WhatsApp Fingerprint Lock कैसे लगाते है ? Set WhatsApp Fingerprint

0
whatsapp fingerprint lock kya hai aur kaise use kare

Hii friends WhatsApp Fingerprint Lock क्या है और कैसे यूज़ करे, WhatsApp में Fingerprint Lock कैसे लगाये ये आप इस पोस्ट में जानेंगे. दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मेसागिंग अप्प है जिसमे आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है और अब whatsapp ने अपने यूजर के लिए एक और बहुत ही कमाल का फीचर लांच किया है

जिसका नाम fingerprint lock है. बहुत से लोग चाहते है की उनके whatsapp messages को उनके अलावा और कोई भी seen न कर सके इसलिए वो उसमें Lock लगाकर रखते है लेकिन अब आप आप बिना किसी Lock का यूज़ किये भी अपने whatsapp account को secure कर सकते है और फिर आपके messages को भी कोई भी पर्सन नहीं seen कर पायेगा.

पहले लगभग सभी लोगो के फ़ोन में पिन वाला Lock रहता था जिसमे उन्हें पिन या नंबर एंटर करना होता है जिससे उनकेcmobile का lock को unlock कर सकते थे लेकिन अभी ऐसा नहीं है अभी बहुत से लोगो के phone में pin lock के साथ साथ और भी बहुत से लॉक जैसे pattern, fingerprint, face lock आदि होते है

जिनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन के lock को fingerprint और face से भी ओपन कर सकते है ये सारे फीचर हमें लगभग सभी स्मार्टफोन में मिल जाते है लेकिन जैसा की सभी जानते ही है की आपका फ़ोन आपको कभी कभी अपने दोस्त या किसी को बताना होता है

और आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करके अपने दोस्त को देना होता होगा लेकिन अगर आप नहीं चहाते है की आपके फ़ोन में व्हाट्सप्प के मैसेज को देखे या चेक करे तो इस्सके लिए आपको अपने whatsapp messenger में भी अलग से fingerprint लगा सकते है

WhatsApp Fingerprint Lock क्या है ?और कैसे काम करता है

Contents


जैसा की आप जानते ही होंगे की हम अगर किसी app में lock set करते है और fingerprint add करते है तो वो अप्प fingerprint के बिना ओपन नहीं होता है उसी तरह whatsapp में भी आप अब अपना या किसी का भी fingerprint जोड़ सकते है

और इससे होगा ये कि आपका whatsapp अगर कोई ओपन करना चाहेंगे तो उसे fingerprint वाला ऑप्शन show होगा और आपका whatsapp messenger उसी फिंगरप्रिंट से ओपन होगा जो आपने जोड़ा है आप ही अपने मैसेंजर को ही ओपन कर पाएंगे और कोई कोई दूसरा पर्सन ओपन नहीं कर पायेगा ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है.

लेकिन यहाँ पर एक बार ध्यान देने वाली है और वो ये कि इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपके मोबाइल में fingerprint sensor होना जरुरी है वैसे तो आज कल के सभी smartphone में हम ये सेंसर पहले से मिलता है लेकिन अगर अगर आपके मोबाइल में ये नहीं है तो आप इस फीचर का यूज़ नहीं कर पाएंगे.

whatsapp fingerprint lock वाला feature अभी सभी को नहीं मिल रहा है ये अभी सिर्फ बेटा यूजर के लिए अवेलेबल है आप बीटा टेस्टर बनकर इस फीचर का लाभ ले सकते है. मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया भी है की कैसे आप गूगल बीटा टेस्टर बन सकते है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है

तो में आपको बताना चाहूंगा कि किसी भी एप्प जब कोई नई अपडेट आता है तो वो सबसे पहले बेटा यूजर को ही मिलता है, इस्सलिये आप भी अगर किसी भी एप्प के फीचर का दूसरे लोगो से पहले लाभ उठाना चाहते है तो बीटा टेस्टर बन कर ऐसा कर सकते है

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये ?

अगर आप भी अपने whatsapp messenger को safe and secure रखने के लिए थर्ड पार्टी एप्प्स जैसे locker या app locker एप्प का यूज़ करते है तो अभी आपको ऐसा नहीं करना होगा

अभी आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का यूज़ किये ही अपने messenger को सेफ रख पाएंगे और उन्हें आपके अलावा और कोई भी भी नहीं सीन कर पायेगा इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है. whatsapp एक पॉपुलर सोशल मस्सागिंग एप्प है जो अपने यूजर के लिए नए नए फीचर प्रोवाइड करता है रहता है

और इस्सके कुछ फीचर्स इतने कमाल के होते है जिनका उसे सभी लोग करते है जैसे इस्सके स्टेटस और स्टीकर वाले फीचर आदि इसपर आप वीडियो इमेज गिफ आदि में स्टेटस पोस्ट कर सकेत है सकते है और अपने दोस्तों से चैट करते समय स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते है

और अपने दोस्तों को वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है इससे और भी बहुत सारे सुविधा है जो इस मैसेज में आपको मिल जाती है

WhatsApp Fingerprint Lock को कैसे Enable करे

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp को ओपन करना है और अगर आपने उसे अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उसे अपडेट करले फिर राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करे और फिर आपको कुछ आप्शन शो होंगे इनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट करे.
  • फिर यहाँ पे आपको account वाला ऑप्शन शो होगा इससपे क्लिक करे और फिर privacy वाले ऑप्शन में जाए फिर आपको यहाँ सबसे नीचे fingerprint lock वाला एक ऑप्शन दिखेगा ये disable होगा इसपरक्लिक करदे.
  • फिर आपको यहाँ unlock with fingerprint वाला ऑप्शन होगा इसमें आपको बताया जायेगा कि इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद whatsapp को ओपन करने के लिए आपको fingerprint को यूज़ करना होगा लेकिन आप whatsapp locked होने पर भी कॉल का आंसर दे सकते है, unlock with fingerprint के आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके इसे इनेबल करदे.
  • नाउ आपसे fingerprint sensor पे फिंगर टच करने के लिए बोला जायेगा. फिर आपका fingerprint सक्सेस्स्फुल्ली ऐड हो जायेगा और जभी भी आप या कोई भी आपका whatsapp ओपन करेगा उससे fingerprint use करने के लिए बोला जायेगा.

conclusion –

दोस्तों Whatsapp Fingerprint लॉक कैसे लगाये ये आप सीख ही गये होंगे ये सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और अगर ये पोस्ट आपके लिए उसेफुल और हेल्पफुल रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ इतर सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here