Facebook Email ID कैसे बदले ( फेसबुक ईमेल आईडी डिलीट )

0
facebook email address kaise badle change kare

Facebook Email ID Kaise Delete Kare, दोस्तों आपका फेसबुक अकाउंट है और आप अपना Gmail या ईमेल आईडी बदलना चाहते है तो सही जगह है आज हम इसी के बारे में जानेंगे, बहुत से लोग जल्दबाजी में अपने किसी भी जीमेल एड्रेस से Facebook Account बना लेते है और फिर बाद में उन्हें तब प्रॉब्लम आती है जब वो उनके Gmail ID का Password भूल जाते या उस नंबर का Sim Card Lost हो जाता है तो अगर आपकी भी यही प्रॉब्लम है तो इसका समाधान भी इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

Facebook Email ID कैसे बदले ( फेसबुक ईमेल आईडी डिलीट )

Contents

अपनी Facebook Email id को हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Extra Email या Mobile Number अपने Facebook Account में Add करना होता है तभी उसको रिमूव कर सकते है, फेसबुक में बहुत से फीचर्स हमे मिलते है जिनका उपयोग करके हम बहुत से काम कर सकते है और Mobile Number & Gmail भी Delete करने का ऑप्शन इसमे रहता है,

फेसबुक की ईमेल आईडी को बदलने के लिए पर्सनल डिटेल्स में कांटेक्ट इन्फो को बदलने का ऑप्शन मिल जाता है, और इससे आप नया ईमेल आईडी भी इसमें जोड़ सकते है, और पुराने को डिलीट भी कर सकते है।

facebook ka email id kaise badle
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे अब यहाँ पर 3 लाइन ( मेनू ) पर क्लिक करे, यहाँ नीचे स्क्रॉल करे यहाँ पर Settings & Privacy वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करदे।
facebook email id change kare
  • यहाँ पर Personal Information पर क्लिक करे।
tap-on-email-address
  • यहाँ पर आपको अपनी Basic Information जैसे Name, Phone Number आदि दिखेगी, Email पर क्लिक करदे।
add-an-additional-email
  • Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
enter-your-new-email-re-enter-facebook-password-and-add
  • अपना वो Facebook Email ID जो आपको पहले वाले से Replace करना है यानि अपना New Gmail यहाँ पर लिखे और निचे बॉक्स में अपना फेसबुक पासवर्ड एंटर करे और Add पर क्लिक करदे।
facebook email id
  • आपने जो जीमेल एड्रेस डाला था उसपर एक वेरिफिकेशन कोड जायेगा, Confirm Email पर क्लिक करे,और आपके जीमेल पर जो 5 डिजिट का Verification Code फेसबुक की तरफ आया है वो यहाँ बॉक्स में डाले और Confirm पर क्लिक करदे।

आपका Gmail Address इसमे ऐड हो जायेगा, अपने Old Gmail को फेसबुक से डिलीट कर सकते है इस्सके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।

Facebook पर Email ID कैसे बदले ( नया तरीका 2024 )

फेसबुक के नए अपडेट में बहुत से ऑप्शन बदल चुके है और जिसमें पुराने Facebook Email ID Change करने वाले तरीके को पूरी तरह बदल दिया गया है, क्योकी यह विकल्प अभी Account Settings में दिखता है।

  • Facebook Account की Settings में Personal Details पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Account Settings में Details पर क्लिक करना होगा।
  • इसमे Contact Info पर क्लिक करना है, और आपको यहाँ पर अपना Email दिखेगा,
  • इसलिए Add New Contact पर क्लिक करे, और Add Facebook Email Id पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर Add an Email Address में अपना नया ईमेल आईडी लिखना है और Next पर क्लिक करे।
  • आपने जो नया ईमेल लिखा है उसपर एक Verification Code आएगा, Enter Confirmation Code वाले बॉक्स में आपको कोड लिखना है और Next पर क्लिक करे।

अभी यह ईमेल आईडी सफलतापूर्वक आपके फेसबुक अकाउंट में ऐड हो जाएगी, अभी आप पुरानी Facebook Email ID को Delete करना चाहते है तो Contact Information में पुराने ईमेल पर क्लिक करके Delete पर क्लिक करना होगा।

Facebook से Gmail ID Delete कैसे करते है

tap-primary-email
  • आपको 2 Gmail ID दिखेगे, और 1 New Gmail जो आपने अभी ऐड किया है, Old Gmail Address Primary होगा जिसको चेंज करने के लिए प्राइवेसी ईमेल पर क्लिक करे।
select-primary-email-and-save
  • यहाँ पर अपने New Facebook Email ID पर क्लिक करके सेलेक्ट करे और Save पर क्लिक करदे।
tap-on-remove-email
  • आपको अपने Old Email के आगे Remove का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे और फिर कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा की आप सच में इस ईमेल को रिमूव करना चाहते है तो Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • आपने Successfully अपने Old Gmail Address को Facebook से Delete कर दिया है।

FAQs –

फेसबुक पर आप 2 Gmail को ऐड कर सकते है, एक आपका प्राइमरी ईमेल होता है और दूसरा सेकंडरी होता है, और यह दूसरा Mail Add करना opitional होता है।

अपने पुराने फेसबुक ईमेल आईडी को डिलीट करने के लिए आपको नया Mail Id ऐड करना होता है, और आप इसको ही Primary में Set कर सकते है।

Dosto Primary Facebook Email ID Ko Kaise Hataye ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और भी इंटरेस्टिंग पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन जीमेल पर पाने के लिए हमारी साइट को अभी सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here