Bharat video App Kya Hai, भारत वीडियो अप्प्स को कैसे यूज़ करे इसके बारे में इस आर्टिकल में जानेगे, इंडिया में शार्ट वीडियो अप्प्स की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ चुकी है और नए नए नाम से बहुत से short video apps इंटरनेट पर डेली लांच होते हैलेकिंन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे रहते है जो सही से काम करते है और बाकी अप्प्स केवल नाम से ही अच्छे लगते है
और जब उनका यूज़ करते है तो वो अप्प्स सही से काम नही करते है, इस आर्टिकल में भी एक नए short video apps जिसका नाम भारत वीडियो है इसी के बारे में बताने वाला हु।
लगभग सभी लोग चाहते है कि उनके बारे में जाएदा से जाएदा लोग जाने और ये तभी संभव है जब आप फेमस होते है क्योकि फेमस होने के बाद सेलिब्रिटी बन जाते है जिन्हें जाएदा से जाएदा लोग जानने लगते है, बहुत से लोग फेमस होने के लिए के बहुत से तरीको का इस्तेमाल करते है जैसे सोशल मीडिया, मॉडलिंग आदि
लेकिन आप चाहे तो short video apps से कुछ ही मिनट में इंटरनेट पर फेमस हो सकते है इसके लिए किसी भी अप्प्स में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट viral हो जाता है तो फेमस भी हो सकते है।
Bharat Video App Kya Hai In Hindi
Contents
भारत वीडियो एक भारतीय शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसे इंडिया में ही बनाया गया है इस अप्प में trending news, entertainment news, funny, songs, love quotes, shayari आदि बहुत से कैटेगरी के वीडियो मिल जाते है जिन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है, इस एप्प का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सिंपल है जो कि सभी यूज़र्स को आसानी से समझ आ जाता है
लेकिन इस एप्प को ओपन होने थोड़ा टाइम लगता है, मतलब दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तुलना में ये अप्प्स स्लो वर्क करता है, bharat video app में बहुत सी भारतीय भाषाएं जैसे हिंदी, तेलगु, तमिल, कनाडा, मलयालम, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, एंग्लिश आदि में कंटेंट मिल जाता है, इसमे 100+ इमोजी स्टीकर मिल जाते है जिन्हें अपने content बनाते समय यूज़ कर सकते है,
भारत जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है ये अप्प पूरी तरह से भारतीय है , इस एप्प की खास बात ये है कि इसमे आपको सभी लोगो के अपलोड videos देख सकते है यानि कि आपने बहुत से short videos apps जैसे Roposo, Triller , Moj, Josh App आदि इस्तेमाल किये होंगे जिनमेसे जायदातर अप्प्स में आपको केवल वहीं वीडियो जाएदा देखने को मिलते है
जिनपर जाएदा व्यूज और लाइक आये हुए रहते है,लेकिन बहुत से लोगो ले बनाये videos पर जाएदा व्यूज और लाइक नही आते है जिसकी वजह से उनका content viral नही हो पाता है,
लेकिन bharat video app में आप अपने किसी भी content पर जाएदा से जाएदा लाइक और व्यूज प्राप्त कर सकते है क्योकि इस एप्प में जैसा कि मैंने बताया कि सभी लोगो ले वीडियो शो होते है जिनके वीडियो पर जाएदा लाइक भी नही है
और इस एप्प में नये है लगभग सभी लोगो के कंटेंट यहाँ पर दिखता है और यूज़र्स उसे लाइक भी कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है यदि आपको किसी क्रिएटर के द्वारा बनाया गया कंटेंट बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो इसे फॉलो भी कर सकते है और उस कंटेंट को अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर भी कर सकते है।
Bharat Video App Ko Download Kaise Kare ?
भारत वीडियो अप्प्स को एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
Bharat Video App Kaise Use Kare ?
भारत वीडियो अप्प्स को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको videos शो होने लगेंगे, इस एप्प में बिना अकाउंट क्रिएट किये भी वीडियो देख सकते है लेकिन अगर content upload करना है किसी के कंटेंट पर लाइक और कमेंट करने के लिए इस एप्प में अकाउंट बनाना होगा।
- Bharat Video App में home, discover, inbox, profile आदि ऑप्शन मिल जाते है होम वाले ऑप्शन में आपको सभी लोगो के video देखने को मिल जायेगे, discover वाले ऑप्शन में पर आप जिस भी कैटेगरी जैसे एंटरटेनमेंट, सांग आदि के वीडियो देखना चाहते है उसको चुन सकते है।
- इनबॉक्स में आप जिन लोगो को फॉलो करते है और वो लोग आपको फॉलो करते है तो आप दोनों फ्रेंड बन जाते है और फिर इन्बॉक्स वाले ऑप्शन से एक दूसरे के साथ मे बात कर सकते है यहां पर आपको वो सभी मैसेज शो होते है जो यूज़र्स द्वारा सेंड किये जाते है।
Bharat Account Kaise Banaye ?
इस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत सरल है अपने गूगल अकाउंट से इस अप्प से इस एप्प में लॉगिन कर सकते है लगभग सभी लोगो का गूगल अकाउंट रहता है
अगर आपका गूगल अकाउंट नही है तो जीमेल आईडी बनाने के बारे में पहले से अपने आर्टिकल में बताया है जिसे यहां से रीड कर सकते है। फिर अपना गूगल अकाउंट बनाने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल में bharat video app को open करे फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे। फिर यहां पर गूगल वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर अगर आपके मोबाइल में एक से जाएदा अकाउंट लॉगिन है तो ये आपको अकाउंट चुनने के लिए कहा जायेगा जिस भी अकाउंट से भारत वीडियो अप्प्स में लॉगिन करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
फिर आप सफलतापूर्वक bharat video app के लॉगिन हो जायेगे।
Bharat Video App Me Video Kaise Banaye ?
- इस एप्प में वीडियो बनाना भी बहुत आसान है इसके लिये आपको जाएदा कुछ नही करना होता है और कुछ ही मिनट में अपना वीडियो बना सकते है।
- Bharat video app को ओपन करे फिर यहां पर आपको वीडियो वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर ये अप्प आपसे कैमरा, माइक्रोफोन आदि की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
- फिर bharat video app में आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा उससे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। और उसमे फिल्टर भी जोड़ सकते है और फिर रिकॉर्ड करने के बाद उसे पब्लिश कर सकते है।
Conclusion –
Bharat Video App Kaise Use Kare In Hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, इस एप्प में वीडियो बनाकर फेमस होना बहुत आसान है क्योकि अगर आपके वीडियो को ज्यादा लोग लाइक नही करते है फिर भी वो सभी लोगो को दिखता है जिससे उस पर जाएदा से जाएदा लाइक और कमेंट आते है और फॉलोवेर्स भी बढ़ते है।
दोस्तो Bharat Video App Kya Hai In Hindi, भारत वीडियो अप्प्स को कैसे चलाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ के सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।