Vokal App क्या है ? अपनी आवाज में कोई भी सवाल पूछे और जवाब दे

0
vokal app kya hai aur kaise use kare

Vokal App Kya Hai In Hindi, किसी को कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो वो इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च करता है लेकिन क्या आप जानते है कि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिनपर आप अपना सवाल पूछ सकते है और जिसे उस सवाल का जवाब पता होता है वो आपके क्वेश्चन का आंसर दे देता है,

जैसे quora एक पॉपुलर question and answer प्लेटफार्म है जो हिंदी भाषा मे भी उपलब्ध है यहां पर आपको मनोरंजन, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, भूगोल आदि सभी केटेगरी से संबंधित सवाल और जवाब मिलते है जिन्हें आप upvote यानी लाइक भी कर सकते हौ और किसी का जवाब अगर बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी कर सकते है।।

Vokal App भी एक Question Answer Apps है जहाँ पर आपको मनोरंजन, शिक्षा, भूगोल जैसे 100+ टॉपिक्स अपनी भाषा मे मिल जाते है इनसे रेलटेड कोई भी सवाल पूछ सकते है और अगर किसी ने कोई सवाल पूछा है

और उसका जवाब आपको पता है तो आप उस क्वेश्चन का आंसर भी दे सकते है ये बिल्कुल फ्री तरीका है यानी कि किसी भी question का answer या कोई question पूछने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

Vokal App Kya Hai ? What Is Vokal in Hindi

Contents

Vokal एक indian gk question & answer apps है जहां कोई भी किसी भी कैटेगिरी जैसे मनोरंजन, ज्ञान गंगा, कैरियर, राजनीति, इतिहास, धर्म, खेल, विज्ञान, भूगोल आदि से संबंधित अपना सवाल पूछ सकता है और किसी को जवाब पता होगा तो वो आपके सवाल का जवाब दे देगा,

अगर इंटरनेट यूज़र्स है तो quora के बारे में जानते ही होंगे ये लोकप्रिय question & answer platform है जहाँ आपको किसी भी सवाल का जवाब मिल जाता है इसमे जो यूज़र्स सवाल पूछते है और जवाब देते है वो टेक्स्ट फॉरमेट में होता है

लेकिन vokal app में आप voice फॉर्मेट में कोई भी Question पूछ सकते है और जिसको उसका जवाब पता है वो भी आपके उसका जवाब वौइस् फॉरमेट या वीडियो फॉर्मेट में दे सकता है। इसकी खास बात ये है कि आप अपना सवाल अगर वौइस् में यानि कि बोलकर नही पूछना चाहते है तो टेक्स्ट में भी यानी लिखकर भी पूछ सकते है

लेकिन उसका जवाब जो भी यूज़र्स देगा उसे बोलकर ही यानि कि वौइस् में ही या वीडियो फॉर्मेट में ही उसका जवाब देना होगा ऐसे ही यहां पर आपको किसी के सवाल का जवाब देना है तो voice format में ही देना होगा,ये एक अच्छा फीचर है

क्योकि अगर आपको जाएदा लिखना अच्छा नही लगता है तो आप अपनी वौइस् में किसी के सवाल का जवाब दे सकते है अगर किसी को आपका जवाब अच्छा लगता है तो लोग उसे लाइक भी करते है और आपको फॉलो भी करते है।

Vokal app में किसी से भी सवाल पूछना और किसी के सवाल का जवाब देना बहुत आसान है यहां पर आपको Question के आगे जवाब दे वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप अपना जवाब voice & video format में रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है यहां पर किसी के Question पर लाइक और डिसलाइक करने और कमेंट करने ले ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाते है।

Vokal Question & Answer Apps in Hindi

Vokal App एक बेस्ट gk question & answer प्लेटफार्म है जो हमारी मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध है और यहां पर हिंदी भाषा को ही बढ़ावा दिया है, क्योकि भारत मे लगभग 90% लोग हिंदी भाषा जानते है, इसलिए इस एप्प में सभी प्रकार के ऑप्शन हिंदी भाषा मे ही मिलते है यहां पर और हिंदी सहित और भी भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, बांगला, मराठी, तेलगु, पंजाबी,ओड़िया, मलयालम आदि भी यूज़र्स को मिलती है जो भी भाषा आपको अच्छी तरह से आती है

उस भाषा मे vokal app का यूज़ कर सकते है। ये एक english app नही है यानी कि यहां पर आपको english language नही मिलती है बल्कि हिंदी सहित 11 भारतीय भाषाएं मिलती है, वोकल सबसे बड़ा हिंदी ज्ञान साझा करने और सीखने वाले ऐप में से एक है। हालांकि, वोकल अन्य टेक्स्ट लर्निंग ऐप्स की तुलना में अधिक ऑडियो वीडियो आधारित है

वोकल की ऑफिसियल वेबसाइट vokal.in है जिसपर आप बिना अकाउंट बनाये भी अपना सवाल पूछ सकते है यहां पर आपको पूछे वाला ऑप्शन मिलता है जिसपर क्लिक करके आप बोलकर या बॉक्स में लिखकर अपना कोई भी क्वेश्चन पूछ सकते है

और सवाल भेजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे यहां पर मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है लेकिन ये वाला ऑप्शन अनिवार्य नही है जिसे आप blank भी रहने दे सकते है। इस तरह आप बिना वोकल अकाउंट के भी इसमी क्वेश्चन पूछ सकते है लेकिन आपको किसी के सवाल का जवाब देना है तो इसके लिये वोकल अकाउंट बनाना होता है।

Vokal App Ko Download Kaise Kare ?

इस एप्प को एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या इसकी ऑफिसियल साइट से भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है, प्लेस्टोर पर वोकल को 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है।

Vokal App Me Account Kaise Banaye ?

वोकल अप्प को यूज़ करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए क्योकी उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, Vokal App Account बनाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Select language in vokal app
  • अपने मोबाइल में vokal app को ओपन करे फिर यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, हिंदी, तमिल, तेलगु, पंजाबी आदि लैंग्वेज यहां पर दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा यहां पर सेलेक्ट कर सकते है।
enter your mobile number
  • फिर यहां पर आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर अपना कोई भी एक्टिव नंबर डाले जो कि आपके मोबाइल में हो, और फिर continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
verify your mobile number
  • फिर आपके नंबर पर एक otp code आएगा व्व कोड यहां बॉक्स में एंटर करे और सत्यापित करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका वोकल अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा।

Vokal App Ko Kaise Use Kare ?

select category in vokal app
  • वोकल अप्प में अकाउंट बनाने के बाद फिर यहाँ पर आपसे कैटगिरी चुनने के लिए कहा जायेगा यहां पर बहुत से कैटगिरी जैसे UPSC, ज्ञानगंगा,विज्ञान, कैरियर आदि दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की कैटगिरी चुन सकते है और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। ध्यान रखे यहां पर आप जो भी कैटेगरी सेलेक्ट करेगे आपको उसी से संबंधित टॉपिक्स शो होंगे।
how to use vokal app
  • फिर Vokal App का होमपेज ओपन हो जाएगा जहाँ पर पूछे, फीड, लोग, जवाब दे आदि ऑप्शन दिखेगे,पूछे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना सवाल पूछ सकते है, फीड वाले ऑप्शन में आपने जो कैटेगरी सेलेक्ट की है उनसे संबंधित सवाल और जवाब देख सकते है,

लोग इस ऑप्शन में आपको expert के प्रोफाइल शो होती है जिनमेसे आप किसी को भी फॉलो कर सकते है, जवाब दे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी के भी पूछे गए question का answer दे सकते है।

Vokal App Me Question ( Sawal ) Kaise Puche ?

  • इस एप्प में आप आसानी से अपना कोई भी सवाल बोलकर या लिखकर पूछ सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
  • Vokal App को ओपन करे यहां पर आपको पूछे वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर यहां पर voice वाला आइकॉन दिखेगा अगर आप बोलकर अपना Question पूछना चाहते है तो इस voice icon पर क्लिक करदे और अगर आपको लिखकर अपना सवाल पूछना है
ask your question
  • तो आपको यहां पर बॉक्स में अपना सवाल लिख देना है याद रखे कि यहा पर आप केवल 250 शब्दो मे ही अपना Question पूछ सकते है, यहां पर बॉक्स में आप अपना कोई भी सवाल लिख सकते है जैसे कि इंटरनेट पर फेमस कैसे होते है ? और फिर पोस्ट करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपका सवाल सफलतापूर्वक पोस्ट हो जाएगा और फिर कोई भी उसका जवाब दे सकता है।

Vokal App Me Kisi Ke Question Ka Answer Kaise Dete Hai ?

वोकल अप्प में जितना आसान सवाल पूछना है उतना ही आसान किसी ले सवाल का जवाब देना भी है लेकिन जैसा कि मैने बताया कि इसमें किसी के पूछे गए question का answer केवल voice और video format में दिया जा सकता है टेक्स्ट फॉरमेट में नही, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करें।

answer question
  • अपने मोबाइल में vokal app में जाये और यहां पर जवाब दे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
vokal app ko kaise use kare in hindi
  • यहां पर आपको सभी लोगो ले पूछे गए सवाल दिखेगे और उनके आगे जवाब दे लिखा दिखेगा आपको जिस भी question का answer पता है उसके आगे जवाब दे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on voice icon in vokal
  • फिर यहां पर आपको voice mic वाला आइकॉन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप अपना जवाब रिकॉर्ड कर सकते है। अगर आपने इस एप्प को माइक्रोफोन और स्टोरेज का परमिशन नही दिया है जो ये answer को रिकॉर्ड करने के लिए microphone और स्टोरेज की परमिशन लेगा जिसमें allow पर क्लिक कर देना है।

और फिर आप अपना जवाब रिकॉर्ड करके उसे पोस्ट लार सकते है।

इस तरह आसानी से Vokal App में किसी के भी सवाल का जवाब दे सकते है।

Conclusion –

Vokal App Se General Knowledge Kaise Seekhe इसके बारे में पता चल ही गया होगा, इंडिया में लगभग सभी लोगो को हिंदी भाषा आती है क्योकि ये हमारी मातृभाषा है और वोकल अप्पके भी सभी प्रकार की जानकारी हिंदी भाषा मे ही मिल जाती है, यहां पर आप अपना किसी भी टॉपिक से संबंधित कोई भी सवाल हिंदी में पूछ सकते है और उसका जवाब भी हिंदी भाषा मे प्राप्त कर सकते है।

दोस्तो Vokal App Kya Hai In Hindi, Kisi Bhi Question Ka Answer Voice Me Kaise Jane इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी आगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here