किसी भी फोन में Volume Button से App Lock कैसे लगाए

0
mobile me volume button se app lock karne ka tarika

फोन मे वॉल्यूम बटन का उपयोग साउंड को कम और जायेदा करने के लिए किया जाता है, लेकिन इनसे आप ऐप्प को भी लॉक कर सकते है, Mobile में Volume Button से App Lock कैसे करे इसका तरीका बताऊंगा, लॉक के लिए आप पासवर्ड या पिन का ही उपयोग करते होंगे, लेकिन अभी यह सारे तरीके पुराने हो चुके है अभी आप अपनी Volume Button से ही ऐप्प में लॉक लगा सकते है और लॉक स्क्रीन पर कस्टम वॉलपेपर सेट कर सकते है,

जिससे किसी को पता नही चलता है कि आपने App Lock की है, वैसे तो लॉक सेट करने वाला ऑप्शन अधिकतर डिवाइस में रहता है, लेकिन वॉल्यूम बटन से ऐप्प को अनलॉक करने के लिए आपको Application को डिवाइस में इनस्टॉल करना होगा, जब आप इससे पासवर्ड लगाते है तो आपने पासवर्ड लगाया है इसके बारे में कोई नही जान सकता है।

इन्हें भी पढ़े

किसी भी Phone में Volume Button से App Lock कैसे लगाए

Contents

अपने मोबाइल की वॉल्यूम बटन से ऐप्प लॉक करने के लिए आपको Oops App Lock को फोन में इनस्टॉल करना होता है, इसमें वॉल्यूम डाउन और वॉल्यूम अप बटन से किसी भी ऐप्प को लॉक कर सकते है।

Volume Button सभी डिवाइस में होती है, जिस डिवाइस में फिंगरप्रिंट नही होता है और न ही पैटर्न लॉक होता है, उन डिवाइस में भी यह बटन होती है, इसलिए आप किसी भी फोन में Volume Button से App Lock कर सकते है, और इनसे आप इतना Strong Password रख सकते है कि उसे आपके अलावा कोई भी अनलॉक नही कर सकता है।

आपने देखा होगा कि मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर Custom wallpaper को Set करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, यानि कि आप अपनी पसंद का वॉलपेपर गैलरी में से भी सिलेक्ट कर सकते है, इसी तरह आप किसी भी ऐप्प के वॉल्यूम बटन से लॉक लगाते है तो उस ऐप्प में भी अपनी पसन्द का वालपेपर या फोटो सेट कर सकते है, जैसे की अगर गैलरी के फोटोज किसी को नही दिखाना चाहते है

तो आप गैलरी ऐप्प में लॉक लगाकर उसमे No Photos वाला स्क्रीनशॉट कस्टम वॉलपेपर में लगा सकते है, इससे कोई भी गैलरी देखेगा तो उसे No Photos लिखा दिखेगा, जिससे की वो समझेगा की आपकी फोन गैलरी में कोई भी फोटो नही है, और कोई नही समझ आएगा कि आपने Volume Button वाला App Lock Set किया है, इसी तरह ही आप सिर्फ Gallery में ही नही बल्कि Facebook, WhatsApp, Instagram आदि किसी भी ऐप्प में लॉक लगा सकते है।

volume button se app lock kaise kare

Phone में Volume Button से App Lock कैसे लगाए

  • अपने फोन में आपको Oops AppLock नाम का ऐप्प इंस्टाल करना होगा, इसको एंड्राइड यूजर प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Oops AppLock को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, इसके बाद यहाँ पर इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ जानकारी बताई जाएगी, आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको Volume Button से Lock set करने वाला विकल्प दिखने लगेगा, आपको मोबाइल की Volume Down और Up बटन दबाना है, आप जो भी बटन दबायेंगे वो Arrow में स्क्रीन पर दिखेगा, इसके बाद लॉक को सेट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Re Enter Your Pattern वाला विकल्प दिखेगा, यहाँ पर आपने जो वॉल्यूम बटन वाला पासवर्ड रखा, उन बटन को दुबारा दबाकर Confirm पर क्लिक करके पासवर्ड को कन्फर्म करना है।
  • Setup Virtual Button में कोई भी बदलाव नही करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • Set Security Question और पासवर्ड में आपको कोई भी सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर को सेलेक्ट कर देना है, इस सिक्युरिटी सवाल और जवाब को सेलेक्ट करना इसलिए भी जरूरी है क्योकि अगर आप Volume Button वाला पासवर्ड भूल जाते है तो इन बटन से उस पासवर्ड को रिसेट कर सकते है, इसलिए यहाँ पर अपने पसंद से कोई सवाल चुनने के बाद उसका जवाब लिखने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यह ऐप्प आपसे परमिशन लेगा, आपको Allow पर क्लिक करके परमिशन देनी है।
  • फिर यह नोटपैड की तरह दिखने लगेगा, आपने जो भी Volume Button का Password रखा है, उसको यूज़ करना है।
  • आपको आपके मोबाइल के सारे Apps दिखने लगेंगे आपको App Lock पर क्लिक करके इसे Enable कर देना है।
  • App Lock को Enable करने के बाद अपने मोबाइल की जिस भी ऐप्प पर लॉक लगाना चाहते है, उस App के आगे आपको Lock Icon पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपका ऐप्प लॉक हो जाएगा, अगर लॉक स्क्रीन के लिए कस्टम वॉलपेपर रखना चाहते है तो जिस भी ऐप्प के लिए Custom Wallpaper रखना है, उसके नीचे Black पर क्लिक करे, और Custom वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Custom पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल गैलरी मेसे भी जिस भी Photo को App Lock पर Set करना चाहते है उस Photo या Wallpaper पर क्लिक करके सिलेक्ट कर देना है।

FAQs –

1. मोबाइल में Volume Button कहा होता है ?

सभी मोबाइल में वॉल्यूम बटन लेफ्ट या राइट किसी भी साइड में हो सकता है, वॉल्यूम बटन का उपयोग Music, Sound, Call Sound आदि को कम और जाएदा करने के लिए किया जाता है।

2. Volume button से Lock लगाने वाला Apps कौनसा है ?

वॉल्यूम बटन से लॉक लगाने वाले ऐप्प का नाम Oops Apps Lock है, इससे आप किसी भी फोन में उपयोग कर सकते है, इस App की खास बात इसमे लॉक स्क्रीन के लिए मिलने वाले बहुत सारे ऑप्शन है, Lock Screen को Transparent भी रख सकते है, इससे जब भी कोई आपके मोबाइल में किसी ऐप्प को ओपन करेगा तो उसे Application तो दिखेगा, लेकिन उसे एक्सेस नही कर पायेगा, उसको Volume Button वाला पासवर्ड एंटर करना होगा, तभी उसको ऐप्प को एक्सेस करने की परमिशन मिलेगी, वैसे तो वॉल्यूम बटन वाला लॉक लगाने के कई सारे ऐप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही सही तरीके से काम करते है।

इन्हें भी पढ़े

दोस्तो मोबाइल में Volume Button से App Lock कैसे लगाए, इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे, और ऐसी नयी जानकारी के लिए हहमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here