Zili App क्या है ? ज़िली शार्ट वीडियो अप्प्स को कैसे यूज़ करे

0
zili app kya hai aur kaise use kare

Zili App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर फेमस होने के लिए लगभग सभी लोग शार्ट वीडियो प्लेटफार्म का ही यूज़ करने लगे है क्योकि ये एक ऐसा तरीका है जिससे कोई आसानी से इंटरनेट पर फेमस हो सकता है शार्ट वीडियो बनाना बहुत सरल काम है और कोई भी कुछ ही मिनट मे मोबाइल से Short Video बना सकता है यानी रिकॉर्ड कर सकता है, Short Video Platfrom की लोकप्रियता बढ़ने के साथ शार्ट वीडियो अप्प्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है, इंटरनेट पर हजारों की संख्या में शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है

लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स है जो सबसे जाएदा लोकप्रिय है या उन अप्प्स को जाएदा से जाएदा लोग यूज़ करते है, मौज, जोश, रोपोसो आदि indian Short Video Apps

ऐसे अप्प्स है जिनके यूज़र्स की संख्या मिलियंस में है

और इंटरनेट पर डेली नए नए शार्ट वीडियो अप्प्स लांच होते रहते है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम करते है उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम Zili App है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Zili App Kya Hai ? In Hindi

Contents

ज़िली अप्प एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसमे Pranks, comedy, beauty, dance आदि सभी केटेगरी के Short Video इस एप्प में मिल जाते है , अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है जिसे आप सभी लोगो के साथ शेयर करना चाहते है तो आप अपने टैलेंट को शार्ट वीडियो बनाकर उसे जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है और ये बिल्कुल फ्री मेथड है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा

और बहुत ही सरलता से अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुंचा सकते है, zili app एक बहुत ही अच्छा शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है जिसपर funny sketches, bits from movies, talents, cool dancers, fresh music आदि सभी सभी कैटेगिरी के वीडियो मिल जाते है zili app में कोई भी आसानी से video बनाकर अपलोड कर सकता है, और यहां पर आपके कंटेंट को कोई भी लाइक कर सकता है और कमेंट भी कर सकता है

यदि आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट जाएदा से जाएदा लोगो को अच्छा लगता है तो लोग आपको फॉलो भी करते है, और यहां पर आप भी किसी भी यूज़र्स को फॉलो कर सकते है और उसके वीडियो पर लाइक और कमेंट कर सकते है, ऐसे और भी बहुत से फीचर हैं जो कि इस अप्प में मिल जाते है

Zili App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूजर इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, zili app को 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है इससे आप ज़िली अप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है।

Zili Account Kaise Banaye ?

ज़िली अप्प में बिना अकाउंट बनाये भी वीडियो देख सकते है लेकिन अगर आपको इस अप्प में वीडियो अपलोड करने है या किसी के कंटेंट पर लाइक और कमेन्ट करना है या किसी को फॉलो करना है तो आपको इस अप्प में अकाउंट बनाना होता है

वैसे तो zili app में अकाउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है और कोई भी आसानी से इसमें रजिस्टर कर सकता है ज़िली अप्प में आप फ़ोन नंबर, फेसबुक और गूगल आदि किसी भी मेथड से रजिस्टर कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Zili app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इसमे आपको होमपेज पर कंटेंट शो होने लगेगा और स्क्रॉल करके नई वीडियो भी देख सकते है, और यहाँ पर कुछ ऑप्शन भी शो होंगे जिनमेसे आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
zili app kya hai in hindi
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको रजिस्टर करने के लिए कुछ ऑप्शन जैसे sign in using phone number, continue with facebook, continue with google आदि शो करेगे इनमेसे जो भी ऑप्शन आपको अच्छा लगे उसका यूज़ कर सकते है या जिस भी मेथड से zili app में रजिस्टर करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है
  • जैसे कि अगर आपको फेसबुक से इस अप्प में रजिस्टर करना है तो continue with facebook वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे, और अगर मोबाइल नंबर से इस एप्प में अकाउंट बनाना चाहते है फओ sign in using phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
enter your mobile number and next
  • फिर आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करे और next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। अगर आपने continue with facebook वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो आपसे यहां पर फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा और फिर लॉगिन पर क्लिक करके इस एप्प में लॉगिन कर सकते है।
  • Phone number एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वो कोड एंटर करने के बाद वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आप सफलतापूर्वक ज़िली अप्प में रजिस्टर हो जाएंगे।

Zili App Ko Use Kaise Kare ?

ज़िली अप्प में अकॉउंट बनाने के बाद आसानी से इस एप्प को यूज़ कर सकते है ,यहां पर आपको videos, discover, notification,प्रोफाइल आदि कुछ ऑप्शन मिलते है।

zili app ko use kaise kare
  1. Videos वाले ऑप्शन में आपको सभीप्रकार के trending video मिल जाते है।
  2. Discover वाले ऑप्शन में आप किसी भी कंटेंट या यूजर को सर्च कर सकते है यहां पर आप आपके फ्रेंड्स जो zili app को यूज़ करते है उन्हें भी इस ऑप्शन के द्वारा फाइंड कर सकते है।
  3. Notification वाले ऑप्शन में आप चेक कर सकते है कि आपके वीडियो पर किसने लाइक और कमेंट किया है और किसने आपको फॉलो किया है।
  4. Profile वाले ऑप्शन में आपको अपनी प्रोफाइल शो होती है जहां पर आप अपने द्वारा बनाये गए video को देख सकते है।

Zili App Me Video Kaise Banaye ?

इस एप्प में वीडियो बनाना दूसरी Short Video Apps की तरह ही आसान है इसमे कोई भी आसानी से 15 सेकंड का video अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सकता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on plus icon
  • सबसे पहले zili app को ओपन करे, फिर यहां पर आपको + वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर ये अप्प आपसे स्टोरेज और कैमरा की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे। उसके बाद आपके मोबाइल का camera ओपन हो जाएगा फिर आप आसानी से अपना 15 सेकंड का शार्ट video record कर सकते है और उसमे इफेक्ट्स को भी जोड़ सकते है। और फिर वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे publish वाले ऑप्शन पर क्लिक करके publish भी कर सकते है।

Conclusion –

Zili App Kaise Kaam Karta Hai, शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर फेमस होने के बाद सोशल मीडिया भी आसानी से फेमस हुआ जा सकता है, और अगर आप इंटरनेट पर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया साइट पर बहुत जाएदा टाइम स्पेंड करते है जो Short video Apps को भी ट्री कर सकते है क्योकि इनसे कुछ ही टाइम में इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है, क्योकी अगर आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट अच्छा होता है तो बहुत से लोग उसे लाइक भी करते है और फॉलो भी करते है।

दोस्तो Zili App Kya Hai Or Kaise Use Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी ले लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here