WhatsApp Message Yourself फीचर से खुद को मैसेज कैसे भेजे

0
whatsapp message yourself feature kya hai or kaise use kare

व्हाट्सएप्प पर खुदको मैसेज भेजना चाहते है, या आप किसी भी फोटो या वीडियो का बैकअप लेना चाहते है तो आप WhatsApp Message Yourself Feature का उपयोग कर सकते है, इससे आप खुदको संदेश भेज सकते है, इस फीचर से आप रिमाइंडर सेट कर सकते है, और अपनी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट को भी खुदको सेंड कर सकते है, यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है, जो कि WhatsApp को नोटपैड या गैलरी की तरह उपयोग करना चाहते है,

तो इसके लिए आपको दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्प भी उपयोग नही करना होगा, व्हाट्सएप्प पर यह फीचर सभी यूजर के लिए उपलब्ध है और यह Chat में ही यूज़र्स को मिल जाता है, इससे आप खुदको मैसेज भेजकर चैट भी कर सकते है, यह फीचर अभी दूसरी किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर उपलब्ध नही है, Message Yourself वाला फीचर अभी सिर्फ WhatsApp Messenger यूजर्स को मिल जाता है, और इसका उपयोग करना भी बहुत जाएदा सरल है।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Message Yourself फीचर क्या है ? और यूज़ करे

Contents

व्हाट्सएप्प मैसेज योरसेल्फ चैट में मिलने वाला एक नया फीचर है, जिसका उपयोग आप खुद को मैसेज भेजने के लिए कर सकते है, यह फीचर नए अपडेट में जोड़ा गया है, जिस तरह से अपने फ्रेंड के साथ चैट करते है तो आपको बहुत चैटिंग ऑप्शन मिलते है, इसी तरह ही आपको सारे ऑप्शन मिलेंगे।

जब आप WhatsApp Message Yourself Feature का यूज़ करके खुदको मैसेज भेजेगे तो आपको सभी Chat Option जैसे कि Write Message, Attachment icon आदि दिखेगे, जिससे कि आप सिर्फ खुदको Text ही नहीं बल्कि Media File जैसे कि Image, Video, Document आदि किसी भी फाइल को सेंड कर पाएंगे,

खुदको मैसेज भेजने वाला यह कमाल का फीचर है जो कि android और iPhone दोनो डिवाइस में यूज़र्स को मिल जाता है, WhatsApp अपने ऐप्प में नए नए फीचर जोड़ रहा है, इसमे अभी ही Create Call Link और Community वाले फीचर को जोड़ा गया, जो कि बहुत सारे यूजर को अच्छे भी लगे है।

इसी तरह ही Message Yourself वाले फीचर से आप बहुत सारे काम कर सकते है, Notes बना सकते है या आप अगर किसी का नंबर लिखना चाहते है और Number Contact में Save नही करना चाहते है तो अपने चैट को ओपन करने के बाद किसी भी नंबर को लिख सकते है, और आप इस फीचर का उपयोग करके कोई भी मैसेज भेजते है उसे सिर्फ आप देख सकते है और किसी भी कांटेक्ट को Send नही होता है।

WhatsApp Message Yourself से खुदको Message कैसे भेजे

  • अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करना होगा, प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद WhatsApp लिखकर सर्च करना होगा और अपडेट पर क्लिक करके इसे अपडेट करले।
  • फिर व्हाट्सएप्प ओपन करने के बाद New Chat वाली आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने सारे Contacts दिखने लगेंगे, यहाँ पर Search Icon पर क्लिक करना है और Search में आपको अपना WhatsApp Number लिखना है।
whatsapp message yourself
  • अपना WhatsApp Number लिखने के बाद यहां पर आपको अपने नंबर के नीचे Message Yourself वाला लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • फिर आपकी चैट ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आपको Message भेजने के लिए कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, आप जो भी Notes, Document, Photos, Videos को सेव करना चाहते है यहा पर Send कर सकते है, मैसेज में कुछ भी लिखकर Send कर सकते है यहां पर आपकी चैट पर Blue Tick दिखेगा, जिसका मतलब की मैसेज सीन हो चुका है।

WhatsApp पर खुदका नंबर सेव कैसे करे

  • अगर आप WhatsApp Message Yourself फीचर में अपने नंबर की जगह पर अपना नाम देखना चाहते है तो इसे आसानी से सेट कर सकते है, इसके लिए आपको अपने नंबर को नाम से सेव करना होता है।
  • Phone के Dialer में जाने के बाद अपना 10 अंक का नंबर लिखे, इसके बाद Create New Contacts पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको यहां पर First Name और Surname में अपना नाम लिखने के बाद Save पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपका नंबर मोबाइल में सेव हो चुका है इसे WhatsApp में देखने के लिए मैसेंजर को ओपन करे, और चैट पर क्लिक करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करके Refresh पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर Search bar में अपना नाम लिखे, आपको अपने नाम के साथ ही WhatsApp Message Yourself दिखने लगेगा।
  • इस तरह खुदको मैसेज भेजने के लिए आप बहुत ही सरलता से अपनी खुदकी चैट को फाइंड कर पाएंगे।

WhatsApp Message Yourself Feature कैसे हटाये

अगर आप इस Message Yourself Feature का उपयोग नही करना चाहते है तो और इस फीचर को डिलीट करना चाहते है तो WhatsApp में ऐसा कोई विकल्प नही मिलता है, यह मैसेज योरसेल्फ वाला ऑप्शन नए अपडेट में मिलता है, इसलिए आप पुराने व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल करके भी इस फीचर को हटा सकते है।

इस फीचर से आपकी चैट में कोई भी बदलाव नही होता है आप इस फीचर का उपयोग नही करना चाहते है तो आपने जितने भी मैसेज खुदको भेजे है उनको चैट सेक्शन से डिलीट कर सकते है।

FAQs –

1. WhatsApp पर खुदको मैसेज भेजे ?

व्हाट्सएप्प में चैट आइकॉन पर क्लिक करे, और Search icon पर क्लिक करने के बाद Type a Name or Number में अपना व्हाट्सएप्प नंबर लिखे और फिर यहा पर अपनी चैट पर क्लिक करदे, फिर आपका खुदका इनबॉक्स ओपन हो जाएगा, आप भी Text Message लिखना चाहते है, यहाँ पर लिख सकते है, Text Message को लिखने के बाद Send पर क्लिक करके इसे भेज सकते है।

2. क्या WhatsApp Message Yourself फीचर से Voice / Video Call कर सकते है ?

व्हाट्सएप्प के इस मैसेज योरसेल्फ फीचर से सिर्फ आप Chat ही कर सकते है, इसमे कॉल करने के लिए विकल्प नही है, क्योकि इससे आप खुदको कॉल करेंगे, तो कॉल आपके नंबर पर ही आएगा, इसलिए कॉलिंग वाले ऑप्शन इस फीचर में नही मिलता है, इसमे Media Visibility को On और Off करने वाला विकल्प मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो WhatsApp Message Yourself Feature क्या है और कैसे यूज़ करते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गयी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे, और ऐसी नयी सोशल मैसेजिंग ऐप्प से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here