Photo Frame कैसे बनाये ? फोटो को कैसे सजाया जाता है

0
photo frame kaise banaye in hindi

किसी भी फ़ोटो को अच्छा सजाने के लिए Photo Frame का उपयोग किया जाता है, जब भी आप अपने दोस्तों या किसी को Birthday Wish करते है तो उसकी Picture को सजाकर स्टेटस मे लगा सकते है इसी तरह किसी Festival के समय भी आप अपनी फोटो में फ्रेम को जोड़ सकते है, इससे आपकी फ़ोटो बहुत ही जाएदा अट्रेक्टिव दिखने लगता है, इसके कई सारे फायदे भी होते है

जब भी किसी फ्रेम को अपनी पिक्चर पर लगाते है तो वो सजा हुआ दिखने लगता है, पहले आपको पिक्चर फ्रेम बनाने के लिये डिजाइनिंग सीखना होता था लेकिन अभी आप अपने मोबाइल से Photo Frame बना सकते है और इसके लिये आपको डिजाइनिंग भी नही सीखना होगा, फ़ोटो क्लिक करने के बाद उसे एडिट करना बहुत ही जरूरी है क्योकि अगर आप Picture क्लिक करके ही उसे सोशल मीडिया साइट या कही पर भी यूज़ करते है तो वो जाएदा अच्छा नही लगता है, इससे सोशल मीडिया पर भी आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी कम आते है, लेकिन अगर आप किसी फ़ोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर साझा करते है तो उसे कई सारे लोग पसंद करते है, और फ्रेम भी इमेज एडिटिंग का हिस्सा है।

Photo Frame कैसे बनाये ?

Contents

फ़ोटो फ्रेम एक Decorative shapes होती है जिसका उपयोग फ़ोटो को सजाने के लिये किया है, फ्रेम Colorful, Love, Birthday Frame आदि कई प्रकार की होती है, और अपनी एक से जाएदा फ़ोटो पर भी फ्रेम को ऐड कर सकते है इसे Collage Photo कहते है, अगर आप अपनी जाएदा से जाएदा पिक्चर को एक साथ दिखाना चाहते है तो यह एक अच्छा तरीका है,

कई सारे लोग सोशल मीडिया पर ही अपने दोस्तों को बर्थडे और Festival wish करते है, आपके जिस भी दोस्त का बर्थडे है उसका Birthday Frame भी बनाकर भी उसे सेंड कर सकते है, इसी तरह आप Festival वाली फ्रेम को भी पिक्चर पर लगा सकते है, लेकिन Photo Frame कैसे बनाते है

कंप्यूटर में बहुत से फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिनका यूज़ करके Picture Background Change, Crop, Resize, Draw, Frame आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका यूज़ करके बेहतरीन फ़ोटो फ्रेम बनाई जा सकती है लेकिन अगर आप मोबाइल यूज़र्स है तो एंड्राइड यूज़र्स के लिए कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल से Photo Frame बना सकते है, इसके अलावा Effect, Sticker, Text, Draw आदि कई सारे फीचर को भी यूज़ कर सकते है।

फोटो फ्रेम बनाने वाला अप्प डाउनलोड करना है

इंटरनेट पर कई सारे फ़ोटो एडिटिंग अप्प में फ्रेम वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप Picture पर अपनी पसंद का Frame लगा सकते है, और Collage बनाने के लिए भी कई सारे अप्प है लेकिन क्या आप जानते है कि अपना Photo Frame भी बना सकते है इसके लिए आपको अप्प को यूज़ करना होता है, पिक्चर को सजाने के लिए और खूबसूरत दिखने के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है,

Photo पर Frame कैसे लगाए ?

  • अपने मोबाइल में Picsart app को यूज़ करके फ़ोटो पर फ्रेम लगा सकते है, इसमें Crop, Rotate, Resize, Text आदि कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते है, इसके अलावा स्टीकर जोड़ने वाला ऑप्शन भी इसमे होता है और Picture Color Adjust भी कर सकते है।
tap on edit a photo
  • Picsart अप्प को ओपन करे, उसके बाद edit a photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी की सभी फोटोज दिखने लगेगी, जिस भी इमेज पर फ्रेम लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
Tap on frame option
  • फिर यहां पर आपको Tool, Effects, Text, Draw, Sticker आदि ऑप्शन दिखेगे, और स्क्रॉल करने Frame वाला ऑप्शन दिखने लगेगा इसपर क्लिक करदे।
select frame to add picture
  • यहां पर आपको Frame की कई सारी कैटेगरी Birthday, Colorful, Love, My Magazine आदि दिखेगी, जिनमेसे जिस भी कैटेगरी के फ्रेम को अपने फोटो पर लगाना चाहते है उस कैटेगरी को सेकेक्ट कर सकते है, उसके बाद उस कैटेगरी से रिलेटेड सभी Frames दिखने लगेगा, इनमेसे जो भी आपको अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
tap on gallery

इसके बाद आपकी पिक्चर फ्रेम के साथ मे दिखने लगेगा, इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने में लिए Right Arrow पर क्लिक करे और Gallery वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Photo Frame कैसे बनाते है ?

फ़ोटो पर फ्रेम कैसे लगाते है इसके बारे जान ही गए होंगे लेकिन आप अपनी खुद से फ़ोटो फ्रेम भी बना सकते है उसके बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है और Collage भी बना सकते है इसके लिए आपको अलग से किसी अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होता है बल्कि picsart अप्प में Photo Frame बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

tap on make collage option
  • अपने मोबाइल में Picsart App को ओपन करे और यहाँ पर आपको Edit A Photo, Edit a video, Background, Apply Effect आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Make Collage वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको अपनी फोटो को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर अपनी हिसाब Photo Frame बनाने के लिए सेलेक्ट कर सकते है।
select picture layout
  • अभी अपने फोटो के लिए layout सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर कई सारे लेआउट है और आप 2 से जाएदा पिक्चर को भी इसमे ऐड कर सकते है, Picture Layout सेलेक्ट करने के बाद आपको दोनों तरफ अपनी एक जी पिक्चर दिखेगा जो आपने सेलेक्ट किया है इसपर क्लिक करके क्रॉप, रोटेट आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।
add picture to add frame
  • यहा पर आप अगर अपनी एक से जाएदा पिक्चर पर फ्रेम लगाना चाहते है तो जिस भी साइड की पिक्चर को चेंज करना चाहते है उसपर क्लिक करे, अभी आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे डिलीट वाले आइकॉन पर क्लिक करे और Image Icon वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल गैलेरी से फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते है।
Crop photos
  • फिर आपकी दूसरी फ़ोटो फ्रेम में दिखने लगेगा, उसे क्रॉप, रोटेट करने के लिए उस पर क्लिक करे और कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Crop वाले ऑप्शन पर क्लीक करके पिक्चर को क्रॉप कर सकते है।
photo frame kaise banaya jata hai
  • इसके बाद आपको Background वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां पर Ratio वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर फ़ोटो के साइज को सेलेक्ट कर सकते है, अगर सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पिक्चर अपलोड करना चाहते है तो उसके हिसाब से पिक्चर का साइज सेकेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन यहां पर मिल जाता है।
Select border
  • इसके बाद Bordar पर क्लिक करने के बाद, पिक्चर के बॉर्डर को सेलेक्ट कर सकते है, यह एक अच्छा ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके अपनी फोटो को अच्छा बना सकते है।
change picture background
  • Border select करने के बाद background वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, जिस भी कलर को बैकग्राउंड में दिखाना चाहते है उसे यहां से सेलेक्ट कर सकते है, Black, Blue, Red, Yellow आदि किसी भी कलर को सेकेक्ट कर सकते है।
photo ka frame kaise banaye in hindi
  • अगर आप कलर को पिक्चर बैकग्राउंड में यूज़ नही नही करना चाहते है तो image वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर कई सारे इमेज बैकग्राउंड दिखेगे, जिनमेसे जो आपके Photo Frame के साथ मे अच्छा दिख रहा है उसको सेलेक्ट कर सकते है, और उसे blur करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
photo ka frame kaise baante hai
  • इसी के साथ आपको Taxture वाला ऑप्शन दिख जाता है, जहां पर कई सारे टेक्स्ट आर्ट मिल जाते है इनमेसे जो भी texture आपको अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट लार सकते है, और राइट एरो पर क्लिक करदे।
tap on gallery option

अभी आपका Photo Frame बन चुका है इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए right arrow पर क्लिक करदे, उसके बाद आपको Facebook, Instagram, whatsapp आदि सोशल मीडिया ऑप्शन दिखेगे जिनका यूज़ करके अपनी पिक्चर को अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है लेकिन इनमेसे आपको गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष –

Photo Frame कैसे बनाया जाता है, फेसबुक पर भी फ़ोटो पर फ्रेम को जोड़ सकते है और कई सारे लोगो को सोशल मीडिया पर अपनी एक जाएदा पिक्चर साझा करना अच्छा लगता है, तो collage बनाने के बारे में भी इस आर्टिकल में बताया है फ़ोटो को कैसे सजाया जाता है, और बैकग्राउंड चेंज कैसे किया जाता है, इसके बारे में पता चल गया होगा, मोबाइल से एडिटिंग करना बहुत ही जाएदा सिंपल है और कोई भी आसानी से अपनी पिक्चर को एडिट कर सकते है।

दोस्तो Photo Frame कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here