अगर आप ट्विटर का उपयोग करते है तो आपने अपने अकाउंट पर कई सारे ट्वीट्स, फ़ोटो और वीडियो साझा किए होंगे, जिनको अगर अपने डिवाइस में सेव करना चाहते है तो इसके लिए Twitter Data Download करना होता है, इसमें आपकी सभी ट्वीट, फ़ोटो और वीडियो होते है जिनको आप देख भी सकते है और उन्हें दोस्तो के साथ मे साझा भी कर सकते है,
कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को Data Download करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि वो अपने अकाउंट के डाटा को डाउनलोड कर सकते है, यह ऑप्शन सोशल मीडिया साइट पर इसलिए होता है कि अगर किसी कारण से आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करते है तो उसके पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो, मैसेज आदि का बैकअप बना सकते है
और अपने डिवाइस में सेव भी कर सकते है, और उन्हें कभी भी देख सकते है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो जिस तरह आप फ़ोन के डाटा का बैकअप बनाते है उसी तरह से Twitter Data Download कर सकते है, यानी कि ट्विटर के बैकअप ले सकते है।
Twitter Data का Backup कैसे बनाये ?
Contents
ट्विटर पर आपने जो ट्वीट किए है और फ़ोटो और वीडियो पोस्ट किए है उनको अपने फोन में सेव करना चाहते है तो इसके लिए Twitter Data Download करने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप अपने सारे ट्विटर डाटा ( ट्वीट, फ़ोटो, वीडियो ) का Archive File बनाकर उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते है, इससे अपने Twitter account के Deleted Tweet को देख सकते है, और आपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किये गए Photo, Video, Message भी दिखते है,
फेसबुक में भी यूज़र्स को डाटा डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका यूज़ करके आप अपने फेसबुक अकाउंट के पोस्ट, वीडियो मैसेज आदि का बैकअप बना सकते है, अपने डिवाइस में स्टोर कर सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिसे फेसबुक कैटेगरी में पढ़ सकते है और इस आर्टिकल में आपको Twitter Data Download करने का तरीका बताने वाला हु, जो कि बहुत ही सरल है और कुछ ही मिनट में आप अपने ट्विटर अकाउंट के फोटो, वीडियो, मैसेज आदि को डाउनलोड करके डिवाइस में सेव कर सकते है।
Twitter Data Download कैसे करे ? ट्विटर ट्वीट का बैकअप कैसे ले
जैसा की मैंने बताया कि ट्विटर पर Download An Archive of your data वाला ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके आप ट्विटर के डाटा को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते है, इससे आप कभी भी अपने आकाउंट के मैसेज, फ़ोटो और वीडियो को देख सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी दूसरे एप्प के उपयोग नही करना होता है बल्कि Twitter में Data Download करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है।
Twitter Data Download कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Twitter app को ओपन करे, इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको कही सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Your Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको Account Information, Change Your Password आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आपको Download an Archive Your Data वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा, अपना ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड एंटर करे और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको Twitter Data Download करने के लिए अपनी Identity को वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा, यानी कि आपको अपना मोबाइल नंबर, या ईमेल।एड्रेस जिससे ट्विटर अकाउंट बनाया है उसको वेरीफाई कराना होगा, इसके लिये Send Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को Enter Verification Code वाले बॉक्स में डाले और Next पर क्लिक करे।
- अभी आपको Twitter Data वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, और उसके नीचे Request Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपने Twitter Data Download करने के लिए रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक करदी है, इसके बाद आपके डाटा का बैकअप बनने में 24 हॉर्स या इससे जाएदा टाइम भी लग सकता है।
- जब आपका Twitter Data का बैकअप बनकर तैयार हो जाएगा, तो आपके ईमेल पर ट्विटर की तरफ से मेल आएगा, जिसमें Twitter Data Download करने के लिए लिंक हो होगा, और उसपर क्लिक करके आप अपने ट्विटर डाटा का Archive File को डाउनलोड कर सकते है।
- यह फ़ाइल Archive Format में होती है जिसको ओपन करने के लिए आपको Archive File Opener App का उपयोग करना होता है, इंटरनेट पर कई सारी एप्प उपलब्ध है जिनका यूज़ करके मोबाइल में Archive File को ओपन किया जा सकता है, उनमेसे किसी भी एप्प का उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष –
Twitter Data Download कैसे करते है इसके बारे में जान ही गए होंगे, ट्विटर के ट्वीट को सेव करने के लिए भी यह अच्छा तरीका है जिससे कि अपने डिवाइस में ही कई सारे पुराने ट्वीट को स्टोर कर सकते है, और उनको कभी भी देख सकते है, इसमे खास बात यही है कि जब आप Twitter Data Download करते है तो वो Archive File में होता है जिसे आप ऑफलाइन भी व्यू कर सकते है, यानी कि बिना इंटरनेट के भी अपने ट्विटर अकाउंट के ट्वीट, फ़ोटो और वीडियो को देख सकते है और उन्हें दोस्तो के साथ मे साझा भी कर सकते है,
अपने Twitter Account को Delete करने से पहले उसका बैकअप ले सकते है इससे आपका अकाउंट डिलीट होने के बाद भी उसके मैसेज, ट्वीट आदि को अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है, अगर आप चाहते कि आपका ट्विटर अकाउंट डिलीट होने के बाद भी उसके ट्वीट, फ़ोटो, वीडियो आदि को देख सके या Deleted Tweet को देखना चाहते है तो Twitter Data Download करके ऐसा कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिससे कि आप अपने अकाउंट के सभी डाटा का बैकअप फ़ाइल बनाकर उसे अपने डिवाइस में स्टोर कर सकते है, जिस तरह से मोबाइल में बैकअप बनाने के लिये ऑप्शन मिलता है उसी टतरह से सोशल मीडिया अप्प में भी यूज़र्स को अपने अकाउंट के कंटेंट का बैकअप लेने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।
दोस्तो Twitter Data Download कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।