Windows 10 Computer में Desktop Icon Size छोटा / बड़ा कैसे करे

0
windows 10 computer me-desktop icon size change kaise kare in hindi

Windows 10 Me Desktop Icon Size Kaise Change Kare In Hindi, कंप्यूटर का यूज़ सभी जगह पर किया जाने लगा है और आज कल किसी भी प्रकार के काम जैसे मूवी टिकट, बस टिकट, ट्रैन टिकट बुकिंग, पेमेंट करने, मनी सेंड और रिसिव करने, फॉर्म भरते समय आदि
सभी प्रकार के कामो को करने के लिए कंप्यूटर का यूज़ होता है, इसके द्वारा लगभग सभी प्रकार के कार्यो को किया जा सकता है, इसलिए ये भी जरूरी हो जाता है

कि कंप्यूटर का लुक अच्छा दिखे इसके लिए वैसे कई लोग विंडोज़ थीम का यूज़ करते है और फॉन्ट भी चेंज करते है लेकिन Desktop पर जो आइकॉन शो करते है उनसे कंप्यूटर के लुक पर बहुत जाएदा फर्क पड़ता है, इसलिए desktop Icon Size का ऐसा होना चाहिए
जो अट्रेक्टिव हो, वैसे तो थीम को चेंज करके डेस्कटॉप आइकॉन को बदल सकते है जिससे भी डेस्कटॉप का लुक अच्छा लगने लगता है।

Computer Me Desktop Icon Size Kaise Change Kare ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया कंप्यूटर के लुक को अच्छा दिखाने के लिए आइकॉन की महवपूर्णभूमिका होती है, और जो लोग बहुत जाएदा समय कंप्यूटर यूज़ करते है इसलिए वो चाहते है कि उनके सभी फ़ाइल फोल्डर आदि सही जगह पर हो, कुछ लोग डेस्कटॉप पर बहुत सी फ़ाइल को रखना चाहते है लेकिन उनका आइकॉन जाएदा बड़ा होने के कारण ऐसा नही कर पाते है

इसके विपरीत जो लोग कम डेस्कटॉप आइकॉन रखना चाहते है तो उसके लिए उन्हें आइकॉन का साइज रखना होता है इसके लिए वैसे तो बहुत से सॉफ्टवेयर है लेकिन यहां पर में आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर का यूज़ किये desktop icon SIze कम और जाएदा करने का तरीका बताने वाला हु,

Windows XP, Windows 7 आदि में तो आइकॉन को चेंज करने के लिए ऑप्शन डेस्कटॉप पर ही दिया होता है जिसका यूज़ करके माउस से या कीबोर्ड से अपने कंप्यूटर में desktop icon size को कम या जाएदा कर सकते है लेकिन अगर आओ विंडोज़ 10 यूज़र्स है जो डेस्कटॉप पर आइकॉन में बदलाव करने का कोई भी ऑप्शन नही मिलता है लेकिंन यहां पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप कंप्यूटर के भी प्रोग्राम, और सॉफ्टवेयर के icon size को छोटा और बड़ा कर सकते है।

Windows 10 Computer/ Laptop Me Desktop Icon Size Change Kaise Kare ?

इंटरनेट पर कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके डेस्कटॉप के आइकॉन साइज को घटाया और बढाया जा सकता है और इससे कंप्यूटर की फॉन्ट भी बदल जाती है लेकिन आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपने desktop Icon Size को चेंज करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है जैसा कि मैने बताया कि विंडोज 10 के डेस्कटॉप पर ऐसा कोई भी ऑप्शन नही मिलता है जिसका यूज़ करके सॉफ्टवेयर एयर प्रोग्राम के साइज को कम और जाएदा किया जा सके लेकिन इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु।।

Windows 10 Me Desktop Icon Size Change Karne Ka Tarika In Hindi

tap on setting icon in windows
  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को ओपन करने के बाद Windows Icon पर क्लिक करके फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे setting वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
tap on system app
  • फिर यहां पर सेटिंग में बहुत सारे ऑप्शन जैसे system, Device, Phone, Network & Internet आदि शो करेगे जिनमेसे System वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
computer desktop icon size kam aur jayeda kare
  • System वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर कई सारे ऑप्शन Display, Sound, Notification & Actions, Focus Assist आदि शो होंगे जिनमेसे display वाले ऑप्शन पर करने के बाद यहां पर scale and layout वाका ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करदे।
select icon size
  • फिर यहां पर आपको साइज सेलेक्ट करना है अगर आप desktop icon size कोछोटा रखना चाहते है तो 100% सेलेक्ट कफ सकते है और अगर आइकॉन को बड़ा करना चाहते है तो 150% और 175% सेलेक्ट कर सकते है।

जैसे ही इनमेसे कोई ऑप्शन चुनेंगे आपका Desktop Icon size बदल जाएगा।

Conclusion –

Comupter Icon Size Kaise Change Kare In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा, डेस्कटॉप पर बहुत से सॉफ्टवेयर और अप्प्स लोग स्टोर करके रखते है इसलिए अगर आप भी जाएदा से जायेदा फ़ाइल डेस्कटॉप पर रखते है और उनमेसे चेंजेस करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है।

दोस्तो Windows 10 Computer Me Desktop Icon Size Kaise Change Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मेडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी कंप्यूटर से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here