WhatsApp Messages 7 Days Me Automatically Delete Kaise Kare इसके बारे में इस आर्टिकल में जानेगे, व्हाट्सएप्प एक कमाल का सोशल मेसेजिंग प्लेटफार्म है जो अपने यूज़र्स के लिए नए नए फीचर अपनी अप्प में जोड़ता रहता है, और अभी व्हाट्सएप्प ने बिल्कुल ही नया फीचर जिसका नाम Whatsapp Disappearing Messages है
अपने मैसेंजर में जोड़ दिया है इस फीचर को कैसे यूज़ करना है इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, व्हाट्सएप्प यूज़र्स की संख्या बिलियन में है लगभग सभी लोगो के मोबाइल में आपको व्हाट्सएप्प अप्प मिल जाएगा,
इस मैसेंजर की खास बात यही है कि इससे आप अपने फ्रेंड्स के साथ इंस्टेंट चैटिंग, वोइसे और वीडियो कॉलिंग आदि बहुत से काम कर सकते है, ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को मिल जाते है इसमें आप ग्रुप बना सकते है अपने फ्रेंड्स के साथ वोइसे और वीडियो कॉलिंग पर बात के सकते है, ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते है,
और स्टेटस अपलोड भी कर सकते है, व्हाट्सएप्प अपने अप्प को और जाएदा लोकप्रिये बनाने के लिए उसमें बहुत सारे फीचर अपने अपडेट में देता रहता है जैसे कि स्टीकर, एंड तो एंड एन्क्रिप्शन, टू स्टेप वेरिफिकेशन आदि जिनमेसे बहुत से फीचर यूज़र्स को अच्छे भी लगते है और बहुत ही काम के होते है
जैसे कि स्टीकर का इस्तेमाल चैट करते समय करके आप अपने चैटिंग एक्सपेरिएंस को और जाएदा अच्छा बना सकते है, टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट पर डबल सिक्योरिटी लगाकर उसे सुरक्षित कर सकते है,
इसके एंड टू एन्क्रिप्शन फीचर से मैसज को सुरक्षित कर सकते है इसमे आपके द्वारा सैंड किये गये मैसेज एन्क्रिप्ट होते है जिन्हें आपके और आपने जिसे मैसेज किया उसके अलावा और कोई उन messages read नही कर पाता है।
WhatsApp Disappearing Messages Feature Kya Hai ? In Hindi
Contents
व्हाट्सएप्प पर लगभग सभी लोग अपने फ्रेंड्स या किसी से भी चैटिंग करते ही है और अगर आप बहुत जाएदा अपने दोस्तों के साथ मे व्हाट्सएप्प में बात करते है तो इससे बहुत से मैसेज आपके मोबाइल में स्टोर हो जाते है जिनसे मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज तो बढ़ती ही है
और अगर मोबाइल की स्टोरेज कम हौ तो वो हैंग भी करने लगता है और ये सारे मैसेज भी ऐसे होते है जो जरूरी नही होते है और ऐसे ही आपके मोबाइल की जगह घेरते रहते है, ऐसा नही है कि आपको Whatsapp Messages Delete करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है,
ये ऑप्शन व्हाट्सएप्प में मिल जाता है लेकिन अगर आप किसी पर्सन से डेली व्हाट्सएप्प पर बात करते है और बहुत से लोगो से बात करते तो ऐसे डेली मैसेज डिलीट करेगे तो थोड़ा इसमे टाइम भी लगेगा और कभी आपको मैसेज डिलीट करने का याद भी नही रहेगा, लेकिन इसके लिए अभी व्हाट्सएप्प ने नए अपडेट में whatapp disappearing Messages feature को जोड़ दिया है इससे 7 दिन के बाद आपकी चैट ऑटोमैटिकली डिलीट हो जायेगे।
ये फीचर बहुत ही अच्छा है क्योकि इसे यूज़ करने के बाद आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे जो भी चैट करेगे वो 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी, इससे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा यूज़ नही होगी और आप अपने फ्रेंड्स के साथ भी जाएदा से जाएदा और जायेदा देर तक चैट कर पाएंगे।
whatsapp Disappearing messages feature उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो अपने दोस्तों से अपने लगातार बहुत समय तक बात करते रहते है इसके अलावा जो लोग गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रेंड है उनके लिए भी ये फीचर जाएदा उपयोगी है क्योकि इससे वो अपने चैट को 7 डेज के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते है।
WhatsApp Message 7 Days Ke Baad Automatically Delete Kaise Kare ?
जैसा की मैंने बताया कि Whatsapp disappearing message feature का यूज़ करके व्हाट्सएप्प मैसेज को 7 डेज के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते है यानि कि आप अपने दोस्त या किसी के साथ मे जो भो मैसेज या चैट करेगे वो 7 डेज के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा,
इस फीचर की एक और अच्छी बात ये है कि इसमे जिन लोगो के चैट whatsapp disappearing messages फीचर को इनेबल करेगे केवल उनके चैट ही 7 डेज के बाद डिलीट होंगे, इस तरह अगर आप किसी पर्सन की चैट को स्टोर करके रखना चाहते है
तो इससे उंस पर्सन के मैसेज डिलीट नही होंगे क्योकि व्हाट्सएप्प पर बहुत से लोगो की बीच कुछ मत्वपूर्ण चैट भी होती है जिन्हें वो स्टोर करके रखना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ आप उन लोगो के लिए कर सकते है जिनसे आप कुछ जरूरी बाते नही करते है।
Whatsapp Disappearing Messages Featue का यूज़ करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को मोबाइल में इनस्टॉल नही करना होगा और बिना किसी अप्प्स को अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये इस फीचर का लाभ ले सकते है।
WhatsApp Disappearing Messages Feature Ko Use/ Enable Kaise Kare ?
व्हाट्सएप्प के इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपडेट करना होगा, एंड्राइड यूजर्स गूगल प्लेस्टोर से अपने मैसेंजर अप्प्स को अपडेट कर सकते है।
- व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपकौ सभी लोगो की चैट दिखेगी जिनमेसे जिस भी पर्सन के चैट पर whatsapp disappearing messages feature को इस्तेमाल करना चाहते है उस पर्सन के चैट पर क्लिक करदे ।
- फिर आप उस पर्सन के इनबॉक्स में पहुँच जायेगे फिर उसके नाम पर क्लिक करे, आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे नीचे स्क्रॉल करने पर whatsapp disappearing messages वाला एक ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको whatsapp disappearing messages फीचर के बारे में बताया जाएगा कि इस फीचर को इनेबल करने के बाद 7 दिन के बाद मैसेज ऑटोमेटिकली disappear हो जायेगे, ऐसी मीडिया फ़ाइल और messages disappear नही होंगे जो आपने आउटसाइड में यानी अपने डिवाइस में किसी और जगह पर सेव किये है,
- recipients के पास कई सारे ऑप्शन है जैसे वो मैसेज सेव कर सकता है जैसे कि वो message forward कर सकता है या उनका उनका स्क्रीनशॉट ले सकता है आपको continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपकौ Disappearing messages वाला एक ऑप्शन दिखेगा जो पहले से off होगा आपको इसपर क्लिक करके इसे on कर देना है।
- अभी आपने सफलतापूर्वक Whatsapp disappearing Messaagesफीचर को इनेबल।कर दिया है, इससे 7 दिन के बाद ऑटोमेटिकली आपके फ्रेंड के मैसेज डिलीट हो जायेगे, इसी तरह आप जिन लोगो के चैट को ऑटोनॉटिकॉली डिलीट करना चाहते है उनके इनबॉक्स में जाकर इस फीचर को इनेबल कर सकते है।
Conclusion –
Whatsapp Disappearing Messages Feature Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा , ये फीचर नई अपडेट में गया है, अगर आपके whatsapp disappearing messages वाला फीचर शो नही कर रहा है
तो अपने मैसेंजर को अपडेट करले, व्हाट्सएप्प के सभी फीचर को सबसे आगे यूज़ करने के लिए इसके beta tester बन सकते है beta testing क्या होता है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है जिसे इंटरनेट केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।
दोस्तो whatsapp Disappearing Messages Feature Kya Hai In Hindi, व्हाट्सएप्प मैसेज 7 दिन बाद ऑटोनॉटिकॉली डिलीट कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।