WhatsApp Group Link कैसे बनाये ये आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ, व्हाट्सएप्प एक पॉपुलर सोशल मेसेजिंग साइट है, जिसके बारे में आप लोग जानते ही होंगे, इसमें नई अपडेट में आपको बहुत से फीचर्स मिल रहे है, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर का उपयोग करके आप बिना डाउनलोड किये विडियो देख सकते है और इसमे End to end Encryption फीचर दिया है जिसे आप अपने चैट एंड मैसेज को Encypt करके सिक्योर कर सकते है और उन Messages को आपके अलावा कोई भी नहीं देख पाएगा।
और इसमें वीडियो कालिंग फीचर भी ऐड किया गया है, अब आप व्हाट्सएप्प से बिना किसी एप्प का यूज़ किये डायरेक्ट वीडियो कालिंग कर सकते है और इसमे Two Step Verification फीचर भी दिया गया है जिससे आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते है, Two Step Verification में अगर कोई दूसरे मोबाइल से आपका व्हाट्सएप्प ओपन करेगा तो उसे वेरिफिकेशन कोड भी डालना होगा, ये कुछ फ़ीचर्स इस एप्प के कमाल के फीचर्स है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप में इनवाइट लिंक एक बहुत ही अच्छा फीचर है, इसके द्वारा आप बिना किसी का कांटेक्ट नंबर सेव ही उसे अपने WhatsApp Group में जोड़ सकते है, और यह फीचर सभी व्हाट्सएप्प यूजर के लिए उपलब्ध है।
- WhatsApp Video Call Record करने का तरीका
- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाते है
- Telegram Username कैसे बनाते है
- Facebook Profile Link कैसे बदलते है
Whatsapp Group Link कैसे बनाये ( Create Join Link 2023 )
Contents
व्हाट्सएप्प ग्रुप लिंक बनाने के लिए अपने ग्रुप को ओपन करने के बाद राइट साइड में मेनू पर क्लिक करने के बाद इन्फो पर क्लिक करना है, इसके बाद यहां पर Invite Participate icon पर क्लिक करने के बाद इनवाइट ग्रुप लिंक वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद आपकी WhatsApp Group Link बन जाएगी, और इसे कॉपी और शेयर भी कर सकते है।
WhatsApp Group Link के द्वारा Participants को जोड़ना आसान हो जाता है, क्योकि इसमें आपको एक एक करके मेंबर्स को नही जोड़ना होता है, बल्कि मेंबर्स आपकी लिंक पर क्लिक करके ही ग्रुप जॉइन कर सकते है, और इस लिंक को आप व्हाट्सएप्प के अलावा दूसरी सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर भी दोस्तो के साथ मे साझा कर सकते है, और इस सोशल साइट से भी फ्रेंड को इनवाइट कर सकते है।
WhatsApp Group Link कैसे बनाये और भेजे
- सबसे पहले अपना WhatsApp Messenger ओपन करे और उस ग्रुप में जाये, जिसमे आप Admin है।
- आपको लेफ्ट साइड में 3 डॉट दिखेगे उनपर क्लिक करे और फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे उनमेसे Group info पर क्लिक करे।
- आपको फ्रेंड्स को invite करने का Invite icon दिखेगा उसपर क्लिक करे, ऊपर इमेज फॉलो करे।
- अब आपको invite to group via link पर क्लिक करना है।
- नाउ आपके सामने आपके WhatsApp Group Link आ जाएगी अब आपको कॉपी लिंक पर क्लिक करना है।
Important – व्हाट्सएप्प ऐप्प में नए अपडेट के बाद इसका यूजर इंटरफ़ेस पूरी तरह से बदल गया है, और इसमे कुछ फीचर को हटा दिया गया है, अभी व्हाट्सएप्प ग्रुप में जॉइन लिंक बनाने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन इस फीचर का उपयोग करना चाहते है तो आपको व्हाट्सएप्प कम्युनिटी में अपने ग्रुप को जोड़ना होता है, इसके बाद आप कम्युनिटी से Invite Link बना सकते है।
Whatsapp Group Link क्या है पूरी जानकारी
आप व्हाट्सएप्प पर आप अपना ग्रुप बना सकते है और उसमे किसी को एडमिन बना सकते है नाम, फोटो ऐड कर सकते है और अपने फ्रेंड्स या किसी को भी ऐड कर सकते है ये सभी बाते आप लोग जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप लिंक भी क्रिएट कर सकते है।
Invite Link वो लिंक होती है जिससे हम लोगो को invite करते है या बुलाते है, WhatsApp Group Link मतलब आप लोगो को अपने ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए Invite करते है, ये एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप कम टाइम में जायदा से जायदा लोगो को अपने ग्रुप में ऐड कर सकते है।
WhatsApp Group Join Link के फीचर्स
- आपको सभी लोगो को बार बार ऐड करने की जरुरत नहीं होती क्योंकि आप इस Join Link को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और उस पर क्लिक करके आपका फ्रेंड्स आसानी से आपके व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन हो जायेगा।
- आप इससे कम टाइम में जायदा से जायदा Participants को ऐड कर सकते है।
- आप इस लिंक को Facebook और Telegram और कही पर भी या मैसेज और ईमेल से भी शेयर कर सकते है।
- अपने WhatsApp Group की invite link बनाकर आप उसे कही पर भी शेयर कर सकते है और जो भी उसपर क्लिक करेगा वो ऑटोमेटिकली आपके ग्रुप में ऐड हो जायेगा।
- इससे आपका टाइम बचता है और इसमें आपको Participants को ऐड करने में प्रॉब्लम नहीं होती है और जो लोग आपके Group में ज्वाइन होना चाहते है वो इस Invite Link से ऑटोमेटिकली ज्वाइन हो जाते है।
- इससे आपके फ़ोन की स्टोरेज भी बचती है क्योंकि पहले आपको नए मेंबर जो आपके WhatsApp Group में ज्वाइन होना चाहते थे उनके नंबर फ़ोन में सेव करने होते थे लेकिन अब आप उन्हें ये invite link send कर सकते है।
FAQs –
WhatsApp Group Link कौन बना सकता है ?
WhatsApp Invite Link को ग्रुप एडमिन ही बना सकता है, Participants को लिंक क्रिएट करने वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, यानि कि आप जिस भी ग्रुप में एडमिन है सिर्फ उसकी ही इनवाइट लिंक बना सकते है।
अपना WhatsApp Group Link कैसे बनाये ?
व्हाट्सएप्प ग्रुप में Communities सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने सारे कम्युनिटी ग्रुप दिखने लगेंगे, जिसकी भी इनवाइट लिंक पता करना चाहते है, उस कम्युनिटी पर क्लिक करना है और फिर Announcements पर क्लिक करना होता है, इसके बाद Group Name पर क्लिक करने के बाद में Invite पर क्लिक कर देना है, फिर आपको अपना Join Link दिख जाएगा, यहाँ पर Copy, Share और QR Code आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे किसी भी ऑप्शन के द्वारा अपना लिंक फ्रेंड के साथ मे साझा कर सकते है।
- WhatsApp Create Call कैसे बनाते है
- WhatsApp पर Block List कैसे देखे
- Instagram Profile Link कैसे कॉपी करे
- WhatsApp Single tick करने का तरीका
आपको WhatsApp Group Link कैसे बनाये वाला यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है
Sir mere wala me ye option nahi aa raha hai kya kare plz bataye sir thank you so much
ye whatsapp group invite link option sabhi me aata hai agar aap esse group me dekh rahe hai jisske aap admin nahi hai to ye option nahi dikhega aap sirf ussi group ki invite link bana sakte hai jis group ke aap admin hai.
Sir plzz ye no har group mai add kar do plzz sir 7677380871
aap thoda wait kare me jaldi whastapp group join links wali post karne wala hu jisse aap unlimited whatsapp group join kar payege.
bhut achi jankari di hai apne sir…
WhatsApp group link