Twitter fleets क्या है और कैसे यूज़ करे, इंस्टाग्राम की तरह ट्विटर पर स्टोरी कैसे पोस्ट करे इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, ट्विटर भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसके यूज़र्स की संख्या लाखो में है, बहुत से सेलिब्रटी फेसबुक और इंस्टाग्राम से जाएदा ट्विटर पर एक्टिव कर सकते है, ट्विटर पर आप पोस्ट करते है उसे ट्वीट कहा जाता है
और जब कोई आपकी की हुई पोस्ट को शेयर करता है टी उसे रिट्वीट कहते है ये सभी जानकारी वैसे तो सभी ट्विटर यूज़र्स को रहती है लेकिन अगर आप नए है और आपको ट्विटर के बारे में नही पता है
या इसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानना चाहते है तो ट्विटर अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है और इस पोस्ट में आपको twitter के एक फीचर जिसका नाम fleets है इसके बारे में बताने वाला हु।
Twitter fleets वैसे तो ट्विटर के द्वारा गया नया फीचर है लेकिन ऐसा नही है कि दूसरी सोशल मीडिया साइट पर ये फीचर न हो, इसी की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर है यानि कि अगर आप इंस्टाग्राम यूज़र्स है तो इसके स्टोरीज फीचर के बारे में जानते ही होंगे उसी तरह ट्विटर का fleets फीचर है।
Twitter Fleets क्या है ? क्या ये इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह है
Contents
ट्विटर फ्लीट्स क्या है, ये एक स्टोरी शेयरिंग फीचर है जैसे आप twitter feets का यूज़ करके वीडियो या इमेज और टेक्स्ट में कोई भी स्टोरी डाल सकते है और वो 24 हॉर्स तक रहती है उसके बाद वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है,
इस फीचर का यूज़ करके आप अपने फॉलोवेर्स के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है, वैसे तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले से स्टोरीज़ वाला फीचर मिलता है लेकिन ट्विटर का fleets फीचर में इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर से थोड़ा बहुत अलग है, आपको पता होगा जब भी आप इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के बाद दूसरी स्टोरी जोड़ते है तो वो लाइन से शो करती है लेकिन Twitter fleets में जब कोई वीडियो , फ़ोटो या टेक्स्ट लिखकर पोस्ट करते है यानी स्टोरी डालते है
और उसके कोई नई स्टोरी twitter fleets में डालते है तो वो पहले स्टोरी से नीचे के और दिखती है और इसकी एक खास बात ये भी है अगर आपको कोई फॉलो करता है तो जिस पर्सन ने आपको फॉलो किया है उसको आपकी स्टोरी 1st नंबर पर शो होती है यानी कि आपका fleet उन लोगो को टॉप पर दिखेगा जो आपको फॉलो करेगे, इससे वो आपकी स्टोरी को आसानी से चेक कर पाएंगे।
और जैसा कि मैंने बताया कि twitter fleets जो कि इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा ही है और आप जो भी पोस्ट,वीडियो आदि इसमें अपलोड करते है वो 24 हॉर्स के बाद मे ऑटोमेटिकली रिमूव हो जाती है, ये फीचर वैसे नया तो नही है लेकिन ट्विटर यूज़र्स के लिए काफी अच्छा है क्योकि इससे वो अब ट्विटर पर भी स्टोरी शेयर कर सकते है और अपने फॉलोवेर्स के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है।।
अभी अगर आपका सवाल है कि twitter fleets क्या इंस्टाग्राम की स्टोरी जैसा है तो आपके सवाल का जवाब है हा ये इंस्टाग्राम की स्टोरी की तरह ही है और इसमें भी आप वीडियो, इमेज, टेक्स्ट आदि में पोस्ट शेयर कर सकते है, और twitter fleets वाले इस फीचर को आप इंस्टाग्राम की स्टोरी फीचर की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है, इसमें भी आपको स्टोरीज की तरह ही सभी ऑप्शन मिलते है।
Twitter Fleets Ko Kaise Use Kare ?
ट्विटर पर स्टोरीज़ कैसे पोस्ट करे इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा, जैसे आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते है वैसे ही आप twitter पर भी कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।।
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे twitter app को ओपन करे , अगर आपके मोबाइल में twitter अप्प नही है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
- ट्विटर अप्प को ओपन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करे फिर यहां पर आपको homepage पर आपकी फ़ोटो वाली आइकॉन दिखेगी उसपर क्लिक करदे।
- फिर यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे जैसे टेक्स्ट, कैमरा, गैलरी आइकॉन आदि अगर आप कोई टेक्स्ट लिखकर ट्विटर fleets में डालना चाहते है तो टेक्स्ट वाले आइकॉन पर क्लिक करे और अगर कैमरा से फ़ोटो क्लिक करके अपलोड करना चाहते है यो कैमरा आइकॉन का यूज़ कर सकते है और अगर गैलरी मेसे कोई फ़ोटो या वीडियो को सेलेक्ट करके यहां पर अपलोड करना चाहते है तो फ़ोटो आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है
- फिर जब आप अपनी स्टोरी में फ़ोटो या वीडियो या टेक्स्ट को जोड़ ले फिर अपनी स्टोरी को शेयर करने के लिए fleet वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
आपकी twitter fleets स्टोरी सफलतापूर्वक सेंड हो जाएगी।
Conclusion –
Twitter Fleets kya hai aur kaise kaam karta hai इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, इस फीचर के द्वारा आप अपना स्टेटस या स्टोरी को ट्विटर पर पोस्ट कर सकते है, इस फीचर को आप इंस्टाग्राम या फेसबुक स्टोरी वाले फीचर की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है,
यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आपके अकाउंट पर फॉलोवेर्स होने जरूरी है मतलब की आपके अकाउंट 1 फॉलोवेर्स भी होगा तो भी twitter fleets वाले ऑप्शन का यूज़ करके स्टोरी पोस्ट कर सकते है लेकिन अगर आपके अकाउंट में फॉलोवेर्स ही नही है
और आपको इस फीचर को यूज़ करना है तो फॉलोवेर्स बढ़ाने होंगे जिसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है कि ट्विटर फॉलोवेर्स कैसे बढ़ाते है जिसे आप इंटरनेट कैटगिरी में जाकर पढ़ सकते है। twitter fleets एक बहुत ही अच्छा फीचर है
जिसे सभी यूज़र्स यूज़ कर सकते है और इस फीचर को यूज़ करने के लिय आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को भी अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने की आवश्यकता नही है, बिना किसी अप्प और साइट के twitter fleets को यूज़ कर सकते है।
दोस्तो twitter fleets kya hai in hindi, twitter fleets कैसे यूज़ करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे, ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।