इंटरनेट पर कई सारे Messaging Apps उपलब्ध है उन्ही मेसे Telegram भी एक लोकप्रिय मैसेंजर है जिसका उपयोग लाखो लोग करते है, और टेलीग्राम में यूज़र्स को बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि दूसरे मैसेंजर की तरह ही Telegram में भी Last Seen Recently कर सकते है, यानी कि Online Hide कर सकते है, आपने बहुत से मैसेंजर में देखा होगा कि वहाँ पर यूज़र्स को Active Status को Off करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,
जब भी किसी मैसेजिंग एप्प पर ऑनलाइन आते है, तो वहां पर आपका स्टेटस ऑनलाइन दिखता है, और इसी तरह बहुत से Messenger में लास्ट सीन वाला ऑप्शन भी रहता है, इससे कोई भी आपके इनबॉक्स में जाकर देख सकता है कि आप कब ऑनलाइन आये थे, वैसे तो यह फीचर कई सारे लोगो को अच्छा लगता है, लेकिन कुछ लोग नही चाहते की उनका टेलीग्राम लास्ट सीन किसी को दिखे, तो इसके लिए भी इस मैसेंजर में ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना Last Seen Recently कर सकते है, इससे आपका फ्रेंड या कोई भी पर्सन आपका इनबॉक्स देखता है तो उसे नही पता चलता कि आप कब ऑनलाइन आये थे।
Telegram में Last Seen Recently क्या है ?
Contents
आपने देखा होगा कि Facebook Messenger और WhatsApp में Last Seen Hide करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, इसी तरह टेलीग्राम मैसेंजर में भी यह ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह ऑप्शन Last seen Recently नाम से मिलता है, कई सारे लोग अपनी प्राइवेसी के लिए Profile Photo, Status आदि को सभी लोगों को नही दिखाना चाहते है इसके लिए WhatsApp में Users को Profile Picture, About में Everyone, My Contact और Nobody आदि को सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहता है, इसी तरह Telegram में यूज़र्स लास्ट सीन किसे दिखाना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, WhatsApp Messenger की तरह Telegram के यूज़र्स भी लाखों की संख्या है, क्योकि इसमे भी आपको Instant Chat, Voice और Video Call आदि कई सारे फीचर मिल जाते है।
Telegram पर Last Seen Recently कैसे करे ? टेलीग्राम लास्ट सीन हाईड करने का तरीका
जैसा की मैने बताया कि Telegram पर यूज़र्स को Last Seen के लिए Everybody, My Contact और Nobody आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिनमेसे Everybody वाला ऑप्शन सेलेक्ट ही रहता है जिसका मतलब की सभी लोग आपका लास्ट सीन देख सकते है, इसमे आप My Contact को सेलेक्ट करते है तो इससे सिर्फ आपके Contact को ही Online Status दिखता है, अगर आप Last Seen Recently करना चाहते है तो इसके लिए आपको Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है,
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप टेलीग्राम पर अपना online Status Hide कर सकते है, कभी कभी मैसेंजर पर ऑनलाइन आने पर बहुत से मैसेज आने लगते है, और सभी लोगो के मैसेज का एक साथ रिप्लाई करना संभव नही है, इसलिए अगर आप नही चाहते है कि आप Telegram पर Online आये और लोग आपको मैसेज भेजने लगे तो अपना Telegram Last seen Recently कर सकते है, इससे लोगो को आपका Online Status भी Show नही करता है, जिससे कि ऑनलाइन होने पर आपको जाएदा मैसेज प्राप्त नही होते है और आप फिर अपने फ्रेंड या किसी से भी अच्छे से चैट कर सकते है, और मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते है।
Telegram पर Last Seen Recently कैसे करे ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Telegram Messenger को ओपन करे, इसके बाद यहां पर 3 लाइन ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन New Group, Contact, Calls, Saved Message आदि दिखेगे जिनमेसे Setting पर क्लिक करे।
- Telegram की Setting में जाने के बाद यहां पर Notification & Sound, Chat Setting आदि ऑप्शन मेसे Privacy and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर Last Seen & Online नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Who Can See Your Last Seen Time में Everybody वाला ऑप्शन सेलेक्ट होगा, जिसकी जगह पर आपको Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Right Mark पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमे बताया कि आप अपना Telegram Last Recently करते है तो इससे आपको भी दूसरे लोगो को Online Status नही Show करेगा, आपको ok वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
निष्कर्ष –
Telegram Last Seen Recently कैसे करे, जब आप टेलीग्राम पर अपना लास्ट सीन हाईड कर देते है तो आपको भी आपके फ्रेंड या किसी भी Last Seen Recently ही दिखाता है, और किसी का Online Status भी Show नही।होता है, Telegram में Phone Number को भी Hide करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप अपने नंबर को किसे दिखाना चाहते है और किसे नही यह सेलेक्ट कर सकते है, WhatsApp में यूज़र्स को Phone Number की Privacy को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, profile picture, Status, About और Read Receipts आदि को सेलेक्ट कर सकते है
जबकि Telegram Messenger में Profile Photo, Forwarded Message, Phone Number, Last Seen, Group, Calls आदि में बदलाव कर सकते है, इसके लिए टेलीग्राम में भी यूज़र्स को Two Step Verification वाला फीचर मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते है, Two Step Verification को इनेबल करने के बाद जब आप दूसरे मोबाइल या किसी भी डिवाइस से अपने टेलीग्राम अकाउंट में लॉगिन करते है
तो आपसे Two Step Verification Code को एंटर करने के लिए कहा जाता है, Auto Play Gif और Media वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि Gif और Media Automatic Download हो जाती है, इस ऑप्शन को आप डिसेबल भी कर सकते है, इससे मीडिया ऑटोमटिकॉली डाउनलोड नही होता है, और यहाँ पर यूज़र्स को Video और Audio file streaming वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।
दोस्तो Telegram Last Seen Recently कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दुसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें, और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।