WhatsApp Chat Background Wallpaper Change Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के साथ मे सोशल मेसेजिंग का यूज़ भी बढ़ता जा रहा है, कई सारे लोकप्रिय मैसेंजिंग अप्प्स है जिनका यूज़ करके आप अपने दोस्तों, रिलेटिव, फैमिली मेंबर आदि के साथ मे चैट करके, वीडियो और वौइस् कॉल के द्वारा किसी भी तरीके से बात कर सकते है, वैसे तो हज़ारो की संख्या में सोशल मैसेंजर अप्प्स है लेकिन उनमेसे कुछ ही लोकप्रिय है जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, हाइक आदि और एक मेसेजिंग अप्प जो आपको लगभग सभी लोगो के मोबाइल में पहले से इनस्टॉल मिल जाएगा उस अप्प का नाम व्हाट्सएप्प है।
आप अपने फ्रेंड या किसी के भी मोबाइल में देखेंगे तो आपको उसके मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर मिल ही जायेगा इसके इतने जाएदा लोकप्रिय होने का कारण इसमें मिलने वाले फीचर है, और WhatsApp अपने मैसेंजर में नए नए अपडेट देता रहता है, जैसे कि End-to-End Encryption, Dark Mode, Delete For Everyone, Group Video Call आदि, कई लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत कन्सर्न होते है और सोचते है कि इस मैसेंजर में उनकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी या नही
अगर आप भी ऐसा सोचते है तो व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को End-to-End Encryption वाला फीचर भी मिलता है जिससे कि आप अपने फ्रेंड या जिस से भी चैट करते है उस चैट को आपके फ्रेंड और आपके अलावा और कोई भी रीड नही कर सकता है ये एक कमाल का फीचर है इसी के साथ मे डार्क मोड जिससे आप व्हाट्सएप्प के कलर को व्हाइट से ब्लैक यानि कि डार्क कर सकते है, इन सभी फीचर के अलावा अभी यूज़र्स अपने WhatsApp Chat Background Wallpaper को भी चेंज कर सकते है,
जभी भी किसी से चैट करते है तो चैट के पीछे आपको एक सिंपल सा वाइट बैकग्राउंड फोटो ही दिखता है, पहले आप इस सिंपल फोटो को चेंज नहीं कर सकते थे लेकिन अब आप इसको चेंज कर सकते है और इस्सकी जगह आप किसी भी फोटो को व्हाट्सप्प चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर में उपयोग कर सकते है।
Whatsapp Ka Background Kaise Change Kare ? Badle
Contents
वैसे तो व्हाट्सएप्प के बैकग्राउंड को व्हाइट से ब्लैक करने के लिए डार्क मोड फीचर कस यूज़ किया जा सकता है लेकिन क्या ऐसा तरीका है जिससे की WhatsApp Chat Background Wallpaper को भी बदला जा सके और उसमें अपने पसन्द का वॉलपेपर सेट किया जा सके तो ऐसा संभव है बहुत से यूज़र्स अपने चैट बैकग्राउंड पर अपनी या किसी की फ़ोटो सेट करना चाहते है ऐसा इसलिए क्योंकि बार बार एक ही तरह का बैकग्राउंड बोरिंग लगने लगता है और यूजर्स को भी चैट करने में इतना अच्छा नही लगता,
इसलिए व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लांच कर दिया है जिससे आप व्हाट्सएप्प फ्रेंड के चैट वॉलपेपर को बदलकर अपनी पसंद का कोई वॉलपेपर या गैलरी मेसे अपनी फोटो को भी सेलेक्ट कर यूज़ कर सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही इस फीचर का यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज देना होगा, ये फीचर फ्री है और कोई भी आसानी से इसको यूज़ कर सकता है।
WhatsApp Chat Ka Background Wallpaper Kaise Change Kare ?
जैसा कि मैंने बताया कि जब आप अपने किसी फ्रेंड के साथ मे व्हाट्सएप्प पर चैट करते है तो एक ही पुराना वाला बैकग्राउंड दिखता है , जो कि बहुत से लोगो को अच्छा नही लगता इसलिए अभी Whatsapp chat Background Wallpaper Change करने का ऑप्शन अपने अप्प में जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी पर्सन अपने चैट पर कोई भी फ़ोटो सेट कर सकता है, chat Background का मतलब होता है कि चैट के पीछे का भाग, सरल शब्दो मे कहा जाए तो जब भी अपनी पिक्चर क्लिक करते है
तो आपके अलावा पीछे के साइड में जो प्लेस या ऑब्जेक्ट होते है उसे बैकग्राउंड कहा जाता है, इसलिए अगर आप भी अपने व्हाट्ससप्प चैट को मजेदार करना चाहते है तो इस फीचर का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है जिससे आप अपने दोस्त के साथ मे बिना बोरिंग फील किये चैट कर सकते है, इसका यूज़ करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी अप्प जैसे कि Gb Whatsapp, Whatsapp Plus आदि को नही इस्तेमाल करना होगा बल्कि व्हाट्सएप्प ले ऑफिसियल अप्प में ही ये फीचर यूजर्स को मिल जाता है।
WhatsApp Chat Background Wallpaper Kaise Change Kare In Hindi
व्हाट्सएप्प चैट के वॉलपेपर को चेंज करना बहुत आसान है इसका यूज़ करने पर आप अपने फ़ोटो या किसी भी फ़ोटो और वॉलपेपर को फ्रेंड के चैट बैकग्राउंड में दिखा सकते है उदाहरण के लिए जब भी आप अपने किसी फ्रेंड के चैट इनबॉक्स को ओपन करते है तो आपको साधारण बैकग्राउंड दिखता है जिसे बदल सकते है और कई सारे बैकग्राउंड अलग अलग कलर में व्हाट्सएप्प पर मिल जाते है
लेकिन अगर आप Whatsapp Chat Background Wallpaper Me Apna Photo Kaise Lagaye इसके बारे में जानना चाहते है तो इसी के बारे में बताने वाला हु, बहुत से लोगो को अपने फ़ोटो हर जगह पर यूज़ करना अच्छा लगता है चाहे वह सोशल मीडिया एकाउंट को या कोई भी अप्प या कोई भी गेम वो सभी जगह पर जहाँ पर भी उन्हें प्रोफाइल पिक्चर सेट करने वाला ऑप्शन मिलता है वहा पर वो अपना पिक्चर यूज़ करते है और इस फ़ीचर के द्वारा आप व्हाट्सएप्प चैट पर पिक्चर सेट कर सकते है ।
व्हाट्सअप्प अपने एप्प में नई अपडेट लाता है अभी कुछ वीक पहले ही हमे इससमे डिलीट फॉर एवरीवन फीचर मिला है जिसका उपयोगकरके आप सेंड किये गए मेसेज को डिलीट कर सकते है. ऐसे ही अब इसके नए अपडेट में हमें बहुत से नई फीचर्स मिलने वाले है
लेकिन अभी में आपको जिस दूसरे टॉपिक बैकग्राउंडस वॉलपेपर चेंज करने के बारे में बता रहा हु और वॉलपेपर चेंज करने के बाद आप उसकी जगह अपनी कोई भी फोटो या अपने पसंद की सेलिब्रिटी या कपल love, Anime Etc किसी भी फोटो को इसमें लगा सकते है
WhatsApp Chat Background Me Custom Wallpaper / Photo Kaise Set kare
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपडेट करना है, क्योंकि ये फीचर नए अपडेट में ही मिलता है
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में व्हाट्सअप्प को ओपन करे और राइट साइड में सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे.
- 3 डॉट पर क्लिक करने के बार सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे.
- सेटिंग में जाने के बाद अब यहाँ आपको Chats का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
- अब यहाँ Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- वॉलपेपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहा पर Dark Theme Wallpaper या Light Theme वाला एक ऑप्शन मिलेगा और पर प्रीव्यू भी शो होगा जिससे कि आप चेक कर सकते है कि आपका वॉलपेपर चैट के साथ मे कैसे दिखेगा यहां पर change वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको वॉलपेपर के बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है अगर आप अपनी मोबाइल गैलेरी से फ़ोटो सेलेक्ट करना चाहते है तो My Photos वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अब यहाँ आप अपने फ़ोन की गैलरी में पहुंच जाएगे, आपको यहाँ उस इमेज को सेलेक्ट करना है जिससे आप अपने WhatsApp के डिफ़ॉल्ट चैट बैकग्राउंड की जगह पर उपयोग करना चाहते है, फोटो सेलेक्ट करने के बाद उसपर क्लिक करदे.
- अब आप जैसे ही फोटो सेलेक्ट करेंगे आपको उसका प्रीव्यू दिखने लगेगा की आपका वॉलपेपर बैकग्राउंडस में ऐड होकर कैसे दिखेगा, Set बटन पर क्लिक करदे
नाउ फ्रेंड्स आपके WhatsApp का चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर चेंज हो गया है और उसकी जगह आपने नई फोटो सेट कर दिया अब आप जैसे ही अपने फ्रेंड्स के इनबॉक्स या ग्रुप को ओपन करेंगे तो बैकग्राउंड में आपको नई वॉलपेपर दिखेगा जो आपने सेट किया है जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.
Conclusion –
WhatsApp Chat Background Wallpaper Change Karne Ka Tarika, इस मेथड को आप व्हाट्सएप्प बिज़नेस में भी इस्तेमाल कर सकते है मतलब एक ही तरीके से अपने व्हाट्सएप्प बिज़नेस चैट के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है और सबसे अच्छी बात ये है कि आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प या साइट का यूज़ नही करना होता है और इस फीचर से आप अपने मोबाइल के किसी भी फ़ोटो को चैट वॉलपेपर में उपयोग कर सकते है, जिससे दोस्तो के साथ मे चैट अच्छा और मज़ेदार हो जाता है।
Dosto WhatsApp Chat Background Wallpaper Kaise Badle Ya Change Kare वाला ये आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा एंड आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे.
nahi bohut achi post hai or yeh kamal ki trick ap ne batai hai ke kis taha se wahtsapp chat background change kare keep it up bro
thanks