आपने बहुत से लोगों के व्हाट्सएप्प स्टेटस टेक्स्ट, वीडियो, फ़ोटो वीडियो में देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी का स्टेटस ऑडियो में देखा है, जिसमे सिर्फ म्यूजिक हो और स्क्रीन पर वीडियो प्ले नही हो रहा हो, तो WhatsApp Status Song कैसे लगाए, इसका तरीका सीखने वाले है,
WhatsApp Status में यूज़र्स को अभी वॉइस मैसेज लगाने कर लिए ऑप्शन मिलने लगा है, जिससे की आप बोलकर भी मैसेज रिकॉर्ड कर सकते है और उस वॉइस मैसेज को अपने स्टेटस में अपलोड कर सकते है, जैसा कि आप जानते होंगे कि जब आप व्हाट्सएप्प पर किसी के इनबॉक्स को ओपन करते है तो वहां पर मैसेज लिखने के साथ मे Microphone Icon भी दिख जाता है, और इसमे आप कुछ भी बोलकर मैसेज रिकॉर्ड कर सकते है और उस रिकॉर्ड मैसेज को भेज सकते है,
इसी तरह अब Microphone वाला ऑप्शन WhatsApp Status में भी दिख जाता है, जिससे कि आप अपनी ऑडियो में कोई भी स्टेटस डाल सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको Song को साझा करने का तरीका बताने वाला हु, इसलिए अपने किसी गाने को स्टेटस में कैसे लगाते है इसके बारे मे जानेंगे।
इन्हे भी पढ़े –
- WhatsApp Photo Edit कैसे करते है
- WhatsApp Camera Setting करने की जानकारी हिंदी में
- WhatsApp Community Delete करने का तरीका
- Instagram Story Hide कैसे करते है
WhatsApp Status Song कैसे लगाए ( व्हाट्सएप्प स्टेटस में गाना लगाए )
Contents
व्हाट्सएप्प स्टेटस में गाना लगाने के लिए Instagram Story, Storybeat, Mojo आदि किसी भी ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इनसे आप WhatsApp Status में Photo के साथ Music लगा सकते है, और बैकग्राउंड में अगर आप कोई भी फोटो नही लगाना चाहते है, तो सिर्फ WhatsApp Status Song में भी लगाया जा सकता है, जैसा कि आप जानते होंगे कि आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम मे स्टोरी बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, लेकिन यह सारे ऑप्शन व्हाट्सएप्प में नही है,
अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो आप इंस्टाग्राम पर कोई फोटो से गाने वाली स्टोरी बनाकर व्हाट्सएप्प पर साझा कर सकते है, और इस मेथड आपको किसी भी Story Maker App का उपयोग भी नही करना होता है, लेकिन अगर आप Instagram का उपयोग का नही करते है, और इसमे स्टोरी कैसे बनाई जाती है इसके बारे में जानकारी नही है, तो यहाँ पर आपको Storybeat ऐप्प से WhatsApp Status Song लगाने कब तरीका भी बताऊंगा, इसमे आप अपनी मोबाइल से किसी भी गाने को चुन कर अपनी किसी भी फोटो पर लगा सकते है।
Storybeat App से WhatsApp Status Song कैसे लगाए
स्टोरीबीट एक बहुत ही बहेतरीन AI Photo Editor है, जिससे आप कुछ ही सेकंड में रील्स और स्टोरी बना सकते है इसमे AI Avatar बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और Creators को 1000+ Unique Templates मिलती है, जिसमे कई सारे Animated Template, Grid और Collage template भी मिल जाते है, और इसमे बहुत सारे फ़ोटो एयर वीडियो एडिटिंग टूल भी मिलते है, इसमे स्टोरीज में Music ऐड करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इससे आप WhatsApp Status Song वाला 15 सेकंड से 30 सेकंड का वीडियो भी बना सकते है।
- अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Storybeat AI Photo Editor नाम का ऐप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- फिर यह ऐप्प आपसे language सिलेक्ट करने के लिए कहेगा, यहां पर English, Hindi आदि जो भी भाषा अच्छे से समझ आती है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करे और Right Icon पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको Storybeat App के बारे में बताया जाएगा, आपको Next पर क्लिक करना है।
- फिर यह ऐप्प आपसे आपके फोन की Media की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके Phone और Media की परमिशन दे सकते है।
- इसके बाद Storybeat App में + icon पर क्लिक कर देना है,
- और फिर आपको Create में Just One Photo or Video, AI Avatar, Create Reels आदि ऑप्शन दिखेगे, अपना WhatsApp Status Song Video को बनाने के लिए Just One Photo or Video वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी फ़ोटो और वीडियो दिखने लगेंगे, आपको अपनी किसी भी Photo को सिलेक्ट कर लेना है, जिसके साथ में Song लगाना चाहते है, अगर सिर्फ व्हाट्सएप्प स्टेटस में गाना ही लगाना चाहते है तो आप किसी भी Black Background वाली फोटो को फोन गैलरी से सिलेक्ट कर सकते है।
- फिर यहाँ पर आपकी पिक्चर फुल स्क्रीन पर दिखने लगेंगी, आपको कुछ एडिटिंग ऑप्शन भी दिखेंगे जिनमेसे Music वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस Storybeat App में बहुत सारे Songs है जहाँ से आप किसी भी सांग को चुन सकते है, लेकिन अगर आप अपने फोन से किसी भी गाने को चुनना चाहते है तो यहाँ पर आपको मेनू में My Library वाला विकल्प दिखेगा, इसपे क्लिक करदे, My Library पर क्लिक करने के बारे आपको अपने फोन के सारे गाने दिखने लगेंगे, जिस भी गाने के साथ WhatsApp Song Status बनाना चाहते है प्लस आइकॉन पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करे,
- अभी आपको Choose Segment वाला ऑप्शन दिखेगा, इससे आप गाने का पार्ट कौनसा पार्टीज़ रखना चाहते है इसे चुन सकते है, जैसे कि अगर 2 मिनट का कोई Song है तो इस सांग को आप अपने हिसाब से 15 सेकंड के लिए कही से भी सिलेक्ट कर सकते है, इसके बाद Right Icon पर क्लिक करदे।
- फिर आपका Song आपकी Photo के साथ मे दिखने लगेगा, और Filter, Adjust, Text, Sticker आदि टूल भी दिखेगे, अगर आप फोटो को अच्छी तरह से एडिट करना चाहते है तो इन टूल का उपयोग कर सकते है और इसके बाद 15 Second लिखा जाएगा, अगर आप 30 Second का स्टेटस बनाना चाहते है इसपर क्लिक करके बदल सकते है।
- अभी Share Icon पर क्लिक करे, और इसके बाद Save In Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यह WhatsApp Status Song Video आपकी फोन गैलरी में सेव हो जाएगा, इसे व्हाट्सएप्प पर साझा करने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करे।
- इसके बाद Status पर क्लिक करने के बाद My Status पर क्लिक करे, और फिर यहाँ पर आपको यही Photo से बना Video दिखेगा, इसको सेलेक्ट करे, और Send Icon पर क्लिक करदे।
Instagram Story से WhatsApp Status में Song कैसे लगाए
इंस्टाग्राम स्टोरी बनाकर भी व्हाट्सएप्प पर गाने को लगाया जा सकता है, इससे आप Text lyrics में भी किसी भी गाने को अपने स्टेटस में लगा सकते है।
- Instagram को ओपन करने पर यहाँ पर Your Story पर क्लिक करे।
- और Gallery वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपनी किसी भी फोटो को सेलेक्ट करे।
इसके बाद आपकी Photo को Instagram Story Editor में देख सकते है, यहाँ पर 3 डॉट पर क्लिक करना है और Draw पर क्लिक कर देना है।
- अभी यहाँ पर बहुत सारे कलर दिखने लगेंगे, अपना WhatsApp Status Song में Background Color जिस भी तरह का रखना चाहते है उस कलर को सिलेक्ट कर सकते है, कलर को करने के बाद फ़ोटो ओर Long Press करेंगे तो यह फोटो भी उसी कलर का हो जाएगा, और Right Icon पर क्लिक करदे।
- Sticker वाली Icon पर क्लिक करे और Music पर क्लिक करदे, यहाँ पर बहुत सारे ट्रेडिंग म्यूजिक दिखेगे, अगर आप किसी गाने को Find करना चाहते है तो यहां पर सर्च में उस गाने का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, फिर आपने जो सांग सर्च किया है वो दिखने लगेगा, उसपर क्लिक करके सिलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद Song का Part Select कर सकते है, और Done पर क्लिक कर देना है और फिर आपको Send icon पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Your Story वाला ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद Share पर क्लिक करने के बाद Done पर क्लिक करे, अभी WhatsApp Status Song बन जायेगा और अभी इसे डाउनलोड करना है ।
- इसके बाद आपको Playstore से Instastore नाम का ऐप्प डाउनलोड करना है, इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे।
- फिर अपने इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करने के बाद अपनी स्टोरी को व्यू करेगें तो यहां पर पर Share to वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
- यहां पर Instastore पर क्लिक कर देना है, फिर आपकी स्टोरी आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
- यह इंस्टाग्राम स्टोरी गाने के साथ मे डाउनलोड होगी, और इस Song Video को WhatsApp Status में लगा सकते है।
FAQs –
Q.1 WhatsApp Status Song ( गाना ) कैसे लगाए ?
अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में गाना लगाने के लिए आपको फोटो के साथ गाने वाला वीडियो बनाना होता है, और इसे अपने स्टेटस में लगा सकते है।
Q.2 व्हाट्सएप्प पर फोटो के साथ गाना वाला स्टेटस कैसे लगाए ?
फोटो से वीडियो बनाने के लिए Storybeat, Story Bit आदि किसी भी ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इसमे आप अलग अलग टेम्पलेट से फोटो को डिज़ाइन कर सकते है, और अपनी पसंद का गाना भी चुन सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- WhatsApp Avatar बनाने का तरीका हिंदी में
- WhatsApp दूसरों का Status Delete कैसे करे
- Instagram Story Download कैसे करते है
- Status बनाने वाला एप्प कौनसा है
दोस्तो WhatsApp Status Song कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे।