Youtube पर Comment कैसे करते है ? यूट्यूब कमेंट में क्या लिखे

0
youtube par comment kaise kare in hindi

Youtube पर Comment कैसे करे, यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है इसमे यूज़र्स को सभी कैटेगरी Entertainment, Funny, Dancing, Singing, Technology, News आदि कैटेगरी के सभी वीडियो पर मिल जाते है इसमे कई सारे लोग वीडियो देखते भी है, और वीडियो बनाते भी है,इसमें अभी Shorts वाला फीचर भी जुड़ गया है, जिसका यूज़ करके यूज़र्स अभी Short Video भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है

Youtube पर Comment कैसे करे ?

Contents

यूट्यूब पर जब आप किसी का वीडियो देखते है तो उसके नीचे Like, Dislike, Comment, Share आदि कई सारे ऑप्शन दिखते है, अगर आपको वीडियो अच्छा लगता है तो उसे Like कर सकते है और अच्छा नही लगता है तो उसे Dislike भी कर सकते है इसी तरह अगर आपको किसी का Video बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है

यूट्यूब वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया ( फीडबैक ) कमेंट के द्वारा साझा सकते है, इसमे आप Video के बारे में लिख सकते है कि आपको वीडियो कैसा लगा और उसके बारे में अपनी राय दे सकते है, आप अपना कोई सवाल भी इसके द्वारा पूछ सकते है लेकिन अगर आप नही जानते है कि Youtube पर comment कैसे करते है या क्या कमेंट करना चाहिए तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

Youtube पर Comment कैसे करते है तरीका हिंदी में

अगर आप भी यूट्यूब पर किसी के वीडियो पर कमेंट करके अपनी राय देना चाहते है तो इसके लिए आपका Youtube Account होना जरूरी है, अपने गूगल अकाउंट से ही यूट्यूब पर लॉगिन कर सकते है और गूगल अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में मैंने पहले से अपने पोस्ट में बताया है, इसलिए Youtube पर किसी के द्वारा बनाये गए वीडियो पर अपना फीडबैक देना चाहते है तो इसके लिए आपको इसमे अकाउंट से लॉगिन करना होता है और फिर आप किसी के भी बनाये कंटेंट पर अपनी राय दे सकते है, आप Desktop Computer, mobile से youtube video पर comment कैसे करे इसी के बारे में जानना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है।

Youtube Comment में क्या लिखे ?

कई सारे लोग का सवाल होता है कि Youtube पर कैसा कमेंट करना चाहिए, Comment Box में क्या लिखना चाहिए तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप किसी वीडियो पर अपनी राय को ही कमेंट के द्वारा साझा कर सकते है, अपने हिसाब से Video पर कमेंट कर सकते है, जिस तरह आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Twitter आदि पर कमेंट करते है उसी तरह ही यूट्यूब पर भी कर सकते है,

अगर किसी क्रिएटर के द्वारा बनाया गया वीडियो आपको अच्छा लगता है तो अच्छा कमेंट करके उसकी तारीफ भी कर सकते है, Good Video, Great Work, Awesome, Best Information आदि इसी तरह अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो वो सवाल भी कमेंट बॉक्स में लिख सकते है और आपके Question का Answer क्रिएटर कमेंट का रिप्लाई करके कर देता है, इसी तरीके से आप यूट्यूब पर कमेंट कर सकते है और जब उसका कोई रिप्लाई करता तो आपको इसका नोटिफिकेशन भी मिलता है जिससे कि आपको पता चल जाता है कि आपकी Comment का किसी ने रिप्लाई किया है।

Youtube Video पर Comment कैसे करे ( यूट्यूब में कमेंट बॉक्स कहा होता है )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Youtube App को ओपन करना है अगर आप इसमे sign in नही है तो अपनी Profile icon पर क्लिक कर गूगल अकाउंट से यूट्यूब में लॉगिन करे।
  • इसके बाद आपको जिस भी वीडियो पर कमेंट करना है , उस वीडियो को ओपन करे, उसके बाद आपको उसके नीचे Like, Dislike, Share आदि ऑप्शन दिखेगे, और Channal Name के नीचे comment Box भी दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
tap on add a public comment
  • आप वीडियो पर लोगो के द्वारा किये गए comments को देख सकते है और आपको यहां पर Add A Public comment वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे
youtube par comment karne ka tarika
  • अभी आपको यहां पर अपना कमेंट लिखना है, आपकी वीडियो के बारे में जो भी राय है वो लिख सकते है, जब आप अपना कमेंट लिख ले तब आपको Send वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

अभी आपने सफलतापूर्वक Youtube Video पर कमेंट कर दिया है, जिसे कोई भी रीड कर सकता है।

Reply Karne Ka Tarika

जितना आसान यूट्यूब पर कमेंट करना है उतना ही आसान कमेंट का रिप्लाई करना भी है, आपने जिसके द्वारा बनाये वीडियो पर कमेंट किया है वो क्रिएटर तो आपके कमेंट का रिप्लाई कर ही सकता है और इसी के साथ मे और कोई पर्सन भी आपके द्वारा किये गए Comment का reply कर सकता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर आपने Comment करके कोई सवाल पूछा है और आपके सवाल का जवाब किसी को पता है तो वह आपकी कमेंट का रिप्लाई करके आपके सवाल का जवाब भी दे सकता है, यहां पर में आपको बता देता हूं कि अगर आपके वीडियो पर कोई कमेंट करता है तो उनका रिप्लाई मोबाइल से कैसे कर सकते है।

Youtube Comment का Reply कैसे करे ?

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Youtube Studio App को डाउनलोड करना करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, अभी आपको इसमे Get Started वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल में जो भी Gmail Account होगा उसी से Youtube Studio में लॉगिन हो जायेगे।
  • यहां पर आप अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपना channel Select करे
tap on comments option
  • अभी आपको अपनी Channel Analytics यहां पर देखेगी, मेनू पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे comments वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on reply icon
  • अभी आपको अपने चैंनल के सभी वीडियो के कमेंट दिखने लगेंगे, जिस भी Comment का Reply करना चाहते है उसके नीचे रिप्लाई वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
youtube par comment kaise kare
  • इसके बाद अपना रिप्लाई लिखे और सेंड आइकॉन पर क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Youtube पर Comment कैसे करते है, जैसा कि मैंने बताया यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर मनोरंजन, समाचार, तकनीक आदि सभी श्रेड़ी के वीडियो मिल जाते है इसमे आप अपना चैंनल भी बना सकते है और Video Upload भी कर सकते है।

दोस्तो Youtube पर Comment कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here