Truecaller पर Last Seen और On Call का क्या मतलब है ( 2024 )

0
truecaller me on call or last seen ka matlab

ट्रूकॉलर पर बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, जो अधिकतर यूज़र्स के लिए नए होते है, इसी तरह ही Truecaller पर Last Seen और On Call का मतलब क्या होता है, इसी के बारे में बताऊंगा, Phone Dialer App हर किसी स्मार्टफ़ोन में होता है, लेकिन अधिकतर लोग इस डायल का उपयोग करते है, क्योकि इससे आप किसी भी Unknown Caller के बारे में भी पता कर सकते है, आज कल हर किसी के डिवाइस में यह डायल ऐप्प मिल जाता है, और आपको इस डायल का उपयोग करना भी बहुत सरल है, क्योकि Truecaller में Account बनाने के लिए आपको सिर्फ नंबर वेरिफिकेशन करना होता है,

और इसके बाद इस कॉलर आईडी ऐप्प को अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट डायल में सेट कर सकते है, इससे जब भी आपके नंबर पर कोई कॉल करेगा तो उसका नाम कॉलर स्क्रीन पर दिखने लगता है, यानि कि उसका नंबर डिवाइस के कॉन्टेक्ट्स में सेव न होने पर भी उसका नाम दिखता है, जिससे आप पता लगा सकते है कि आपको किसने Call किया है, और Spam Calls की भी पहचान इससे कर सकते है।

Truecaller पर Last Seen और On Call का क्या मतलब है

Contents

ट्रूकॉलर में किसी के Last Seen में वो समय दिखता है, जिस समय ऐप्प एक्टिव था, यानी कि आपने जिस समय ट्रूकॉलर पर ऑनलाइन थे, वो लास्ट सीन में दिखता है, और ट्रूकॉलर ऑन कॉल का मतलब नंबर बिजी होना होता है, आप किसी व्यक्ति को कॉल कर रहे है और वह व्यक्ति पहले से किसी से कॉल पर बात कर रहा है तो ऑन कॉल दिखाता है।

Truecaller में Last Seen और On Call बहुत ही कमाल बहुत ही कमाल के फीचर्स है, क्योकी इनसे आप किसी ने कब बात की इसके बारे में भी पता कर सकते है, और किसी का NUmber Busy है यानि किसी पर्सन का नंबर व्यस्त है और वो कॉल पर बात कर रहा है, इसके बारे में पता लगा सकते है, इससे आपको किसी को बार बार कॉल करने की भी आवश्यकता नही है,

बहुत सारे लोग जब किसी का Number Busy बात रहा हो तो उसे बार बार Phone करते रहते है, लेकिन Truecaller में On Call देखकर ही नंबर बिजी के बारे में पता कर सकते है, अभी एंड्राइड डिवाइस के लिए ऐसे बहुत सारे ऐप्प उपलब्ध है, जिनमे कॉलिंग से संबंधित अनेक तरह के फीचर मिलते है, बहुत से फीचर कीपैड डिवाइस में नही मिलते है, क्योकि इनमे ऐप्प इनस्टॉल करने का विकल्प नही होता है।

truecaller me last seen or on call ka kya matlab hai

Truecaller में On Call का मतलब क्या है और इसका स्टेटस देखे

ट्रूकॉलर में ऑन कॉल प्रोफाइल में दिखता है, इसके लिए आपको उस पर्सन की प्रोफाइल देखनी होती है, जिसका कॉल स्टेटस देखना चाहते है, इसके लिए आपको इस ऐप्प के होमपेज पर ही ऑप्शन मिल जाता है।

  • अपने फोन में Truecaller App को ओपन करने के बाद Calls में आपको सभी कॉल दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस का भी स्टेटस देखना चाहते है उसकी प्रोफाइल आइकॉन फ़ोटो पर क्लिक करदे।

Note – अगर आप किसी ऐसे पर्सन का On Call स्टेटस देखना चाहते है, जिसे आपने कॉल नही की है तो इस ऐप्प मे Contacts वाले Section पर क्लिक करने के बाद में आपको उस कांटेक्ट की प्रोफाइल आइकॉन फ़ोटो पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद उस पर्सन की प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, और यहाँ पर On Call लिखा दिखे तो Number Busy है समझ जाए।

Truecaller पर Last Seen कैसे देखे

ट्रूकॉलर का लास्ट सीन या एक्टिव स्टेटस बहुत से कारणों पर निर्भर करता है, जब आप Truecaller App को ओपन करते है या इस ऐप्प का यूज़ करते है, तो भी उस समय आपका Last Seen बताता है और इसी तरह ही जब आपके नंबर पर किसी का कॉल आता है, यानि कि आपको Incoming Call आता है, या इसके डायल से Outgoing Calls करते है और आपने Truecaller Dial को एक्टिवेट किया है तो भी उस समय ही आपका Last सीन दिखाता है।

  • अपने डिवाइस में Truecaller App में सारे Recent Call की लिस्ट दिखने लगेगी, इनमेसे जिसका भी लास्ट सीन देखना चाहते है उसपर क्लिक करना है।
  • फिर यहा पर उसकी प्रोफाइल फ़ोटो और नाम के नीचे आपको Last Seen दिखने लगेगा, जिसमे आप देख सकते है कि आपका फ्रेंड या कांटेक्ट कितने समय पहले ट्रूकॉलर पर Online था।

FAQs –

ट्रूकॉलर पर Last Seen का मतलब क्या है ?

इस ऐप्प में Last Seen एक ऑनलाइन स्टेटस होता है, जिस तरह सोशल मैसेजिंग ऐप्प व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन रहता है, उसी तरह ही इस ऐप्प में भी Last Seen काम करता है, यानी कि आप कितने समय पहले ऐप्प में एक्टिव होते है इसके बारे में बताता है, यह मैसेजिंग ऐप्प पर मिलने वाला अच्छा फीचर है और कॉलर आईडी में भी यह फीचर मिल जाता है।

Truecaller में On Call का क्या मतलब है ?

जब कोई पर्सन दूसरे पर्सन से कॉल पर बात कर रहा होता था, तो इस ऐप्प में On Call स्टेटस दिखता है, जिसका हिंदी मतलब एक कॉल पर है होता है, और यह इस स्टेटस के साथ ही Red Color icon भी दिखाई देता है।

Truecaller में Silent क्या होता है ?

ट्रूकॉलर में किसी की प्रोफाइल पर Silent लिखा दिखता है, तो समझ जाये कि उसका फोन साइलेंट पर है, यानि कि जब किसी का डिवाइस साइलेंट मोड पर होता है तब आपको ये Silent वाला स्टेटस दिखता है, और Mute icon भी दिखता है।

क्या Truecaller App में On Call Duration देख सकते है ?

हां, ट्रूकॉलर ऐप्प में कॉल अवधि देखने के लिए इस ऐप्प में उस नंबर और कांटेक्ट के आगे Right Icon पर क्लिक करना है, यहां पर नीचे Call History में आपको उस नंबर के सारे Details लगेंगे, और उसके आगे View All पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको कॉल अवधि भी दिखने लगेगी।

क्या Call Log को डिलीट कर सकते है ?

हां, ट्रूकॉलर में कॉल लॉग को डिलीट कर सकते है, इसमे आप सारे कॉल्स को एक साथ डिलीट कर सकते है, इसके लिए ट्रूकॉलर में 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Delete All Calls पर क्लिक करदे, फिर आपसे एक बार और कन्फर्म के लिए पूछा जाएगा, Ok पर क्लिक करदे।

Truecaller में Last Seen और On Call का क्या मतलब होता है, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है, इस एंड्राइड ऐप्प से सम्बंधित जानकारी को सोशल मीडिया पर साइट दोस्तो के साथ मे साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here