WhatsApp पर Sticker Download कैसे करे ( Without App )

0

व्हाट्सप्प ने अपने Users के Chat Experience को और अच्छा बनाने के लिए अपना बहुत ही कमाल का Sticker feature अपने Messaging app में ये फीचर जोड़ा है इसलिए WhatsApp Sticker Download करने का तरीका जानेगे।

सभी Social media apps में हमे Emojis मिलती है जिनका इस्तेमाल करके हम बिना Text Message लिखे ही सामने वाले को अपनी Feelings बता सकते है, इसी तरह स्टीकर के द्वारा chat करना तो और भी आसान हो जाता है।

WhatsApp पर Sticker Download कैसे करे ( सरल तरीका )

Contents

व्हाट्सप्प पर स्टीकर डाउनलोड के लिए किसी दूसरी एप्प का उपयोग करने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि इस मैसेंजर में ही बहुत सारे स्टीकर मिल जाते है, WhatsApp Sticker Download करने के लिए नीचे बताये इंस्ट्रक्शन फॉलो करे।

  • सबसे पहले स्टीकर फीचर प्राप्त करने के लिए अपने whatsapp app को update करना होगा, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड और अपडेट कर सकते है।
tap-on-emoji-icon
  • फिर इसको update करने के बाद अब WhatsApp Sticker Download करने के लिए अपने किसी भी friend के inbox में जाये और type a message पर क्लिक करे और फिर emoji icon पर क्लिक करे।
whatsapp-sticker-kya-hai-kaise-use-kare
  • फिर यहां पर आपको 3rd number पर एक new icon दिखेगा, इसी स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको बहुत से व्हाट्सप्प दिखने लगेंगे जिनपर क्लिक करके इन्हें अपने दोस्तो को send कर सकते है।
tap-on-plus-icon-whatsapp-sticker
  • अगर आपको और भी Stickers add करना है तो यहां Last में + icon पर क्लिक करदे फिर all stickers दिखने लगेंगे, इनमेसे जो भी WhatsApp Sticker download करना चाहते है उसपर क्लिक करे।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे और Faviorate List में जोड़े

  • व्हाट्सप्प पर Sticker भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प मैसेंजर को ओपन करे।
  • व्हाट्सप्प को ओपन करने के बाद अपने उस फ्रेंड के चैट इनबॉक्स में जाये जिसे आप स्टीकर भेजना चहते है।
  • अपने दोस्त के इनबॉक्स में जाने के बाद यहाँ पर निचे आपको type a message वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर यहाँ पर 3rd number पर स्टीकर वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
whatsapp sticker download kare
  • यहाँ पर जो WhatsApp Sticker Download किये, वो यहाँ पर दिखने लगेंगे अब जिस भी स्टीकर को आप अपने दोस्त को भेजना चहते है उसपर क्लिक करके भेज सकते है।
add-whatsapp-sticker-faviorites-list
  • अब अगर इनमें से किसी को Favorites List में Add करना चाहते है तो उसपर Long Press करे, फिर आपको Favorite वाला option दिखने लगेगा add पर क्लिक करे।
  • अभी यह सारे स्टीकर आपके चैट सेक्शन में दिखने लगेंगे, अपने फ्रेंड या किसी को स्टीकर भेजने के लिए इमोजी आइकॉन पर क्लिक करने के बाद स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करे और जिस भी स्टीकर को सेंड करना चाहते है उसपर क्लिक करे।

Whatsapp Sticker Download करने का तरीका ये सीख ही गए होंगे, ऐसी और भी इंटरनेट और व्हाट्सप्प ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

इन्हे भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here