Professional Email Address / Custom Mail ID कैसे बनाये ? 2 तरीके

0
professional email address-kaise banaye tarika hindi me

Professional Email Address Kaise Banaye, इंटरनेट पर लगभग सभी प्रकार के कामो जैसे किसी वेबसाइट में खाता बनाने, फॉर्म फील करने, सोशल मीडिया अकाउंट क्रिएट करने आदि सभी कामो में ईमेल का यूज़ होता है, वैसे तो ईमेल बनाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म जैसे गूगल, याहू आदि उप्लब्ध है

जिनका यूज़ करके कोई भी पर्सन आसानी से कुछ ही मिनट में फ्री में अपना ईमेल आईडी बना सकता है, और उसका यूज़ कही पर भी कर सकते है, इस तरीके से आप जो आईडी बनाते है उसमें Email Provider का नाम रहता है,

लेकिन क्या आप जानते है कि अपना खुदका Professional Email Address भी बना सकते है जिसमे अपने कंपनी का या साइट का नाम जोड़ सकते है, ये तरीका पेड है यानी कि इसके लिए कुछ चार्ज लगता है यानी इसके लिए आपके पास डोमेन और होस्टिंग होने जरूरी हौ तभी आप प्रोफेशनल मेल आईडी बना पाएंगे,

लेकिन क्या ये भी दूसरे ईमेल प्रोवाइडर जैसे जीमेल, याहू की तरह होगा क्योकि गूगल अकाउंट बनाने के बाद गूगल की सभी सर्विसेज को यूज़ किया जा सकता है, और इसी तरह याहू अकाउंट बनाकर याहू की सभी सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है।

Professional Email Address Kya Hai ?

Contents

ये एक कस्टम मेल आईडी होता है जिसे बिज़नेस मेल भी कहते है और कुछ जगह पर आपसे यही वाली आईडी एंटर करने के लिए कहा जाता है

क्योकि इसमें आप कोनसी कंपनी में वर्क करते है इसका पता चल जाता है और बहुत सी कम्पनीज में अपने एम्प्लोयी को कस्टम मेल आईडी भी प्रोवाइड करती है जिसका यूज़ करके वो वेबसाइट में लॉगिन कर पाते है, professional Email Address में आपका नाम और कंपनी या वेबसाइट का एड्रेस होता है

और वो इस Manish@allhindihelp.com तरह शो करता है, ये ईमेल आईडी दूसरे अकाउंट की तुलना में अलग दिखती है और अट्रेक्टिव भी लगती है इसे भी कही पर भी यूज़ किया जा सकता है, इसका एक फायदा ये होता है, कि कोई भी अपना कस्टम मेल आईडी बना सकता है

जिसके पास डोमेन हो, और आपके नाम के साथ में आपके ब्लॉग का भी इसमें शो करता है जायदातर नए ब्लॉगर और ऑनलाइन वर्कर चाहते है कि उनका भी professional Email Address हो, जिसे अपने ब्लॉग के About Us पेज में और बिज़नेस कार्ड में भी यूज़ कर सकते है, इसमे बिज़नेस या ब्रांड का नाम होता है, और जायदातर साइट के contact और support में भी इसी तरह का मेल आईडी दिया होता है।

Custom Email Address Kaise Banaye ?

अगर आप भी बिज़नेस मेल आईडी बनाना चाहते है तो इसके लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा, लेकिन क्या सिर्फ custom domain से ही professional email address क्रिएट किया जा सकता है ये सवाल बहुत से लोगो का होगा तो इसका आंसर है कि ऐसा कर सकते है लेकिन इसमे आपको जाएदा स्टोरेज नही मिलती है और थर्ड पार्टी साइट का यूज़ करना होगा, यानि कि आपको किसी साइट में रजिस्टर करना होता है , लेकिन अगर आप होस्टिंग खरीदते है

तो बिना साइट में रजिस्टर किये ही custom mail id बना सकते है, और बहुत ही सरलता से उसे एक्सेस भी कर सकते है, इस आर्टिकल में आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों ही तरीको से professional email address क्रिएट करने का तरीका बताने वाला हु,

और इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही किसी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प और सॉफ्टवेयर के कस्टम आईडी बना सकते है।

Professional Email Address / Custom Mail Id Kaise Banaye ?

जैसा कि मैने बताया की आपके पास डोमेन और होस्टिंग होने चाहिए लेकिन सिर्फ डोमेन से भी custom email account create कर सकते है और इसी के दोनों तरीको के बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी प्रकार कु होस्टिंग में ईमेल सर्विस प्रोवाइड की जाती है जिसका यूज़ करके बिज़नेस मेल अकाउंट बना सकते है

जिसमे आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे नाम, नंबर आदि बार बार नही डालना होता है, बिज़नेस या ब्रांड की लोकप्रियता के लिए भी ये जरूरी है, क्योकि इससे बहुत से फायदे होते है, जैसे इसे कही पर भी यूज़ किया जा सकता है, इसमे आपके बिज़नेस या ब्रांड का नाम होता है और जो लोगो को आसानी से याद भी हो होता है।

Custom Domain Se Professional Email ID Kaise Banaye ?

अगर आपके पास डोमेन नाम है तो zohomail साइट का यूज़ कर सकते है ये वेबसाइट फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती है जिसमे यूज़र्स को 5gb Free Storage मिलती है और इसके यूज़र्स की संख्या भी 50 मिलियंस से जाएदा है इस तरह आप zohomail की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है, zohomail पर अकाउंट बनाना फ्री है इसमे आप अपने गूगल अकॉउंट, लिंक्ड इन और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले zohomail की वेबसाइट पर जाए, यहां पर बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे Free Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Professional email address kaise banaye
  1. फिर यहां पर आपसे ईमेल में अपना कोई भी ईमेल एड्रेस एंटर करना है।
  2. पासवर्ड में आपको कोई भी पासवर्ड डालना है
  3. इसके बाद टर्म एंड कंडीशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उन्हें एक्सेप्ट करदे।
  4. इन सभी ऑप्शन को सही से फील करने के बाद में Sign Up For Free वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on mail option
  • फिर आप सफलतापूर्वक zohomail में रजिस्टर हो जायेगे यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे mail वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your password and confirm
  • मेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए दुबारा पासवर्ड एंटर करने क्स लिए कहा जायेगा, enter your password में zohomail पासवर्ड डाले जो आपने अकाउंट बनाते टाइम एंटर किया और confirm password पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपसे phone number एंटर करने के लिए कहा जायेगा, enter your phone number में अपना फोन नंबर डाले और send code वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter verification code and verify
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक कोड आएगा, उस कोड को enter verification code वाले बॉक्स में डाले और verify पर क्लिक करदे।
tap on continue option
  • इसके बाद आपको congratulation वाला मैसेज मिलेगा, continue पर क्लिक करदे।
custom-email-address-kaise-banaye
  • इसके बाद इस साइट में आपको 2 ऑप्शन शोज़ होंगे, create domain based account usernane@yourdomain.com और username@zohomail.com जिनमेसे आपको 1st वाले ऑप्शन create domain based email account को सेलेक्ट करना है उसके बाद proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter-your-domain-and-tap-on-add
  • उसके बाद आपसे आपके कस्टम डोमेन को ऐड करने के लिए कहा जायेगा, आपका जो भी डोमेन हो उसको बॉक्स में एंटर करे और डोमेन एंटर करने के बाद add वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर आपका डोमेन ऐड हो जाएगा, यहां पर एक फॉर्म टाइप का होगा जिसको फील करना है।
  1. Name – यहां पर अपना नाम और उपनाम डाले।
  2. Email address – इस वाले ऑप्शन में आपको अपना बिज़नेस मेल का नाम डालना है जो आपके डोमेन के साथ मे शो करेगा, यहां पर आप अपना फर्स्ट नाम या कुछ भी लिख सकते है जैसे कि यहां पर अगर admin लिखते है तो मेल क्रिएट होने के बाद कुछ ऐसा शो करेगा – Admin@Allhindihelp.com
  3. Password – पासवर्ड वाले ऑप्शन में पासवर्ड दुबारा डालकर कन्फर्म करे।
  4. Contact – इस ऑप्शन में आप अपना कोई भी ईमेल एड्रेस एंटर कर सकते है।
    सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद कंफर्म डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको mail storage, domain name आदि कुछ जानकारी शो करेगी आपको यहां पर domain setup वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको domain verification करना होगा, इसके लिए CNAME Method, TXT Method, HTML Method आदि ऑप्शन शो करेगे इन तीनो ऑप्शन में किसी भी एक ऑप्शन कोचुनकर डोमेन को वेरीफाई करना है ये बहुत सरल है।

डोमेन वेरिफिकेशन करने के बाद आपका professional Email Address सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा, इसके बाद अपने बिज़नेस मेल को कहीं पर भी यूज़ कर सकते है।

Professional / Business Email ID Kaise Banaye ? Using Hosting Cpanel

इसके लिए आपके पास कोई भी cpanel होस्टिंग होनी जरूरी है, होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत से होस्टिंग प्रोवाइडर जाइए godaddy, bluehost, hostgator आदि उपलब्ध है जिनमेसे किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग खरीद सकते है और इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन करे और cpanel में जाये या आप अपने होस्टिंग के cpanel में भी लॉगिन कर सकते है।
  • फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे और स्क्रॉल करने पर ईमेल वाला ऑप्शन शो करेगा जिसमे कुछ ऑप्शन होंगे उनमेसे email account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। इसके बाद एक फॉर्म टाइप का शो होगा जिसमे कुछ जानकारी डालनी होगी।
  1. Email – इस वाले ऑप्शन में आप अपना नाम या यूजरनाम डाल सकते है, यहां पर जो नाम लिखेंगे वो ही आपके ईमेल में शो करेगा। यानी @ के पहले यही वाला नाम शो होगा।
  2. Domain – यहां पर आपको अपना डोमेन नाम डालना है। जिससे बिज़नेस मेल बनाना चाहते है।
    3 password – इस ऑप्शन में आपको ईमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करना है, ऐसा पासवर्ड एंटर करे जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो क्योकि यहां पर आप जो पासवर्ड डालेंगे उसी से आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।
  3. Confirm password में पासवर्ड को दुबारा एंटर करके कन्फर्म करे।

5 custom email के लिए स्टोरेज सेलेक्ट करे,यहां पर आप unlimited storage भी सेलेक्ट कर सकते है।

  1. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद create account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका professional email address सफलतापूर्वक बन जायेगा और उसके आगे चेक मेल वाला ऑप्शन होगा, जिसपर क्लिक करके आप आने बिज़नेस मेल पर आने वाले ईमेल को चेक कर सकते है।

Conclusion –

Professional / Custom Email Address banane Ka Tarika पता चल गया होगा, वैसे तो इसे बनाना जाएदा मुश्किल नही है, लेकिन क्या प्रोफेशनल ईमेल आईडी को gmail account के कनेक्ट किया जा सकता है तो ऐसा कर सकते है और ये भी फ्री है इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही लगता है और फिर आप अपने बिज़नेस मेल को जीमेल अकाउंट पर भी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तो How To Create Professional Email Address in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इन्टरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here