Tik Tok Account को Unfreeze कैसे करे, TikTok Id Ko Unfreeze Karne Ka Tarika HIndi Me, अगर आप एक Tiktoker है और आपकी id freeze हो गयी है, यानी कि आपके अकाउंट पर व्यूज आने बंद हो गए है और कोई भी व्यक्ति आपके वीडियो को नही सीन कर रहा है और न ही आपके फैन और फॉलोवेर्स बढ़ रहे है
यानी कि आपके अकाउंट की प्रोग्रेस रुक गयी है तो इसका कारण tiktok Id Unfreeze होना भी हो सकता है, बहुत से यूज़र्स टिक तोक पर अकाउंट तो बना लेते है और उसपर वीडियो भी पोस्ट करने लगते है
लेकिन वो जायदातर लोग टिक तोक पर पहले से बने वीडियो को अपलोड करते है मतलब की खुद के वीडियो बनाने के वजाए दुसरो ले बने वीडियो को अपने अकाउंट पर डालते है जिसका परिणाम ये होता है कि उनकी आईडी पर पहले पहले तो फैन फोल्लोविंग बढ़ने लगती है लेकीन बाद में टिक तोक टीम उनके अकाउंट को फ्रीज कर सकते है,
अगर आपके वीडियो पर 500 से 1000 व्यूज आ रहे है और लाइक 5 से 6 ही आ रहे है तो इसका एक रीज़न tiktok id Freeze होना भी हो सकता है क्योकि इससे आपके अकाउंट की प्रोग्रेस पूरी तरह से रुक जाती है, अगर आप Tik tok Freeze Account Ko Unfreeze Kaise Kare इसी के बारे में जानना चाहते है तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि tiktok Id Freeze क्यो होती है और क्या करे कि Account Freeze न हो।
Tik Tok Account Freeze क्यो होता है ? TikTok Id Freeze होने से कैसे रोके
Contents
Tik Tok एक बहुत ही लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्लीकेशन है जिसके यूज़र्स की संख्या मिलियन से बिलियन है बहुत से लोग funny, emotional, love आदि सभी प्रकार के वीडियो बनाने के लिये tiktok का हो यूज़ करते है वैसे तो और भी बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प जैसे लिखे Like App, Uvideo आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उन सभी अप्प्स मेसे ये सबसे पॉपुलर अप्प है
क्योकि इसमे बहुत से ऐसे फ़ीचर्स है जो कि यूज़र्स को वीडियो बनाते समय अच्छे लगते है जैसे इसपर वीडियो बनाते समय बहुत से फ़िल्टर को यूज़ किया जा सकता है और भी इसपर अलग अलग स्टाइल में वीडियो बनाये जा सकते है, इन सब चीजो के बारे में सभी टिक तोक यूजर को पता होता है लेकिन यहां पर में आपको बताने वाला हु की tiktok Id Freeze क्यो होती है,
इसका एक सबसे बड़ा कारण हौ ऑटो लाइकर और ऑटो फॉलोवेर्स का यूज़ करना, मैने जैसा कि बताया है कि टिक तोक वीडियो पर व्यूज लाना आसान नही है और इससे भी जाएदा कठिन इसपर फॉलोवेर्स बढ़ाना है इसलिए लगभग सभी लोग टिक तोक पर अकाउंट बनाने के बाद उसपर वीडियो अपलोड करने लगते है,
और फिर जब उनके बनाये वीडियो पर लाइक नही आते या बहुत कम लाइक आये व्यूज आते है और tiktok id पर followers भी नही बढ़ते है तो वो auto followers का तरीका उपयोग करते है इंटरनेट पर बहुत सारी ऑटो फॉलोवेर्स साइट और अप्प है जो आपके अकाउंट पर कुछ ही मिनट में 500 से 1000 फॉलोवर्स बढ़ा देते हौ
और अगर आपको और जाएदा followers बढ़ाने है तो ये साइट या अप्प आपसे कुछ चार्ज लेते है यानी कि इनकी paid membership लेनी होती है लेकिन आप भी अगर ऐसी किसी थर्ड पार्टी अप्प और साइट से tik tok followers बढ़ाते है तो ऐसा करना अभी से बंद करदे क्योकि ये आपके टिकटोक अकाउंट के फ्रीज़ होने का सबसे बढ़ा कारण है,
ऑटो फॉलोवेर्स और ऑटो लाइकर साइट से एक और नुकसान आपके अकाउंट को ये होता है कि इससे आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है, अधिकतर लोग सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर फॉलोवेर्स बढ़ाने के लिये ऑटो फॉलोवेर्स और ऑटो लाइकर साइट का यूज़ करते है
जिससे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन यानी फॉलोवेर्स तो बढ़ जाते है लेकिन इसी के साथ following भी बढ़ता है following में हमे उन लोगो की लिस्ट दिखती है जिन्हें हम फॉलो करते है इससे कोई नुक्सान तो नही है
लेकिन जब आपके अनुमति के बिना आपके अकाउंट पर ऑटोमटिकॉली फोल्लोविंग बढ़ रहा है तो इसका मतलब हौ की आपके अकाउंट को और कोई एक्सेस कर रहा है तो ऐसा ही ऑटो फॉलोवेर्स साइट में रहता है जब भी आप किसी auto liker साइट या अप्प में अपने अकाउंट की डिटेल जैसे यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते है तो उसे आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है और फिर वो साइट या अप्प कभी भी आपके अकाउंट को यूज़ कर सकता है
किसी की भी पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकता है और किसी को भी फॉलो कर सकता है, इसलिए ऑटो लाइकर और ऑटो फॉलोवेर्स साइट का इस्तेमाल नही करना चाहिए, टिक तोक पर भी autoliker या auto followers से व्यूज और फैन बढ़ाने से Tiktok id Freeze हो जाती है
इसलिए आप चाहते है कि आपका टिक तोक अकाउंट कभी भी freeze न हो तो उसपर कभी भी ऑटो लाइकर या ऑटो फॉलोवेर्स से फॉलोवेर्स या फैन न बढ़ाये यानी कि अपने अकाउंट पर रियल फॉलोवेर्स लाये न कि फेक फॉलोवेर्स, और वीडियो पर व्यूज और लाइक लाने के लिये भी किसी भी ऑटो लाइकर का इस्तेमाल न करे, ये तो एक रीज़न ही है
जिसके वजह से बहुत से लोगो का अकाउंट फ्रीज़ हो जाता है लेकिन tiktok Id Freeze होने का दूसरा कारण कॉपीराइट कंटेंट है, प्रेत्यक क्रिएटर बहुत मेहनत करके एक अच्छा वीडियो बनाने की कोशिस करता है जो ऑडियंस को पसंद आये फिर जब उसके वीडियो पर व्यूज और लाइक आने लगते है
तो उसकी कॉपी बनना स्टार्ट हो जाती है, कुछ लोग जिस वीडियो पर हज़ारों की संख्या में लाइक आये है उस वीडियो से उस जिस पर्सन से वह वीडियो बनाया है उसका watermark remove करके उस वीडियो को अपने अकाउंट पर पोस्ट कर देते है ऐसा करके वो अपने अकाउंट पर कॉपीराइट वीडियो को पोस्ट करते है, टिक तोक के अल्गोरिथम से इस बात को समझ जाते है
और फिर कॉपीराइट वीडियो को पोस्ट करने के कारण भी आपके अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया जाता है, वॉटरमार्क को रिमूव करने से कुछ नही होता क्योकि जो वीडियो पहले ही पोस्ट किया जा चुका है उसे दूसरे अकाउंट पर दुबारा से पोस्ट किया जाएगा
तो उसे कॉपीराइट ही समझा जाएगा और टिक तोक copyright कंटेंट को allow नही करता है, इस तरह अगर आप चाहते है कि आपकी tiktok id freeze न हो तो अपने अकाउंट पर दुसरो के बनाये वीडियो जो पहले से टिक तोक पर पोस्ट किए जा चुके है उन्हें रिपोस्ट न करे और अपने अकॉउंट पर किसी भी प्रकार के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल न करे।
TikTok Id Freeze Hone Ke 10 Reason In Hindi
- अपने अकाउंट पर कॉपीराइट वीडियो को अपलोड करना यानि कि जो वीडियो पहले से किसी दूसरे अकाउंट पर पब्लिश है उनका वॉटरमार्क हटाकर उन वीडियो को अपने अकाउंट पर डालना।
- ऑटो फॉलोवेर्स साइट से अपने TikTok id पर fake followers बढ़ाना।
- ऑटो लाइकर साइट और अप्प से अपने Tiktok videos पर व्यूज और लाइक बढ़ाना ।
- आपके द्वारा बनाये गए किसी भी वीडियो में किसी भी तरह का कोई Community Guidelines का violence होना ।
- बार बार अपने tik Tok Account से वीडियो को डिलीट करना ।
- Tiktok id deactivate करने की रिक्वेस्ट बार बार करना।
- रेगुलरी वीडियो अपलोड नही करना यानी कि आप tiktok id पर डेली वीडियो नही डालते है, और कभी कभी ही वीडियो डालते है तो ये id freeze होने का एक कारण हो सकता है।
- अपने अकाउंट मे लॉगिन नही करना या बहुत समय बाद अपनी आई डी को ओपन करना।
- Vpn का यूज़ करके किसी दूसरी कंट्री के सर्वर से अपने tiktok id में लॉगिन करना।
- Tiktok पर active न रहना, अगर आपने टिकटोक पर अकाउंट बना लिया है और इसपर कुछ वीडियो भी अपलोड कर दिए है लेकिन आप कभी भी अपने अकाउंट को यूज़ नही करते है यानी कि टिक तोक नही चलाते है तो इससे भी आपकी आइडी फ्रीज हो सकती है।
TikTok Id Freeze Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare ?
Tik tok Account को unfreeze करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि क्या आपकी आईडी फ्रीज़ है क्योंकि अगर अकाउंट फ्रीज नही है और फिर भी उसको unfreeze कराने की कोशिस करेगे तो इससे आपका टाइम ही स्पेंड होगा।
इसलिए यहां पर में आपको कुछ पॉइंट बता रहा हु जो आपके अकाउंट से सिमिलर यानी कि मिलते जुलते है टी समझ जाएं कि आपकी tiktok id freeze हो चुकी है।
- पहले आपके वीडियो पर बहुत सारे व्यूज आ रहे थे लेकिन सडनली वीडियो पर व्यूज आना बंद हो गए हो।
- Tiktok Fan भी नही बढ़ रहे और न ही किसी भी वीडियो पर लाइक और कमेंट आ रहा।
- आपके वीडियो पर पहले से बहुत जाएदा कम व्यूज आ रहे हो यानी कि पहले 1 अगर 1000 -1500 व्यूज आते थे तो अभी वीडियो पर सिर्फ 50 से 100 व्यूज ही आ रहे है।
- आपके वीडियो पर 1000 व्यूज आये और उसपर सिर्फ 2 से 4 लाइक ही आये।
- आपके अकाउंट की प्रोग्रेस रुक चुकी है ना ही वीडियो पर कोई व्यूज आ रहा है और न ही अकॉउंट पर कोई फॉलो आ रहा है।
यदि ये सभी पॉइन्ट आपकी Tiktok Id से मिलते जुलते है तो इसका मतलब है कि वो फ्रीज हो चुकी है लेकिन टेंशन की कोई बात नही है इस पोस्ट में आपको जो मेथड बताने वाला हु उसका यूज़ करके सरलता से अपनी tiktok id unfreeze कर पाएंगे।
How To Unfreeze Tik Tok Account 2020
टिकटोक अकाउंट को उनफ्रीज़ कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा, कुछ लोग Tiktok id Freeze Problem को solve करने लिये नई आईडी बनाने की सलाह देते है क्योकि पुरानी टिकटोक अकाउंट में आपने जो गलती की है उन्हें नई आईडी में नही करेगे तो इससे आपकी आईडी की सेफ रहेगी और उसमे कोई समस्या भी नही आएगी।
लेकिन कुछ लोगो के लाखो की संख्या में tiktok पर fan होते है और उनका भी अकाउंट किसी कारण से फ्रीज हो जाता है और नए अकाउंट बनाकर उसपर वीडियो अपलोड करके फिरसे fan बढ़ाना ये बहुत ही कठिन लगता है इसलिए कोई भी अपने फॉलोवेर्स खोना नही चाहता है
इसलिए इस आर्टिकल में आपको अपने पुराने tiktok id को unfreeze करने के बारे में बताऊंगा और नई आईडी बनाने के बारे में नही, क्योकि आप दूसरे मोबाइल नंबर से नई आईडी बना तो सकते है
लेकिन ऐसा करके आपको अपने द्वारा पोस्ट किए गए सभी वीडियोस और जितने भी फॉलोवेर्स आपने अकाउंट पट प्राप्त किये उन सभी को भूलना होगा जो की बहुत मुश्किल है इसलिए इस पोस्ट में आपको 100% Working tiktok Id Unfreeze Karne ka Tarika बताने वाला हु।
TikTok Id Ko Unfreeze Kaise Kare – Freeze Tik Tok Account Unfreeze Trick 2020
Step-1 Confirm Your TikTok Id Freeze Or Not
पहले ये कन्फर्म करले कि आपका टिकटोक अकाउंट फ्रीज हुआ है या न ही और आप अगर पूरी तरह से कन्फर्म है की आपका अकाउंट फ्रीज हो चुका है तो उसपर अपने बनाये वीडियो रेगुलर कुछ दिनों तक पोस्ट करते रहे।
Step-2 Delete Copyright Content
अगर आपके अकाउंट पर कोई ऐसा वीडियो है जो आपने कही से कॉपी करके अपलोड किया है तो उसे अपने अकाउंट से रिमूव करदे,और अगर आपने बहुत सारे कॉपीराइट वीडियोस को अपने अकाउंट पर अपलोड किया हुआ है तो उन सभी को डिलीट करदे।
Step-3 Uninstall & Reinstall Tiktok App
अपने मोबाइल से tiktok app को uninstall करदे और उसे फिरसे फ़ोन में इनस्टॉल करले और अपने अकाउंट में लॉगिन करले अगर आप इसको uninstall नही करना चाहते है तो setting में जाकर app मैनेजर में tiktok app में जाकर इसका data clear करदे।
Step -4 Report A Problem
इन सभी कामो को करने के बाद भी अगर आपका tiktok Account unfreeze नही होता है तो फिर अपने मोबाइल में tik tok app को ओपन करे और फिर me वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे
यहां पर राइट साइड में 3 dot ( menu Option ) पर क्लिक करदे। फिर यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे report a problem वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लीक करदे
Step-5 Tap on Suggestion
Report a problem पर क्लिक करने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे suggestion वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करदे। फिर एक नया पेज ओपन होगा इसमे नीचे still have a problem लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
Step-6 Tiktok Unfreeze Report Message/Text
still have a problem पर जैसे ही क्लिक करेगे यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा
1.यहां पर आपको अपने tiktok account के freeze होने के बारे मे बताना है, यानी कि यहां पर आपको लिखना है कि आपके टिकटोक अकाउंट पर पहले से बहुत कम लोग विजिट कर रहे है और वीडियो पर भी पहले से बहुत कम व्यूज आ रहे है और tiktok team से रिक्वेस्ट करना है कि वो आपके अकाउंट को unfreeze करदे, ये सब टेक्स्ट मैसेज आपको इंग्लिश में लिखना होगा।
- अगर आप अपने tiktok प्रोफाइल का screenshot या कुछ इमेज इसमे जोड़ना चाहते है तो इस image icon पर क्लिक करके फ़ोटो को भी जोड़ सकते है आप जाएदा से जाएदा 4 फ़ोटो को ही यहां पर अपलोड कर सकते है।
- फिर सभी ऑप्शन को सही से fill करने के बाद report वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
इस तरह आपने अपने tiktok id को unfreeze करने की रिक्वेस्ट भेज दी है जब टिकटोक टीम आपकी इस रिक्वेस्ट को देख लेगी तो आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व हुई है या नही इसके बारे में आपको ईमेल के द्वारा बता देगी इसमे 24 से 48 hours तक लग सकते है,
Important –
इंटरनेट पर कुछ लोग Tiktok Account Freeze Meaning in Hindi ऐसा लिखकर सर्च करते है, Freeze का मतलब होता है स्थिर होना या जम जाना,मतलब की जब आपके tiktok account पर कोई भी गतिविधि नही होती है
मतलब की उसमे प्रोग्रेस होनी बंद हो जाती है और वो स्थिर हो जाता है या जम जाता है तो इसका मतलब रहता है कि आपका टिक तोक अकाउंट फ्रीज हो चुका है, और उसे unfreeze फिर से उसमे प्रोग्रेस स्टार्ट कर सकते है
लेकिन क्या tiktok id को unfreeze किया है सकता है तो इस सवाल का जवाब इस पोस्ट को पढ़कर आपको मिल ही गया होगा क्योकि यहां पर मैंने tiktok Id Unfreeze Trick 2020 के बारे में बताया है जो कि 100% वर्क करेगा,
लेकिन आपको एक बात ध्यान देनी जरूरी है कि फिरसे वही गलती न करे जिस वजह से आपका टिक तोक अकाउंट फ्रीज हुआ क्योकि ऐसा करने से वो दुबारा भी फ्रीज़ हो सकता है।
दोस्तो Tiktok Id Unfreeze कैसे करे, Freeze Tiktok Account Ko Unfreeze Kaise Kare 2020 Me Tarika In Hindi ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।