मोबाइल में कई सारे लोग बड़ी साइज के वीडियो को स्टोर करके रखते है जिससे कि उनके फ़ोन की स्टोरेज भर जाता है और डिवाइस भी स्लो काम करने लगता है, इसलिए Video Size को कम करने का तरीका इस आर्टिकल में बताने वाला हूं, वैसे तो High Quality Video की साइज बड़ी ही होती है क्योकि उसमे Pixels भी जाएदा होते है, लेकिन अगर आपके डिवाइस का स्टोरेज कम है
और आपके मोबाइल में 1GB या 2GB Size के Video Store है तो 5 से 10 वीडियो को ही अपने डिवाइस में स्टोर कर सकते है, और कई सारे लोग Photo, Document आदि भी डिवाइस में स्टोर करके रखते है, इसलिए आपके डिवाइस में File बहुत अधिक स्टोरेज का उपयोग कर रही है, तो Video Size कम करने वाला एप्प बताने वाला हु, जिसका उपयोग करके अपने डिवाइस की Full Storage को कम कर सकते है।
Video का MB कैसे कम करे ?
Contents
जब भी आप अपने मोबाइल से कोई वीडियो रिकॉर्ड करते है तो 5 से 10 मिनट ही रिकॉर्डिंग करने के बाद Video Size 500MB या इससे जाएदा भी ही सकता है, और अगर अपने वीडियो WhatsApp, Telegram आदि पर अपने दोस्तों के साथ मे साझा करते है तो Video Size की वजह से उसको शेयर होने में भी बहुत टाइम लगता है, इसलिए MB कम कैसे करे इसके बारे में कई सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है, वैसे तो वीडियो का साइज GB में हो सकता है,
लेकिन GB या MB साइज होने से कोई फर्क नही पड़ता है, और उसके आकार को कम करते है, Photo के Size को कम करने के लिए Photo Editor का उपयोग किया जाता है, जिससे की आप अपनी फोटो के साइज में Width और Height को कम करके उसकी साइज को कम कर सकते है, उसी तरह आपके मोबाइल में 1080 Pixel का वीडियो है तो उसके Resolution को 480 Pixel या 240 Pixel भी कर सकते है, इससे Video Size कम हो जाता है, इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते है लेकिन यहां पर आपको वीडियो के साइज को कम करने वाला एप्प के बारे बताने वाला हु।
Video Size और MB कैसे कम करते है ( Best Video Compress App )
कंप्यूटर के लिये कई सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके सेकंड में Video Size को कम किया जा सकता है, लेकिन अगर आप मोबाइल यूज़र्स है तो इंटरनेट पर कई सारे Video Editing Apps भी उपलब्ध है जिनका उपयोग करके अपने फ़ोन से एडिटिंग कर सकते है, और जायदातर एडिटिंग अप्प में यूज़र्स को वीडियो की क्वालिटी को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,
Video को Compress करने से उसे सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter आदि पर आसानी से साझा कर सकते है और इससे आपका मोबाइल डाटा भी कम स्पेंड होता है, इसके विपरीत अगर आप बड़ी साइज की फ़ाइल को साझा करते है तो इससे मोबाइल डाटा अधिक स्पेंड होता है और फ़ाइल को साझा होने में जाएदा टाइम लगता है,
इंटरनेट पर Video Size कम करने के लिए बहुत सारे एप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे 2 एप्प के बारे में बताने वाला हु।
Video Size कम करने वाला एप्प डाउनलोड करे
Video Compressor Mp3 Convertor एक अच्छा एप्प है जिसका उपयोग करके अपने वीडियो को कंप्रेस करके उसकी साइज को कम कर सकते है इसकी खास बात यही है कि इसमे Resolution को Maintain रखकर Video साइज कम कर सकते है, इसी के साथ इसमे mp3 Convertor वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की आप अपने वीडियो को MP3 फॉरमेट में ही कन्वर्ट कर सकते है, यह 240P, 480P, 720P आदि कई सारे फॉरमेट को सपोर्ट करता है, और स्पीड को कम और जायेदा करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Video Compressor Mp3 Convertor App को डाउनलोड करे, एंड्राइड यूज़र्स इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Trim & Compress वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल के सभी वीडियो दिखने लगेंगे जिसकी भी Video Size कम करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
- फिर आपको यहां पर आपका Video और उसका Resolution दिखेगा और यहां पर वीडियो को कंप्रेस होने के बाद कि MB भी देख सकते है, आपको Right Side में Compress वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
अभी आपको यहां पर Save to Gallery वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद वीडियो कंप्रेस की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा, और प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपका Video Size कम होकर मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा।
Video Size कम कैसे करे तरीका हिंदी में
मोबाइल के लिए भी वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत सारे अप्प उपलब्ध है जिनसे प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग कर सकते है, और जिनका उपयोग करके Video Size को कम भी किया जा सकता है, Vn Video Editor भी एक कमाल का एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए कई सारे ऑप्शन Multi Layer Timeline, Curve Speed, Green Screen, Key Frame Animation, आदि मिल जाते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से Vn Video Editor App को डाउनलोड करे।
- इसके बाद इस एप्प को ओपन करे, यहां पर आपको प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है
- फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे New Project पर क्लिक करे, और अपने मोबाइल गैलरी मेसे जिस Video की Size को कम करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, और राइट एरो पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका वीडियो एडिटर में दिखने लगेगा, और कई सारे ऑप्शन दिखेगे, लेकिन आपको इनमेसे किसी भी ऑप्शन का यूज़ नही करना है, सिर्फ Export वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर Export Setting में Export Original वाला ऑप्शन Enable होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डिसेबल करे और Resolution में 1080P की जगह पर 720P सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद FPS में 25 सेलेक्ट करे और, Bitrate में High सेलेक्ट होगा जिसको Default सेलेक्ट करे, और फिर Right Mark पर क्लिक करे।
इसके बाद प्रोसेसिंग चलने लगेगी, और फिर आपका Video का size कम होकर गैलरी में सेव हो जाएगा, जिसको साझा भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
Video Size कम कैसे करे, इस तरीके से अगर वीडियो का साइज 500MB है तो कंप्रेस होने के बाद उसका साइज 100MB तक हो जाता है, MB कम करने के तरीके के बारे जान ही गए होंगे, वीडियो की साइज उसके resolution, FPS, Bit Rate आदि पर निर्भर करता है इसलिए रिकॉर्ड किये गए वीडियो का साइज अधिक होता है क्योकी उनका Resolution जाएदा होता है और High Quality होती है।
दोस्तो Video size को कम कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।