सोशल मैसेजिंग एप्प्स में सबसे लोकप्रिय मैसेंजर व्हाट्सएप्प है जिसके यूज़र्स की संख्या करोड़ो में है, अगर आप भी WhatsApp का यूज़ करते है तो आपने देखा होगा कि इसमे सभी ऑप्शन English Language में दिखते है, और कई सारे लोगो के मन में सवाल होता है कि क्या व्हाट्सएप्प को सिर्फ अंग्रेजी भाषा मे ही उपयोग कर सकते है तो ऐसा नही है आप WhatsApp Language Change कर सकते है, और हिंदी या दूसरी किसी भी भाषा मे इस मैसेंजर को यूज़ कर सकते है,
लगभग सभी Social Messaging Apps में यूज़र्स को Language select करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप अपनी पसंद की भाषा मे किसी भी सोशल मैसेजिंग एप्प को यूज़ कर सकते है, WhatsApp Language Change कैसे करते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे Messaging Apps उपलब्ध है लेकिन जायदातर अपने दोस्तों या किसी से भी चैट करने के लिए WhatsApp Messenger का यूज़ करते है क्योकी इसमे यूज़र्स को चैट करते टाइम Sticker भेजने, Gif भेजने और Emoji Send करने के लिए भी ऑप्शन मिलते है इसी के साथ मे इससे Instant Chat करने के अलावा Voice Call और Video Call पर बात भी की जा सकती है।
WhatsApp की भाषा कैसे बदले
Contents
व्हाट्सएप्प मैसेंजर में भाषा बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आपको हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, गुजराती आदि भाषाएं मिल जाती है, जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को WhatsApp पर सेट कर सकते है, जब आप किसी भी भाषा को सेलेक्ट करते है तो इससे आपको मैसेंजर के सारे ऑप्शन उसी भाषा मे दिखने लगेंगे, उदहारण के लिए अगर आप WhatsApp Language Change करके Hindi language को सेलेक्ट करते है तो आपको Chat, Status, Calls आदि सभी ऑप्शन हिंदी भाषा मे ही दिखने लगते है, ऐसा नही है कि आप सिर्फ हिंदी भाषा को ही सेलेक्ट कर सकते है,
आप अपनी पसंद की भाषा गुजराती, पंजाबी, तेलगु, मलयालम आदि जो भी आपको अच्छे से समझ आती हो WhatsApp Messenger के Language Change Option का यूज़ करके सेलेक्ट कर सकते है, जिस तरह Mobile की Language Change करने के बाद उसके सभी ऑप्शन की भाषा बदल जाती है, यानी कि फ़ोन के सारे ऑप्शन Display & Brightness, Home Screen, Notification bar आदि अलग भाषा मे दिखने लगते है, इसी तरह ही मैसेंजर की भाषा बदलने से उसके सभी ऑप्शन उसी भाषा मे दिखने लगते है, इससे आल उन ऑप्शन को अच्छे से समझ सकते है।
WhatsApp Language Change Kaise Kare ? व्हाट्सएप्प मैसेंजर को हिंदी में कैसे चलाये
WhatsApp की Language Change करना बहुत सरल है और इसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्प का यूज़ नही करना होता है, क्योकि यह फीचर WhatsApp Messenger में ही मिल जाता है, व्हाट्सएप्प में App Language नाम का ऑप्शन मिलता है जिसमें English के अलावा हिंदी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि 10 भारतीय भाषाएं मिल जाती है, जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है, कुछ लोग जिनको अंग्रेजी भाषा समझके नही आती है,
और वो व्हाट्सएप्प को हिंदी में चलाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, यहा पर में आपको WhatsApp Language Change करने का तरिका स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु, जिससे कि आप कुछ ही मिनट में व्हाट्सएप्प को हिंदी में कर सकते है, और इसमे आपको Account, Privacy, Chats, Storage & Data आदि सभी ऑप्शन हिंदी भाषा मे दिखने लगेंगे, इतना ही नही चैट और इनबॉक्स के सारे ऑप्शन जो कि फ़ाइल शेयर करते टाइम चुनने होते है वो सभी ऑप्शन भी जैसे गैलरी, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि भी हिंदी भाषा मे दिखने लगेंगे, और एप्प की पूरी भाषा ही बदल जाएगी।
WhatsApp Language Change Kaise Kare ?
Step-1 Open WhatsApp Setting
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step-2 Tap On App Chats
- अभी WhatsApp Messenger की सेटिंग ओपन हो जाएगी, यहां पर Account, Chat, Notification, Storage & Data आदि ऑप्शन दिखेगे, इसमेसे आपको Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-3 Choose App Language Option
- इसके बाद यहां पर आपको App Language नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step-5 Choose Hindi Language
- यहां पर English Language सेलेक्ट होगी, और Hindi, बंगाली, पंजाबी, मराठी, गुजराती आदि भाषाएं दिखेगी, इनमेसे अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है, अगर आप व्हाट्सएप्प पर Hindi भाषा को सेट करना चाहते है तो यहां पर Hindi वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
अभी WhatsApp Language Change हो जाएगी, और सभी ऑप्शन भी हिंदी भाषा मे दिखने लगेंगे।
Conclusion-
WhatsApp को हिंदी में कैसे करे, व्हाट्सएप्प का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ आ जाता है और इसमे अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है आप अपने मोबाइल नंबर से इसमे अकाउंट बना सकते है, जब आप WhatsApp में हिंदी या दूसरी भाषा को सेलेक्ट कर लेते है, तो आप दुबारा भी भाषा को बदल सकते है, ऐसा नही है कि अगर आप WhatsApp language Change करके हिंदी भाषा को सेट करते है तो मैसेंजर की भाषा हमेसा हिंदी ही रहेगी,
बल्कि इसे बदल भी सकते है, अगर आप Jio Phone यूज़र्स है और jio Phone में WhatsApp Language Change कैसे करे इसी के बारे में सर्च कर रहे है, तो इसके लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करना है, और मेनू वाले सिलेक्ट करने के बाद Settings वाले ऑप्शन को चुनना है,
इसके बाद Chats वाले ऑप्शन में App Language वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे, और यहा पर Hindi भाषा क़्क़ सेलेक्ट करे, यह एक बहुत ही सरल तरीका है जिसके लिए आपको दूसरे एप्प को भी अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, अगर आप WhatsApp पर हिंदी भाषा मे दोस्तो के साथ चैट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदलना होता है, और आप Hindi Input Keyboard App का यूज़ करके हिंदी में मैसेज लिख सकते है, और चैट कर सकते है।
दोस्तो WhatsApp language Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।