WhatsApp Message Reactions क्या है ? और कैसे यूज़ करे

0
whatsapp message reactions kya hai or kaise use kare

व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को चैट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तो या किसी भी पर्सन के साथ मे अच्छे से चैट कर सकते है, और अभी व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स के Chat Experience को और भी अच्छा बनाने के लिए Message Reactions फ़ीचर अपने नए अपडेट में जोड़ दिया है, जिस तरह फेसबुक पर यूज़र्स किसी के भी मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकते थे अभी व्हाट्सएप्प पर भी दे सकते है, पहले WhatsApp Messenger में यह फीचर नही था, लेकिन अभी इस फ़ीचर को मैसेंजर में जोड़ दिया गया है, WhatsApp Message Reactions क्या है और कैसे यूज़ करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

बहुत से लोगो को इमोजी अच्छी दिखती है, और वो मैसेज करते समय अधिक से अधिक इमोजी सेंड करते है, और इमोजी से मैसेज अच्छा भी दिखता है, इसी तरह जब आप में मैसेज में टेक्स्ट के साथ मे इमोजी का उपयोग करते है तो टेक्स्ट को पढ़ना भी अच्छा लगता है, क्योकि इमोजी से फीलिंग भी पता चल जाती है, और अलग अलग तरह के Emoji यूज़र्स को व्हाट्सएप्प में देखने को मिल जाते है, जिनमेसे किसी का भी यूज़ Message में कर सकते है।

WhatsApp Message Reactions क्या है ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया कि फेसबुक पर यूज़र्स को मैसेज को रियेक्ट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, उसी तरह ही WhatsApp में भी अपने एप्प में Message Reactions वाले फ़ीचर को जोड़ दिया है, जिससे कि आप अभी आप मैसेज पर भी इमोजी सेंड कर सकते है, वैसे तो व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को Emoji को भेजने के लिए ऑप्शन पहले से मिल जाता है, लेकिन इस फीचर का यूज़ करके आप Send Message पर Emoji वाला Reaction दे सकते है, यानी कि आप अपने या अपने फ्रेंड के मैसेज पर भी इमोजी वाला रिएक्शन दे सकते है,अभी WhatsApp Message Reactions में यूज़र्स को 6 Emoji ही मिलते है,

जैसे Like, Heart Emoji आदि, कभी कभी कुछ मैसेज पर रियेक्ट करने का मन करता है, यानी कि किसी का भेजा हुआ मैसेज अगर आपको अच्छा लगता है तो उसपर Like वाला रिएक्शन दे सकते है इसी तरह से अगर किसी ने आपको Funny Message सेंड किया है तो उसपर Laugh वाला इमोजी सेंड कर सकते है, Facebook Messenger में यूज़र्स को Message पर React करने वाला फ़ीचर पहले से मिल जाता है, और चैट का कलर बदलने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप अपनी पसंद के चैट कलर को चुन सकते है।

WhatsApp Message Reactions क्या है और कैसे यूज़ करे ?

WhatsApp के Message Reactions Feature का यूज़ आप Single Chat के साथ साथ Group Chat में भी कर सकते है, यानी की Group में कोई मैसेज भेजता है तो उसके मैसेज पर Emoji Reactions दे सकते है, ये देखने मे भी अच्छा लगता है, और आपने जिसके मैसेज पर रिएक्शन दिया है वो तो देख ही सकता है इसी के साथ में सारे ग्रुप मेंबर्स को भी वो Emoji Reaction दिखता है जब आप WhatsApp Group में इस फीचर का यूज़ करते है,

लगभग सभी मैसेंजर अपने एप्प में नए नए फ़ीचर्स को जोड़ते है जिससे कि यूज़र्स को भी मैसेंजर में चैट करना अच्छा लगे, इसलिए Text Message को भेजने के साथ ही Sticker, Gif, Emoji आदि ऑप्शन भी बहुत से मैसेंजर में मिल जाते है, और अगर आपसे मेसेज भेजते समय गलटी हो जाती है, यानी गलत Text लिखा हो जाता है तो आप WhatsApp के Delete For Everyone फ़ीचर का यूज़ कर सकते है, इससे आपके मोबाइल के साथ ही आपके फ्रेंड या जिस पर्सन को आपने मैसेज भेजा है उस पर्सन के फोन से भी Message डिलीट हो जाता है, और इस तरीके से चैट करना भी आसान हो जाता है।

WhatsApp Message Reactions कैसे Use करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger को अपडेट करना होगा, क्योकि यह फीचर नए अपडेट में ही यूज़र्स को मिल रहा है, Android Users इस मैसेंजर को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है
  • इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है, इसके बाद आप अगर अपने फ्रेंड या किसी पर्सन के Message पर Reactions देना चाहते है तो उसके Inbox को ओपन कर सकते है या किसी Group Chat को भी ओपन कर सकते है।
click on message
  • इसके बाद यहां पर आपको जिस भी मैसेज पर React करना है उसपर क्लिक होल्ड करे, जैसे कि आप उस Message पर Click Hold करेंगे तो आपको कुछ इमोजी दिखने लगेंगे, इनमेसे किसी भी इमोजी पर क्लिक कर सकते है।
whatsapp message reactions feature-kaise use kare

अभी आपने सफलतापूर्वक WhatsApp Message पर Reactions दे दिया है, यह फ़ीचर नए अपडेट में ही मिलता है, इसलिए अगर आपने Messenger को अपडेट नही किया है तो आपको यह फीचर नही Show करेगा।

WhatsApp Message Reactions कैसे Change करे ?

  • अगर आप किसी मैसेज पर कोई इमोजी रिएक्शन दे देते है तो उसको बदल भी सकते है, यानी की अगर आपने गलटी से गलट इमोजी Send करदी है तो उसे बदल सकते है।
  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपेन करे, इसके बाद अपने उस फ्रेंड के इनबॉक्स को ओपन करे जिसके Message Reactions को बदलना चाहते है, इसके बाद जिस मैसेज पर इमोजी रिएक्शन दिया है उसपर क्लिक होल्ड करे।
  • इसके बाद आप किसी भी दूसरे Emoji पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, इस तरह आपका Message Reactions बदल जाएगा, और मैसेज पर दिखने लगेगा।

निष्कर्ष –

WhatsApp Message Reactions कैसे Send करे, जैसा कि मैंने बताया की व्हाट्सएप्प का यह फीचर नए अपडेट में ही मिल जाता है, इसलिये अगर आपके WhatsAapp Messenger में Reactions नही आ रहे है तो आपके मोबाइल में WhatsApp Old Version होगा, इसलिए आपको इस मैसेंजर को अपडेट करना होगा, तभी इस फीचर का उपयोग कर पायेंगे, यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप दूसरे लोगो के मैसेज पर तो Emoji वाला Reaction दे सकते है और अपने मैसेज पर भी इमोजी रिएक्शन दे सकते है, और आप और आपके फ्रेंड फोनों ही चैट के इन Reactions को देख सकते है।

दोस्तो WhatsApp Message Reactions क्या है और कैसे यूज़ करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here