व्हाट्सएप्प का अप्प लगभग सभी लोगो के मोबाइल में देखने को मिल जाता है, कई सारे लोग इस मैसेंजर का उपयोग करते है, लेकिन क्या आप WhatsApp पर 3d Profile Picture कैसे लगाए इसके बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, लगभग सभी Social Media Sites पर यूज़र्स को Profile Picture को जोड़ने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसमे वह अपनी किसी भी पिक्चर को जोड़ सकते हैज़ यह प्रोफाइल पिक्चर आपके नाम के साथ मे दिखती है जब भी आप किसी को मैसेज भेजते है, या किसी की पोस्ट पर कमेंट करते है तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर और नाम दिखता है,
WhatsApp में Instant Chat और Voice & Video कर सकते है इसमे आपको Group Video Call करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका यूज़ करके अपने सभी दोस्तों के साथ एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, इसके अलावा End To End Encryption और Two Step Verification फ़ीचर्स भी व्हाट्सएप्प में मिल जाता है जिसका करके आप अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते है, इसमे आपको नोटिफिकेशन की ट्यून बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और चैट का बैकग्राउंड भी बदल सकते है ऐसे और भी कई सारे फीचर व्हाट्सएप्प पर मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप अपने दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है उनके साथ मे वॉइस और वीडियो कॉल ओर बात भी कर सकते है।
WhatsApp पर 3D DP ( Profile Picture ) कैसे लगाए ?
Contents
जैसा कि मैने बताया कि सभी Social media platform पर यूज़र्स को प्रोफाइल पिक्चर वाला ऑप्शन मिल जाता है और Whatsapp भी एक Social Messaging App है जिसमे आप अपनी फ़ोटो लगा सकते है, Profile Picture को ही DP कहा जाता है, वैसे तो DP का फुल फॉर्म Display picture होता है, लेकिन जायदातर इस शब्द का उपयोग प्रोफाइल पिक्चर के शार्ट फॉर्म में ही किया जाता है,
इसलिए अगर आप भी अपनी WhatsApp DP को बदलना चाहते है या अपने अकाउंट पर 3D Profile Picture लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु, 3D का मतलब Three Dimensional होता है, यानी कि ऐसी फ़ोटो को थ्री डाइमेंशन में दिखती है उन्हे 3D फ़ोटो कहते है इसलिए अगर आप व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर में इस प्रकार की फ़ोटो को लगाना चाहते है तो पहले आपके पास अपनी 3d Picture होना चाहिए जिसके बारे में बताने वाला हु।
WhatsApp पर 3D Profile Picture कैसे लगाए ( व्हाट्सएप्प डीपी बदले )
WhatsApp पर 3D Profile Picture लगाने के लिये आपको अपनी किसी भी फ़ोटो को three Dimensional में बदलना होगा जिसके लिए कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में सिर्फ एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु
जिसका उपयोग करके आप अपनी किसी फ़ोटो में 3D effect तो जोड़ ही सकते है इसी के साथ Sticker भी add कर सकते है और पिक्चर को एडजस्ट भी कर सकते है यानी कि उसे Flip और rotate भी कर सकते है, इसके अलावा अपनी पिक्चर में टेक्स्ट को जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
अपनी फोटो को 3D Photo कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस अप्प को डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है
- इस एप्प को ओपन करने के बाद यहां पर आपको Start वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर ये अप्प आपसे फ़ोटो और मीडिया की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी फोटोज दिखने लगेंगे, जिस भी फ़ोटो को 3d Profile Picture में बदलना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
- उसके बाद आप Photo Crop, rotate भी सेकेक्ट कर सकते है और फिर राइट मार्क पर क्लिक करे।
- फिर आपकी 3d Profile Picture Effect के साथ मे दिखने लगेगी, अगर आपको दूसरा इफ़ेक्ट जोड़ना है तो यहां पर BG वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको कई तरह के 3d Backround दिखने लगेंगे, जिनमेसे जो भी आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर सकते है, और उसके हिसाब से फ़ोटो भी एडजस्ट कर सकते है।
- फिर आपको Effect वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां से आप अपने 3D profile picture Background का Effect बदल सकते है इससे वो बैकग्राउंड दूसरे कलर का दिखने लगता है, जो भी इफ़ेक्ट अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
- यहा पर Smile और Text वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, अगर आप अपनी फोटो में स्टीकर को जोड़ना चाहते है तो Smile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके sticker को सेलेक्ट कर सकते है, और अगर अपनी 3D Profile picture में कुछ लिखना चाहते है या अपना नाम लिखना चाहते है तो Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके जब आपकी 3D photo बन जाए तो इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिये Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपकी पिक्चर गैलरी में सेव हो जाएगी।
WhatsApp पर 3d Profile Picture कैसे लगाए
अभी आपने अपनी फोटो को 3D फ़ोटो में बदल दिया है इसे अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में लगाने के लिए अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे, इसके बाद यहां पर 3 डॉट पर क्लिक करे फिर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपना Profile Photo Icon दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फ़ोटो में कैमरा आइकॉन पर क्लिक उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे, Remove Photo, Galley, Camera आदि जिनमेसे Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपने जो 3D Photo बनाया है उसे सेलेक्ट करे इसके बाद आपको Crop सेलेक्ट करने के लिये कहा जायेगा और फ़िर Done पर क्लिक करे
निष्कर्ष –
WhatsApp पर 3D profile Picture कैसे सेट करे, इसके बारे में जान ही गए होंगे, व्हाट्सएप्प एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ मे चैट तो कर ही सकते है इसी के साथ मे फ़ोटो, वीडियो आदि फ़ाइल को साझा कर सकते है, और स्टीकर और Gif भी सेंड कर सकते है और Voice Message भेजने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है।
दोस्तो WhatsApp पर 3D Profile Picture कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।