Tango App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे तरीके है जिनका यूज़ करके पैसे कमाए जा सकते है लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग एक बहुत ही सरल और आसान तरीका है जिससे कुछ ही समय मे इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है, लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए वैसे तो बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है
और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम टैंगो अप्प है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, टैंगो एक बहुत ही कमाल का अप्प्स है, जिसमे लड़के लडकिया लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते है इसमें कोई भी लाइव आ सकता है सिर्फ इसके लिये आपको इस एप्प में अकाउंट बनाने की आवश्कता होती है।
Tango App Kya Hai ? Tango Go Live Video Streaming Apps In Hindi
Contents
टैंगो अप्प में एक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग अप्प है जिसमे लड़के लड़कियां लाइव आकर अपने टैलेंट को दूसरे लोगो को बता सकते है इसमें नए लोगो से मिल सकते है उनसे दोस्ती कर सकते है
ये फेमस होने का एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है इसके अलावा इससे पैसे भी कमाए जा सकते है, वैसे तो लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए और भी बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिंन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है, टिंगों अप्प में यूज़र्स को लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है
अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है जिसे आप जाएदा से जाएदा लोगो के साथ में शेयर करना चाहते है जैसे कि आप Singing, dancing, cooking, travelling, gaming आदि अच्छी तरह से कर लेते है तो अपने टैलेंट को लाइव टैंगो पर लाइव आकर बता सकते है,
बहुत से लोग लड़कीं से बात करने के लिए अप्प्स, लड़कियों से लाइव वीडियो चैट कैसे करे ऐसा लिखकर सर्च करते तो tango app के द्वारा ऐसा कर सकते है,
यहां पर आपको बहुत से लोगो के ब्रॉड मिल जाते है जिनपर बहुत से लड़के लड़कियां लाइव रहते है आप उनके कमेंट बॉक्स के द्वारा चैट कर सकते है इसमें फॉलोवेर्स वाला ऑप्शन भी मिलता है
जिसका यूज़ करके आप टैंगो अप्प में नए लोगो को फॉलो कर सकते है, और नए फ्रेंड भी बना सकते है, इसमें ड्यूल ब्रॉडकास्ट वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है
जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने फ्रेंड्स के साथ मे ड्यूल ब्रॉडकास्ट कर सकते है और भी कई सारे ऑप्शन है जैसे कि इसमें आप नए लोगो से मिल सकते है
और उनके साथ में बात कर सकते है, इसके अलावा अगर आप अपने करीबी लोगो को जो टैंगो अप्प का यूज़ करते है उन्हें सर्च करना चाहते है तो इसके लिए भी इस एप्प में ऑप्शन मिल जाता है, इससे जो लोग आपकी सिटी से है
और टिंगों अप्प को यूज़ करते है उनको सर्च कर सकते है और उन्हें फ्रेंड बना सकते है यहां पर आप अपनी कन्ट्री के साथ मे और भी दूसरी कंट्री के लोगो को भी लाइव देख सकते है और उनके साथ मे बात कर सकते है।
Tango App Ko Download Kaise Kare ? In Hindi
टैंगो अप्प को डाउनलोड करना बहुत आसान है एंड्राइड यूज़र्स इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प को अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 28 mb है, जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है, इसे आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।
Tango Account Kaise Banaye ?
वैसे तो बिना अकाउंट बनाये भी टिंगों अप्प में लाइव स्ट्रीमिंग चेक कर सकते है यानी आप किसी के ब्रॉड जाकर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है लेकिन अगर आप खुद इस एप्प में लाइव आना चाहते है इसके लिये इस एप्प में अकाउंट बनाने की आवश्कता होती है,
Tango app में अकाउंट बनाना बहुत सिंपल है कोई भी आसानी से इस एप्प में अकाउंट बना सकता है आप अपने गूगल अकॉउंट या फेसबुक अकाउंट किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़ करके टिंगों अप्प में रजिस्टर किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले टिंगों अप्प को ओपन करे, उसके बाद यहां पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन शो करेगा इस आइकॉन पर क्लिक करे,
उसके बाद आपको sign up with google, और फेसबुक वाला आइकॉन शो करेगा अगर आप इस एप्प में अपने गूगल अकॉउंट से लॉगिन करना चाहते है तो sign up with google वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
और अगर आप फेसबुक से tingo app में लॉगिन करना चाहते हैतो फेसबुक पर वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, और यहां पर आपको अपना फ़ोन नंबर वाला आइकॉन शो करेगा, अगर आप अपने मोबाइल नंबर से इस अप्प में अकाउन्ट बनाना चाहते है तो फ़ोन वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
- अगर गूगल अकाउंट वाला ऑप्शन चुनते है तो आपके मोबाइल में जितने भी अकाउंट लॉगिन है उनमेसे जिस भी अकॉउंट से tango app में लॉगिन करना चाहते है उस अकॉउंट को चुन सकते है, और अगर आपने फेसबुक वाला ऑप्शन चुना है तो आपसे आपका फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, और मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन चुना तो आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को फिल करके टैंगो अप्प में रजिस्टर कर सकते है।
- टैंगो अप्प में रजिस्टर करने के बाद यहां पर आपको सभी लोगो के ब्रॉड शो करने लगेंगे, जिनमेसे आपको जो भी ब्रॉड अच्छा लगता है उसपर विजिट कर सकते है।
Tango App Ko Kaise Use Kare ? Chalaye
टैंगो अप्प जो यूज़ करना बहुत सरल है इसके लिए सबसे पहले टिंगों अप्प को ओपन करे और फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे।
- Following – वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फॉलोवेर्स चेक कर सकते है कर यहां पर आपने कितने लोगों को फॉलो किया है चेक कर सकते है।
- Coins वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप कॉइन खरीद सकते हैज़ जिनका इस्तेमाल करके tango app में गिफ्टिंग कर सकते है।
- Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड्स के साथ मर चैट कर सकते है
Feed वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फीड चेक कर सकते है।
Tango App Me Live Video Streaming Kaise Kare ?
- टैंगो अप्प में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इस एप्प में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- Tango app को ओपन करने के बाद live वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Live वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये आपसे वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
- इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और टैंगो पर लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
Tango App Me Friends Ke Sath Video Chat Kaise Kare ? Group Banaye
टैंगो अप्प में अपने फ्रेंड के साथ मे चैट करने के लिए इस एप्प को ओपन करने के बाद chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर यहां पर कुछ ऑप्शन शो होंगे , add to contact वाले ऑप्शन का यूज़ करके आपके मोबाइल के कांटेक्ट में जो पर्सन है वो इस एप्प का यूज़ करते है उन्हें फ्रेंड बना सकते है और new chat or call वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड के साथ मे चैट और कॉल कर सकते है, ग्रुप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नया ग्रुप क्रिएट कर सकते है।
Tango App Se Paise Kaise Kamaye ?
टैंगो अप्प में जब आप फॉलोवेर्स और फैंस बड़ा लेते है तो आपकी लाइव स्ट्रीमिंग को जाएदा से जाएदा लोग विजिट करते है और उनमेसे अगर कुछ लोगो को भी आपका टैलेंट जाएदा अच्छा लगता है तो वो गिफ्टिंग भी करते है, tango app में अगर आप पर जाएदा से जाएदा लोग गिफ्टिंग करते है तो इससे पैसे कमाए जा सकते है गिफ्टिंग से मिले पॉइंट को रूपी में कन्वर्ट करके इस एप्प से एर्निंग कर सकते है।
Conclusion –
Tango App Kya Hai or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा वैसे तो लाइव स्ट्रीमिंग के लिए और भी बहुत सारे अप्प्स है लेकिन ये एक कमाल का अप्प्स जिसका यूज़ करके आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे वीडियो चैट भी कर कर सकते है, और उनसे कॉल पर बात कर सकते है।
दोस्तो Tango App Kya Hai Or Kaise Chalaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।