Truecaller Call Block & Unblock कैसे करे ( New Method 2024 )

1
truecaller call block unblock kaise kare in hindi

सभी फ़ोन में Call Blocked करने वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे की आप किसी भी Number को Block कर सकते है, इससे वो पर्सन जिसके नंबर को आपने ब्लॉक किया है उसका कॉल आपको रिसीव नही होता है, इसी तरह Truecaller Call Block & Unblock कर सकते है, इसमे आप कुछ ही सेकंड में किसी का भी नंबर ब्लॉक कर सकते है, और इसमे मोबाइल की तुलना में कुछ Advance Option भी मिल जाते है, आपने देखा होगा कि बहुत बार आपको कई सारे कंपनी के कॉल भी आते है, जिनकी वजह से आपका टाइम स्पेंड होता है,

तो ऐसे Calls को Truecaller से Block कर सकते है, वैसे तो मोबाइल से भी.कंपनी के नंबर को भी ब्लॉक किया जा सकता है लेकिन ट्रूकॉलर मै आप Number Series को ही Call Block कर सकते है, यानी कि आप Telemarketing, Company आदि के एक नंबर को ब्लॉक करते है तो वो आपको नए नंबर से कॉल करेंगे, लेकिन आप Number Series को Blocked कर देंगे, तो आपको इस प्रकार के आफर से संबंधित कॉल रिसीव नही होंगे।

Truecaller Call Block & Unblock कैसे करे ? कॉल ब्लॉक करने का तरीका 2024

Contents

जैसा की मैंने बताया कि Truecaller Call Block & Unblock करने के लिए भी ऑप्शन प्रदान करता है, और इसमें कुछ विशेष फीचर भी मिल जाते है, जिनका यूज़ करके अपने फोन में एक साथ कई सारी कॉल को ब्लॉक कर सकते है, इंटरनेट पर बहुत सारे Call Blocker App उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प ही सही से काम करते है, इसलिए अगर आपके डिवाइस में Truecaller App Install है तो आपको Call Block करने के लिए किसी भी दूसरे एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होगा,

और आप Block Hidden Number वाला ऑप्शन भी मिलता है यानी कि जब आपको कोई प्राइवेट नंबर से कॉल करता है, जो Hidden होता है तो इसे भी ब्लॉक कर सकते है, और इसका खास Block Number Not in the Phonebook वाला है, इसको इनेबल करने के बाद सिर्फ वही लोग आपके Mobile में Call कर पाएंगे, जिनके Contacts आपके फ़ोन में सेव होंगे, और जिनका नंबर आपके मोबाइल के Contacts में सेव नही है वो आपको कॉल नही कर पायेगा।

Truecaller Call Block कैसे करे

  • सबसे पहले Truecaller App को ओपन करे और Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Settings वाले ऑप्शन को चुने।
tap on block option
  • यहां पर आपको General, Sound आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
truecaller par number block kaise kare
  • इसके बाद आपको Truecaller Call Block करने के बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहां पर आपको Block Someone Manually में कुछ ऑप्शन दिखेगे।
truecaller call block kaise kare in hindi

Phone Number – इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी को ट्रूकॉलर में Manually Block कर सकते है, यहां पर Number में जिसको भी ब्लॉक करना चाहते है उसका Number लिखे और Name में उसका नाम भी लिख सकते है इसके बाद Business और Person इन दोनों ऑप्शन मेसे Person वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे, और Block पर क्लिक करदे।

Block A Message Sender Name – इसमें आपको नाम लिखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यहाँ पर आप किसी का नाम लिखकर उसे ब्लॉक कर सकते है।

इसमें country Code वाले ऑप्शन में जिस भी कंट्री कोड को ब्लॉक करना चाहते है उसे सिलेक्ट करने के बाद Truecaller Call Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

truecaller call block karne- ka tarika

Number Series – यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर Number That Start With लिखा होगा, यहां पर नंबर में आपको किसी भी कंपनी, टेलीमार्केटिंग, ऑफर से रिलेटेड आने वाले कॉल जिस भी सीरीज के नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उसके Starting वाले अंक लिख देना है, जैसे कि कोई Number अगर 1400 से स्टार्ट होता है तो आपको यहाँ पर 1400 लिख देना है और Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • यहाँ पर आप Number that Contain वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है और किसी सीरीज के नंबर के बीच के अंक को लिख सकते है, और Number that End With वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद किसी भी Number के last के अंक लिख सकते है, और Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Truecaller में Number Block कैसे करे

वैसे तो लगभग सभी मोबाइल में और कीपैड फ़ोन में भी यूज़र्स को Number Block करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, बहुत से लोग इस ऑप्शन का यूज़ तब करते है जब उनको कोई बार बार कॉल करके परेशान करता है और वो उस पर्सन से बात नही करना चाहते है, तो उसे ब्लॉक देते है और अभी कई सारे लोग ट्रूकॉलर का यूज़ करते है, जिसमे Call Block वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इस ऑप्शन का यूज़ करके जिस नंबर को ब्लॉक करते है उसकी कॉल आपके मोबाइल पर रिसीव नही होते है, और जिस प्रकार आप अपने फ़ोन में देख सकते है कि आपने कितने Number को Blocked किया हुआ है उसी तरह Truecaller Block Call वाला ऑप्शन दिख जाता है, जिसमे आप सभी ब्लॉक नंबर को देख सकते है,

और उनमेसे किसी को अनब्लॉक करना चाहते है तो उसे अनब्लॉक भी कर सकते है, इसी के साथ मे Truecaller Call Block करने के बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करता है, जैसे Phone Number, Message Sender Name, Country Code, Number series आदि जिनमेसे किसी भी ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, उदहारण के लिए अगर आप आपको ऐसे नंबर से कॉल आता है जिसके आगे 14 लिखा होता है, तो आप एक साथ सारे 14 Series वाले Number को Block कर सकते है, इससे आपको जब भी 14 से स्टार्ट होने वाले नंबर से कॉल आएगा, वो आपको रिसीव नही होगा और Automatically Reject हो जाएगा।

Truecaller Call Unblock कैसे करे

ट्रूकॉलर में अगर आप ब्लॉक किये गए नंबर को देखना चाहते है या उनमेसे किसी को Number को अनब्लॉक करना चाहते है तो इसके लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है।

  • Truecaller App को ओपन करने के बाद यहां पर 3 Dot पर क्लिक करे, यहां पर Outgoing & Incoming Calls आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Block Call वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद यहां पर आपको वो सारे नंबर दिखने लगेगे, जिनको Blocked किया है जिनमेसे जिस भी Call को Unblock करना चाहते है उसपर क्लिक करने के बाद Unblock वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

निष्कर्ष –

Truecaller Call Block & Unblock कैसे करे, ट्रूकॉलर में कॉल को कैसे ब्लॉक करना चाहते है इसे भी सेलेक्ट कर सकते है, इसके लिए Reject Automatically और Ring Silent यह 2 ऑप्शन मिल जाते है, जिनमेसे Reject automatically वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर Blocked Number से आने वाले वाला ऑटोमटिकॉली रिजेक्ट हो जाता है और Ring Silent वाले ऑप्शन में कॉल की रिंग साइलेंट हो जाती है।

दोस्तो Truecaller Call Block & Unblock कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगें यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here