यूज़र्स के डाटा को क्या नुकसान हो सकता है तो में आपको बताना चाहूंगा की जब भी आप ये game ओपन करते थे
तो आपसे स्टोरेज की परमिशन ली जाती थी और बिना स्टोरेज की परमिशन दिए गेम रन नही करता था और बहुत से लोगो के मोबाइल स्टोरेज में बहुत ही जरूरी है पर्सनल फ़ाइल होती है इसी तरह ये गेम आपसे माइक्रोफोन की परमिशन भी ली जाती थी
जिन अप्प्स को आप माइक्रोफोन की परमिशन देते है इससे आप जो भी बात करते है उनको वो अप्प भी सुन सकते है, इसलिए 118 चीनी अप्प्स पर यूज़र्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बैन लगाया है।
PUBG Ban Kab Hoga ? In India
भारत मे जब टिकटोक जो कि शार्ट वीडियो अप्प है इसपर प्रतिबंध लगाया गया तब बहुत से लोग इंटरनेट पर pubg ban कब होगा ऐसा लिखकर सर्च करने लगे क्योकि टिकटोक की तरह ये भी एक चीनी अप्प ही है ,
और जैसा tiktok के साथ मे था tiktok app आपके मोबाइल के क्लिपबोर्ड के टेक्स्ट को कॉपी करता था, कुछ लोगो को क्लिपबोर्ड के बारे में नही पता होगा तो में बतादूँ एंड्राइड मोबाइल या कीसी भी मोबाइल से आप जो टेक्स्ट कॉपी करते है
वो कीबोर्ड के क्लिपबोर्ड में सेव हो जाता है आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड में जाकर चेक कर सकते है वहा पर आपको सभी कॉपी किये हुए टेक्स्ट मिल जायेंगे। ऐसा ही न्यूज pubg के बारे में भी आई है कि ये गेम भी क्लिपबोर्ड को रीड करता था और pubg ban यानि प्रतिबंध लगाया जाए ऐसा लोग इसलिए भी चाहते थे
क्योकि इस ये गेम को जो लोग खेलते थे उनमेसे कुछ लोग इसके एडिक्ट बन जाते है और पूरा दिन इसी गेम को खेलते रहते थे
और अगर उनको कोई गेम खेलते समय डिस्टर्ब करे तो वो उससे झगड़ा भी करने लगते है ऐसे और भी बहुत से मामले pubg game से रेलटेड है लेकिन यहां पर मैंने आपको एक मैन रीज़न बताया है जिसकी वजह से भारत मे pubg सहित 118 चीनी अप्प पर प्रतिबंध लगाया है।
PUBG Ban Kyu Hua ? PUBG Game Banned in India 2020
Pubg खेलने वाले बहुत से लोग जानना चाहते है तो होंगे कि क्यो भारत मे pubg ban लगाया गया तो इसका कारण यूज़र्स की डाटा को सुरक्षित रखने के लिए को इंडिया में pubg बैन किया गया वैसे तो और भी बहुत से रीज़न है लेकिन मैन रीज़न यही है इसी कारण इस गेम के साथ 118 चीनी अप्प्स को भारत मे बैन किया जा चुका है
और pubg mobile गूगल प्लेस्टोर से भी हट चुका है, इसके दोनों वर्शन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है अगर आपके मोबाइल में अभी ये गेम चल रहा है तो बाद में ये गेम आपके डिवाइस में नही चलेगा, और जैसा कि मैने बताया कि जब किसी अप्प पर बैन लगता हौ तो ये एक पूरी प्रोसेस रहती है
जब किसी अप्प को किसी कंट्री में प्रतिबंध लगाया जाता है तो सबसे पहले वो उस कंट्री के अप्पसभी store से डिलीट होती है और फिर उसको सर्वर से हटाया जाता है जिसमे कुछ समय लगता है,
इसलिए pubg ban होने के बाद भी अगर आपके डिवाइस में चल रहा है लेकिन फिर ये गेम आपके डिवाइस में नही चलेगा और आपको ऐसा भी गेम ओपन करने पर टिकटोक की तरह ऐसा मैसेज शो हो सकता है कि ये game आपकी कंट्री में बैन है। इसलिए आप अभी अपने मोबाइल से इस गेम को uninstall कर सकते है
Conclusion –
Pubg game ban क्यो हुआ इसका कारण आपको पता चल ही गया होगा, अगर आप pubg जैसे कोई और गेम को खोज रहे है तो उसके बारे में पोस्ट है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है
अभी बहुत से लोगों का ये सवाल होगा कि क्या pubg unban होगा या इससे बैन हटेगा तो ऐसा संभव नही है क्योकि जितने भी चीनी अप्प्स पर प्रतिबंध किया गया है वो परमानेंटली बैन है। और उन अप्प्स ले बहुत से alternatives app भी इंटरनेट पर उपलब्ध है और इस गेम के भी बहुत से अल्टरनेटिव गेम है और FAU-G गेम के बारे में आपने सुना ही होगा ये एक इंडियन बैटल गेम है जो कि जल्दी ही लांच होने वाला है और इसी के साथ और भी बहुत से गेम है जो इसी जैसे है
दोस्तो pubg ban क्यो हुआ जाने हिंदी में ये अभी आपको पता चल ही गया होगा ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।