Video Crop Kaise Kare In Hindi, मोबाइल का यूज़ जायदातर लोग पिक्चर क्लिक करने के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिये भी करते है, कुछ टाइम पहले picture click करने और Recording के लिये DSLR कैमेरा का यूज़ होता था, लेकिन अभी फ़ोन का कैमेरा ही 32 से 48 Megapixel के होते है जिससे की मोबाइल से हाई क्वालिटी में HD Video रिकॉर्डिंग कर सकते है, और जायदातर लोग किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन को ही यूज़ करते है,
स्मार्टफोन में स्टोरेज भी 64GB से 128GB मिलता है जिससे जाएदा से जाएदा डाटा को डिवाइस में स्टोर किया जा सकता है, वीडियो बनाने के बाद एडिट करना सभी लोगो को अच्छा लगता है क्योंकि इससे उसकी कमी को पूरा कर सकते है, टेक्स्ट और म्यूजिक को जोड़ा जा सकता है, Video Crop करके उसमें गाना लगा सकते है, बैकग्राउंड को बदल सकते है, ऐसे कई सारे काम वीडियो एडिटिंग के द्वारा कर सकते है।
Video Crop कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से पहले कई लोग Video edit करते है, इससे उसपर व्यूज भी बढ़ते है और लाइक और कमेंट भी अच्छे आते है, कई सारे एडिटिंग सॉफ्टवेयर में फ़ोटो एडिटिंग जैसे ही कई सारे फीचर मिल जाते है जिनका यूज़ करके बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है, और क्रॉप करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यानी कि फ़ोटो की तरह Video Crop भी कर सकते है, कभी कभी वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम बैकग्राउंड जाएदा बड़ा हो जाता है, और जाएदा जगह में दिखता है लेकिन अगर ये सिर्फ अतिरिक्त जगह होती है जिसे रिमूव कर सकते है और केवल उतनी ही जगह वाला बैकग्राउंड अपने वीडियो में दिखा सकते है जितना आपको अच्छा लगता है, इससे कई सारे फायदे होते है इससे कुछ Object को हटाया जा सकता है, और अतिरिक्त जगह को वीडियो से हटा सकते है।
Video Crop करने वाला अप्प डाउनलोड करे
कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग करने के लिये कई सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, लेकिन अगर आप मोबाइल से वीडियो को एडिट करना और क्रॉप करना चाहते है तो एंड्राइड अप्प्स के द्वारा कर सकते है, प्लेस्टोर पर हज़ारो की संख्या में एडिटिंग अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प सही से काम करते है उन्ही मेसे 2 अप्प के बारे में बताने वाला हु, इस आर्टिकल में आपको Android Mobile से Video Crop करने के बारे में बताने वाला हु,
इसके लिए कंप्यूटर का यूज़ भी किया जा सकता है लेकिन जायदातर लोग एंड्राइड डिवाइस का यूज़ करते है और अपने फ़ोन से ही वीडियो रिकॉडिंग करते है तो इस तरीके से आप किसी भी Long या Short Video को क्रॉप कर सकते है, इसके अलावा वीडियो में स्पेशल इफ़ेक्ट, स्टीकर, इमेज आदि को जोड़ सकते है, कलर फिल्टर और कलर एडजस्टमेंट भी कर सकते है।
Video Crop Kaise Kare ? फ़ोन से वीडियो क्रॉप करने का तरीका
एंड्राइड मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करने के 2 कमाल के अप्प Kinemaster और Power डायरेक्टर है इन अप्प से कुछ ही मिनट में Video Crop किया जा सकता है इसके अलावा 2500 2,500 transitions Effects, Color Filter, Color Adjustment, Animation Tool जैसे कई सारे ऑप्शन kinemaster App में मिल जाते है और Power Director से 4k Resolution Video को एडिट कर सकते है, ट्रिम और रोटेट वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, इसमें एक से जाएदा पिक्चर को एक साथ कंबाइन भी कर सकते है, इसमे बहुत सारे effects और transitions मिल जाते है जिनका उपयोग करके अच्छा कंटेंट क्रिएट कर सकते है और उसे सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते है।
वीडियो क्रॉप करने का तरीका ( Using Kinemaster App )
- अपने मोबाइल में kineMaster app को प्लेस्टोर से डाउनलोड करले ।
- फिर kinemaster App को ओपन करे, उसके बाद ये मीडिआ की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करदे, और start वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Create new वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल से कोई भी फोटो सेकेक्ट करना है
- फिर वो फ़ोटो एडिटर में दिखने लगेगा, अभी यहां पर layer वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- और फिर अपने गैलरी मेसे उस Video को सेलेक्ट करे जिसे crop करना चाहते है।
- उसके बाद आपका वीडियो फ़ोटो के साथ मे दिखने लगेगा, यहां से उसकी साइज को घटा या बड़ा कर सकते है, लेकिन आपको लेफ्ट में कुछ ऑप्शन दिखेगे और स्क्रॉल करने पर cropping वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- जितना Video Crop करना चाहते है उतना सेकेक्ट करले और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपका वीडियो क्रॉप हो जाएगा और उसके साइज को बड़ा भी कर सकते है
- इसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Save To Video पर क्लिक करदे।
Important – अपने फ़ोन गैलरी से Black बैकग्राउंड वाली इमेज का यूज़ करे, और इसमे New Project बनाते टाइम Aspect Ratio नाम से ऑप्शन दिखता है यहां पर जिस भी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो को एडिट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है, और photo display Mode, Photo Duration आदि को यहां से सेकेक्ट कर सकते है।
मोबाइल से Video Crop कैसे करे ?
- अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से power director App को डाउनलोड करे,
- इस एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद टर्म और कंडीशन वाला पेज दिखेगा, जिनको रीड करने के बाद Agree & Continue पर क्लिक करे।
- फिर power director app आपसे मीडिया और स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
- उसके बाद New Project नाम का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद aspect Ratio सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, जिस भी साइज का वीडियो बनाना चाहते है उसके हिसाब से Ratio सेकेक्ट कर सकते है,
- इसके बाद आपको वीडियो और इमेज वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जिनकेसे Video Icon पर क्लिक करे और अपने गैलरी से जिस Video Crop करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
- इसके बाद वीडियो एडिटर में दिखने लगेगा, और लेफ्ट में कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- फिर आपको Power Director App के एडिटर में कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे crop वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद जैसे आप फिंगर से फ़ोटो को क्रॉप करते है, उसी तरह वीडियो को भी कर सकते है, और उसे प्ले करके भी देख सकते है।
- क्रॉप सेलेक्ट करने के बाद यहां पर Save icon पर क्लिक करदे, इसके बाद Save To Gallery Or SD Card वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।
- उसके बाद आपको Full HD 1080P, HD 720P आदि ऑप्शन दिखेगे, आपको HD 720P को सेलेक्ट करके Produce पर क्लिक कर देना है।
निष्कर्ष –
Video Crop Kaise Karte Hai, इस आर्टिकल में आपको मोबाइल से वीडियो क्रॉप करने का सरल तरीका बताया है, इसके अलावा Rotate, Trim, Text आदि ऑप्शन को यूज़ कर सकते है, फ़ोटो एडिटर में इफेक्ट्स, क्रॉप, रोटेट, टेक्स्ट, ड्रा आदि ऑप्शन होते है जिनका यूज़ करके फ़ोटो को और जाएदा अच्छा बनाया जा सकता है और फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज, फ़ोटो बनाना, सभी पिक्चर को जोड़कर एक पिक्चर बनाना ऐसे कई सारे काम Photo Editor के द्वारा कर सकते है इसी तरह ये सभी ऑप्शन वीडियो एडिटर ने भी मिल जाते है।
दोस्तो Video Crop कैसे करे सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, ऐसी और भी एंड्राइड और इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।