WhatsApp पर Full DP कैसे लगाये बिना क्रॉप किये 2024

0
whatsapp par full dp kaise lagaye

व्हाट्सएप्प पर Profile Picture को Change करते है तो वहाँ पर Picture को Set करने से पहले उसे क्रॉप करना होता है, और आप अपनी सिर्फ 500 x 500 Pixel साइज की फ़ोटो को ही WhatsApp Full DP में लगा सकते है, यानी कि जो फ़ोटो लगाना चाहते है उसका Height और Width 500 Pixel ही होना चाहिए, तभी वो फ़ोटो आपके प्रोफाइल फोटो पर सही से सेट होती है और इससे बड़ी साइज की पिक्चर को लगाते है तो उसे Crop करना होता है,

और पिक्चर को क्रॉप करने से वह पूरी नही दिखती है, सिर्फ उसमे Face ही दिखता है लेकिन अगर WhatsApp पर Full Profile Picture कैसे सेट करे इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, इस आर्टिकल में आपको ऐसी Trick के बारे में बताने वाला हु, जिससे कि आप अपनी Full Size Picture को एडिट करके उसे सभी सोशल मीडिया साइट पर उपयोग कर सकते है।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाये ( बिना क्रॉप किये DP लगाने वाले 5 Apps )

Contents

WhatsApp पर Profile Picture को Set करते समय उसको एडिट करने के लिए जाएदा विकल्प नही मिलते है, पिक्चर को Adjust करने के लिए सिर्फ Crop और Rotate करने वाले विकल्प मिलते है, और उसमे किसी भी तरह की एडिटिंग नही कर सकते है, इसलिए आपको WhatsApp Full DP लगाने के लिए Square Size में Photo Edit करनी होती है, इसके लिए 5 एप्प्स कर बारे में बताने वाला हु, जिनसे आप बिना Crop किये ही अपनी Full Size की Photo किसी भी सोशल मीडिया एप्प पर लगा पाएंगे,

  • अपने Phone में प्लेस्टोर से Square Quick नाम का एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
tap on editor
  • इस Square Quick App को ओपन करने के बाद Editor, Collage, Multiple आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Editor पर क्लिक करे।
whatsapp full dp kaise lagaye
  • फिर आपको अपने Mobile Gallery के सारे Photo दिखने लगेंगे, जिनमेसे अपनी उस फ़ोटो को चुनना है जिसे व्हाट्सएप्प पर बिना Crop किये Full DP में set करना चाहते है।
whatsapp full dp lagane ka tarika
  • आपकी फ़ोटो Square quick app में दिखने लगेगी, इसमे Editing के लिए बहुत से ऑप्शन दिखेगे, 2nd Number पर Ratio वाले Icon पर क्लिक करे और 1:1 Ratio को select करने के बाद Done करदे।
whatsapp par full dp kaise set kare
  • अभी आपकी WhatsApp Full DP तैयार है इस Picture को Small और Big भी कर सकते है, और Background को भी बदल सकते है।
save square photo in phone gallery
  • इसके बाद Save Icon पर क्लिक करदे, फिर आपकी Square Photo गैलरी में दिखने लगेंगी, जिसे आप व्हाट्सएप्प पर लगा सकते है।

WhatsApp पर Full DP लगाने वाले 5 Apps

व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी लगाने के लिए दूसरे एप्प का उपयोग भी कर सकते है, इन एप्प से व्हाट्सएप्प के साथ ही Instagram Post, Facebook Cover, Pinterest Cover आदि पर सेट करने के लिए भी फ़ोटो को एडिट कर सकते है और अपनी किसी भी Picture को Without Crop ही Facebook DP, Instagram DP बना सकते है।

Square Fit

बिना Crop किये Instagram, Facebook, WhatsApp पर Full DP लगाने के लिए यह एक अच्छा एप्प है, जिसमे Photo Editor, Video Cut & Collage Maker With Square fit blur background, stickers आदि बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, इस एप्प में बहुत सारे Blur Effects मिल जाते है जिनका उपयोग करके अपनी फ़ोटो के बैकग्राउंड को blur कर सकते है, इससे आप High Quality में Picture को एडिट कर सकते है,

और Beautiful Sticker और Colorful Filters से पिक्चर को सुंदर बना सकते है, इसमे Collage Maker वाला विकल्प भी है, जिससे कि अपनी 2 से अधिक फ़ोटो को 1 फ़ोटो में बदल सकते है।

Insquare Pic – Photo Editor

अपनी Photo को Square बनाने के लिए इस Photo Editor का उपयोग कर सकते है, इसमे बहुत सारे फिल्टर्स और Text Captions मिल जाते है, जिनको Picture में ऐड कर सकते है, इस एप्प के Funny Emoji Sticker का यूज़ करके अपनी फोटो को Stylish बना सकते है, इससे आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट में अपलोड के लिए किसी भी Full Size Picture को Resize करके उसे Fit बना सकते है और WhatsApp Full DP लगाने के लिए भी अपनी किसी भी फोटो को Resize कर सकते है।

MediaCrop ( Full DP बनाने वाला एप्प )

MediaCrop से अपनी Profile Picture को बिना Crop किये सोशल मीडिया पर लगा सकते है इसमें Square Fit Size 1:1 वाला फ़ीचर्स मिलता है, सोशल मीडिया पर जायदातर प्रोफाइल फ़ोटो या कोई भी फ़ोटो इसी 1:1 Square में रहता है , इसलिए इस एप्प से अपनी फ़ोटो को Social Media की Profile Picture पर अपलोड करने के लिए Perfect Size का बना सकते है ,

इससे ऑटोमटिकॉली आपकी फ़ोटो square में बदल जाती है और उसका कोई भी इमेज पार्ट रिमूव नही होता है इससे आप WhatsApp Full Picture पर लगाने के लिए Picture को Edit कर सकते है और इसमे मैन्युअली किसी भी तरह की एडिटिंग नही करनी होती है बल्कि ऑटोमटिकॉली ही Square में बदल जाती है।

InFrame Photo Editor & Frame

WhatsApp पर Full DP लगाने वाले ऍप को सर्च कर रहे है तो Inframe App से इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प के लिए प्रोफाइल फोटो को एडिट कर सकते है, और Background और White Border को भी Add कर सकते है, इस एप्प में एडिटिंग के लिए One Step Retouch And Beauty, Crop Pictures, Apply Filters and Effects, Text to Image, Rotate, Zoom in Or Zoom Out आदि विकल्प मिल जाते है,

Inframe Editor में बहुत बड़ी संख्या में Background Sticker और Text Font मिलते है, इससे High Resolution और Hd Quality में Photo को Save कर सकते है।

Image Size

अपनी Photo को Resize करने के इसका यूज़ कर सकते है, इसमें Width और Height को अपने हिसाब से सेट कर सकते है, और Image को रोटेट भी कर सकते है, और पिक्चर को सेव करने, प्रिंट करने, भेजने के लिए ऑप्शन मिल जाते है

इस एप्प से आप कुछ ही मिनट में WhatsApp Full DP के लिये Image को Resize कर सकते है, और इसमे Output Format में Pixels, Millimeters, Centimeters, Inches आदि Four Unit सिलेक्ट करने के लिये मिल जाती है, इससे अपनी किसी भी फ़ोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले उसे Resize कर सकते है।

WhatsApp पर DP कैसे लगाये ( Profile Picture Change )

  • अपने डिवाइस में WhatsApp Messenger App Open करे, इसके बाद Menu पर क्लिक करके Settings को चुने।
  • अपनी प्रोफाइल फ़ोटो पर क्लिक करे, और इसके बाद Profile Photo पर दिखने वाले Camera Icon पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Gallery पर क्लिक करे और फिर गैलरी के सारे फ़ोटो दिखेगे, उस फ़ोटो को चुनना है जिसे आपने एप्प से WhatsApp Full DP के लिए Square बनाया है,
  • फिर आपकी Full Size Photo भी Profile Picture की साइज में दिखने लगेंगी और उसे Cropped भी नही करना होगा, इसके बाद Done करदे।

FAQs –

Q.1 WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए ?

Ans – व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी लगाने के लिए फ़ोटो को Square Size का बनाना होता है, पिक्चर को Square में बदलने के बाद WhatsApp Profile Picture में जाकर सेट कर सकते है।

Q.2 व्हाट्सएप्प का प्रोफाइल फ़ोटो कैसे हटाये ?

Ans – व्हाट्सएप्प की सेटिंग में जाये, प्रोफाइल पिक्चर को ओपन करे, अपनी प्रोफाइल पिक्चर में पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करदे Delete Icon पर क्लिक करदे।

Q.3 बिना किसी एप्प के WhatsApp Full DP कैसे लगाए ?

Ans – अपने मोबाइल की गैलरी में जाने के बाद उस Full Size Photo पर क्लिक करे जिससे व्हाट्सएप्प पर लगाना चाहते है, फिर Edit Icon पर क्लिक करने के बाद Frame वाले ऑप्शन को चुने, और 1:1 Ratio की Frame को सिलेक्ट करने के बाद Done करदे।

Q.4 व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी लगाने वाला Apps कोनसा है ?

Ans – व्हाट्सएप्प पर फुल साइज प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए Square Fit, Square Quick, Insquare Pic, Mediacrop, inframe photo editor आदि Apps है।

दोस्तो WhatsApp Full DP कैसे लगाए इसकी जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ भी साझा करें और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here