Telegram Number Hide कैसे करे ? टेलीग्राम में नंबर हाईड करने का तरीका

0
telegram number hide kaise kare in hindi

Telegram एक ऐसा Messaging App है जिसमे यूज़र्स को दूसरे लोकप्रिय मैसेंजर से भी जाएदा फीचर मिल जाते है, इसमे Chat Folder, Chat Setting आदि बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, जिनसे की दोस्तो से चैट करना आसान हो जाता है, आपने देखा होगा कि जब आपको कोई टेलीग्राम पर मैसेज करता है तो किसी किसी का नंबर नही दिखता है, सिर्फ उसका नाम दिखता है, क्योकि उसने नंबर पर प्राइवेसी लगा रखी होती है, अगर आप भी टेलीग्राम पर अपना नंबर छुपाना चाहते है तो Telegram Number Hide कैसे करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

जैसा कि आप जानते होंगे कि WhatsApp, Telegram Messenger पर जब भी अपने फ्रेंड या किसी से भी चैट करते है तो उसे आपका Number भी दिखता है, लेकिन बहुत से लोग नअपना नंबर सभी को दिखाना नही चाहते है, तो क्या Last Seen, Profile Photo आदि की तरह ही Number की Privacy को भी सेलेक्ट किया जा सकता है, ऐसा कोई भी ऑप्शन WhatsApp Messenger में नही मिलता है, लेकिन टेलीग्राम में इसके लिए ऑप्शन मिल जाता है।

Telegram में अपना Number Hide कैसे करे ?

Contents

अगर आप Online Messaging Apps से Chat करते है तो आप जानते होंगे कि कुछ मैसेंजर में आपका नंबर भी दिखता है, वैसे तो किसी भी सोशल मीडिया साइट में अकाउंट बनाते समय आपसे नंबर कन्फर्म करने के लिए कहा जाता है, लेकिन उनमे आपका Phone Number सभी लोगो को नही दिखता है, लेकिन Telegram Number Hide करना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि इस Messenger में जब आप किसी ग्रुप या चैनल मै जॉइन होते है तो उस Group या Channel के सभी मेंबर्स भी आपका नंबर देख सकते है,

इसलिए Telegram में यूज़र्स को Phone Number की Privacy को सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आपको Everybody, My Contact और Nobody वाले ऑप्शन मिल जाते है जिसमेसे Everybody वाला ऑप्शन सेलेक्ट ही रहता है,

जिससे कि आपका नंबर सभी को दिखता है, अगर इसे आप सिर्फ अपने Contacts को दिखाना चाहते है तो इसमे My Contact को चुन सकते है और Nobody वाले ऑप्शन का यूज़ करके आप अपना Telegram Number Hide कर सकते है, जो कि आपकी प्राइवेसी के लिये अच्छा है, इससे आप जब भी किसी चेंनल को जॉइन करेंगे, या किसी भी ग्रुप में जॉइन होंगे तो वहां पर मेंबर्स को आपका सिर्फ नाम ही दिखेगा।

Telegram Number Hide कैसे करे ? टेलीग्राम में नंबर हाईड करने का तरीका

टेलीग्राम मैसेंजर में प्राइवेसी में Last Seen & Online, Profile Photo, Calls और Groups आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, जिससे कि Last seen, Online Status आदि किसे दिखाना चाहते है और किसे नही सेलेक्ट कर सकते है, इसी तरह Telegram Number Hide करने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है, आपने टेलीग्राम मैसेंजर में अपने जिस नंबर से रजिस्टर किया है वो सभी लोगो को दिखता है, लेकिंन जब आप Phone Number में Privacy सेट कर देते है,

तो इससे सिर्फ आपका नाम ही सभी लोगो को दिखेगा, और जैसा कि मैने बताया कि जब भी आप किसी चैनल को जॉइन करेगे, वो उस चैनल के मेंबर्स को भी आपका सिर्फ नाम ही दिखाई देगा, यह टेलीग्राम कस बेहतरीन फ़ीचर है जिससे कि यूज़र्स अपने अकाउंट की प्राइवेसी को बढ़ा सकते है, और Calls, Groups आदि में Privacy को select कर सकते है, यानि कि टेलीग्राम पर आपको कौन कॉल कर सकता है, यह सेलेक्ट कर सकते है, और आपको Telegram Group या Channel में कोई ऐड कर सकता है या नही यह भी सेलेक्ट कर सकते है।

Telegram Number Hide कैसे करे ?

  • आपको अपने फोन में Telegram Messenger को ओपन करना है, इसके बाद 3 Line ( Menu ) पर क्लिक करे, इसके बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Telegram Setting में Notification & Sound, Data Setting, Chat Setting, Chat Folder, Device आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Telegram Number Hide करने के लिए Privacy में Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Who Can See My Phone Number वाला ऑप्शन दिखेगा, और 3 ऑप्शन दिखेगे।
  1. Everybody – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से सभी लोगो को आपका नंबर दिखता है,
  2. My Contact – आपके मोबाइल में जो Contacts है उन सिर्फ Contacts को अपना नंबर दिखाना चाहते है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
  3. Nobody – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपका नंबर किसी को नही दिखेगा।
telegram number hide karne ka tarika
  • Telegram Number Hide करने के लिए इन 3 ऑप्शन मेसे Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Right Mark पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Telegram Number Hide कैसे करे, टेलीग्राम की तरह नंबर को हाईड करने के लिए ऑप्शन व्हाट्सएप्प में नही मिलता है, इसमे यूज़र्स को प्राइवेसी के लिए भी कुछ ही ऑप्शन मिलते है, जबकि टेलीग्राम पर यूज़र्स Forwarded Messages, Calls आदि में भी प्राइवेसी सेट कर सकते है, अपने मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस से Telegram Number को Hide कर सकते है, क्योकि इसका Windows और MacOS App भी उपलब्ध है जिससे कि आप इसको अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर में भी इनस्टॉल कर सकते है, और इसे यूज़ कर सकते है, और इस आर्टिकल में बताए मेथड को फॉलो करके आप किसी भी डिवाइस से टेलीग्राम में अपना नंबर हाईड कर सकते है,

टेलीग्राम के मोबाइल एप्प में यूज़र्स को Devices वाला ऑप्शन भी मिल जाता है तो WhatsApp के Linked Devices फ़ीचर की तरह ही है इससे आप मोबाइल के मैसेंजर को डेस्कटॉप पर देख सकते है यानी टेलीग्राम के सारे Message, Photo, Videos आदि डेस्कटॉप पर Telegram Web पर दिखने लगते है, और आपके टेलीग्राम अकाउंट पर कोई नया मैसेज आता है तो वो मैसेज भी डेस्कटॉप पर दिखता है, यानी कि इस मेथड से आपको दूसरा अकाउंट नही बनाना होता है बल्कि अपने एक Telegram account को ही इसकी desktop site में भी देख सकते है, और Desktop से ही Message भी Send कर सकते है और Group और Channel भी बना सकते है।

दोस्तो Telegram Number Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here