व्हाट्सएप्प पर नेट बंद करने वाला फीचर तो नही है, लेकिन मोबाइल सेटिंग करके इस मैसेंजर में इंटरनेट को ऑफ कर सकते है, WhatsApp का Net कैसे बंद करे इसका तरीका बताऊंगा, एंड्राइड फ़ोन में ऐप्प परमिशन में बहुत सारे ऑप्शन ऐड हुए है, जिनसे की आप किसी भी ऐप्प को फ़ोटो, वीडियो, मैसेज आदि की परमिशन देना चाहते है इसे सिलेक्ट कर सकते है,
यानि की आप किसी पर्टिकुलर ऐप्प के लिए भी परमिशन को सिलेक्ट कर सकते है, यानी की आप इंटरनेट की एक्सेस किस सोशल ऐप्प को देना चाहते है इसे सिलेक्ट किया जा सकता है, जब भी आपको कोई व्हाट्सएप्प मैसेंजर पर मैसेज भेजता है, और आप Offline होते है तब आपको वो मैसेज प्राप्त नही होता है,
लेकिन जैसे ही आप अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन करते है तो सारे मैसेज प्राप्त होने लगते है, जिससे कि आपको मैसेज का रिप्लाई भी करना होता है, इसलिए आप WhatsApp में Net बंद कर सकते है, फिर फ़ोन में डाटा इनेबल होने के बाद भी कोई मैसेज प्राप्त नही होगा।
- WhatsApp Message Yourself से खुद को मेसेज कैसे भेजें
- WhatsApp Photo Edit करने का तरीका
- Facebook Group Conversation बनाने का तरीका
- मोबाइल में Internet Data Limit कैसे सेट करते है
WhatsApp का Net Band कैसे करे ( व्हाट्सएप्प में इंटरनेट बंद करे )
Contents
व्हाट्सएप्प में नेट बंद करने के लिए ऐप्प परमिशन में व्हाट्सएप्प मैसेंजर पर क्लिक करने के बाद डाटा यूसेज वाले ऑप्शन में मोबाइल डाटा और वाईफाई को डिसेबल कर सकते है।
WhatsApp में Net Off करने के बहुत से कारण हो सकते है, यानि कि बिना लास्ट दिखाए किसी के व्हाट्सएप्प मैसेज को देखना चाहते है, या अपने पुराने चैट को देखना चाहते है, तो नेट ऑन करके भी ऐसा कर सकते है,
ध्यान रखें कि अगर आप WhatsApp में Net बंद कर देते है तो आपको कोई भी नया मैसेज प्राप्त नही होगा, और किसी को मैसेंजर से Text Message, Audio, Video, Image, Document आदि Send नही कर पाएंगे, यानी नेट ऑन होने के बाद भी व्हाट्सएप्प नही चलेगा,
अगर आप व्हाट्सएप्प पर सिर्फ Video, Image को ऑटोमेटिकली डाउनलोड होने से रोकना चाहते है, तो इसके लिए इस मैसेंजर में ही फीचर मिल जाता है और इसका यूज़ करने से अपने डिवाइस में Internet Disable नही करना होता है, यहाँ पर आपको WhatsApp Net बंद करने का तरीका बताने वाला हूँ इसी तरीके से मैसेंजर ही नही बल्कि टेलीग्राम, स्नैपचैट आदि का नेट बंद भी कर सकते है।
WhatsApp का Net बंद कैसे करे
- फोन सेटिंग्स में Apps पर क्लिक करे, और App Management वाले विकल्प को चुने।
- इसके बाद यहां पर सभी Apps मेसे WhatsApp पर क्लिक कर देना है।
Note – अगर आपको ऐप्प मैनेजमेंट में बहुत सारे ऐप्प दिखा रहे है तो आप इस मैसेंजर को सर्च करके भी फाइंड कर सकते है, यानि कि Search Box में WhatsApp लिखकर सर्च करना है, और इसके बाद इस मैसेंजर पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर Data Usage वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Disable Mobile Data और Disable wifi यह 2 ऑप्शन दिखेगें
Disable Mobile Data – इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद जब आप अपने फ़ोन की किसी से मोबाइल डाटा को इनेबल करेंगे, यानि कि सिम से इंटरनेट का यूज़ करेंगे तो WhatsApp में Net नही चलेगा।
Disable Wifi – इससे आप Wifi को भी डिसेबल कर सकते है, बहुत से लोग मोबाइल डाटा से नही बल्कि Wifi Connection से इंटरनेट का ऑन करते है, इसलिए अगर आप भी वाईफाई कनेक्शन से इंटरनेट का यूज़ करते है और WhatsApp में net को बंद करना चाहते है तो इस Disable Wifi वाले ऑप्शन को ऑन कर सकते है।
- इन दोनो ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट इनेबल होने के बाद भी व्हाट्सएप्प में इंटरनेट नही चलेगा।
App के द्वारा WhatsApp Internet बंद करे
- अपने फोन में Net Guard App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- फिर यह ऐप्प कुछ परमिशन लेगा, इसके बाद अपने डिवाइस के सारे ऐप्प दिखने लगेंगे।
- यहाँ पर आपको Left Side में Net Guard App को Activate करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Enable कर देना है।
- आपको Apps दिखना स्टार्ट हो जाएगी, यहाँ पर आपको WhatsApp का ऐप्प भी दिखेगा, इसके आगे Sim Network और Wifi Network वाले आइकॉन दिखेगे, जो ऑन होंगे।
- WhatsApp Messenger में Mobile Network और Wifi Network पर क्लिक करके इनको off कर देना है।
- इसी तरह इस ऐप्प से आप दूसरे किसी मैसेंजर का इंटरनेट को भी बंद कर सकते है।
अगर मोबाइल में ऐप्प को मैनेज करने के लिए कोई ऑप्शन नही है, तब भी आप इस ऐप्प का यूज़ करके व्हाट्सएप्प या किसी भी ऐप्प में Net को Disable कर सकते है, इसमे आपको डाटा यूसेज वाले ऑप्शन को फाइंड नही करना होता है, बल्कि बिना डाटा यूसेज ऑप्शन के ऐप्प के में इंटरनेट एक्सेस को ऑफ कर सकते है।
WhatsApp में Internet चालू करने का तरीका
जिस तरह से व्हाट्सएप्प में नेट को ऑफ करना बहुत जाएदा आसान है उसी तरह ही इसमें नेट को ऑन किया जा सकता है, इसके लिए आपको ऐप्प मैनेजमेंट में WhatsApp वाले ऐप्प को सिलेक्ट करने के बाद में Disable Mobile Data और Disable Wifi वाले ऑप्शन को Off करना होता है।
FAQs –
1.क्या WhatsApp में Net बंद कर सकते है ?
हां, व्हाट्सएप्प में नेट बंद करने के लिए इस मैसेंजर की ऐप्प सेटिंग में जाने के बाद डाटा यूसेज वाले ऑप्शन में मोबाइल डाटा और वाईफाई को डिसेबल करना होता है, इससे व्हाट्सएप्प का Net Off हो जाता है, फिर आपको किसी का WhatsApp Message प्राप्त नही होता है और आपका पहले वाला Last Seen ही दिखाई देता है, और आपको दूसरे यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस भी नही दिखता है।
2.क्या WhatsApp पर Single Tick कर सकते है ?
व्हाट्सएप्प पर Single Tick करने के लिए के लिए Net बंद कर सकते है, जब इस ऐप्प में इंटरनेट को डिसेबल कर देते है तो कोई भी आपको मैसेज भेजता है, तो उसे आपके मैसेज पर सिंगल टिक दिखाई देता है, इस तरीके से आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन होता है, फिर भी व्हाट्सएप्प में इंटरनेट ऑफ दिखता है
जिससे की कोई भी आपको मैसेज, वौइस् और वीडियो कॉल नही करता है, बहुत सारे लोग व्हाट्सएप्प पर वौइस् और वीडियो कॉल करते है, इसलिए आपको अगर किसी से वौइस् और वीडियो कॉल पर बात नही करनी है और आप नही चाहते है कि आपको वीडियो कॉल की नोटिफिकेशन प्राप्त हो तब भी इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
- WhatsApp Status Song कैसे लगाते है
- WhatsApp Contacts को Delete कैसे करते है
- Facebook Custom Friend List कैसे बनाते है
- Facebook Profile Link कैसे बदले
WhatsApp में Net बंद करने का तरीका सीख गये होंगे, इस जानकारी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकते है।