Telegram Chat Folder कैसे बनाये ? टेलीग्राम चैट फोल्डर बनाने का तरीका

0
telegram chat folder kaise banate hai

Telegram Social Messaging Apps के यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है, क्योकि इसमे यूज़र्स को दूसरे मैसेजिंग एप्प्स से भी जाएदा फ़ीचर्स मिल जाते है, आपने बहुत से लोगो के मोबाइल में WhatsApp Messenger देखा होगा क्योकि यह एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प है जिसका यूज़ सभी लोग करते है, इसी तरह अभी टेलीग्राम यूज़र्स भी बढ़ते जा रहे है, क्योकि इसमे आपको WhatsApp से भी अधिक फ़ीचर्स मिल जाते है, इस आर्टिकल में भी आपको Telegram Chat Folder कैसे बनाये इसका तरीका बताने वाला हु, यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप अपने चैट को व्यवस्थित रख सकते है,

यानी की सरल शब्दों में कहा जाए तो आप अपने Telegram Chat के लिये अलग अलग कैटेगरी बना सकते है, जैसे कि आप जानते होंगे कि WhatsApp में यूज़र्स को Chat Pin करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इससे आप Important Conversation पहले देख सकते है इसी तरह ही Telegram में भी यूज़र्स को चैट को Pin करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ मे इसमी आपको Chat Folder Create करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि अलग अलग Conversation के लिये लिए अलग अलग फोल्डर बना सकते है और उन्हें अलग नाम दे सकते है।

Telegram Chat Folder क्या है ?

Contents

वैसे तो Folder के बारे जायदातर लोग जानते है कि इसका उपयोग Files को स्टोर करने के लिए किया जाता है, मोबाइल में फोल्डर बनाकर उसमे Photo, Video, Document आदि को Store कर सकते है, इसी तरह ही Telegram में भी Chats को Store करने के लिए Folder बना सकते है, और उसमे किसी भी चैट को ऐड कर सकते है, इसका फायदा यह होता है कि आपको चैट को बार बार नही खोजना नही होता है बल्कि वह होमपेज पर ही फोल्डर नाम दिखने लगता है,

जिसमे अपनी चैट को देख सकते है, कई लोगो के बहुत से Chats रहते है जिनमे Groups, Channel आदि शामिल है इसलिए उनको Important Chat को खोजने में अधिक समय लगता है, इसलिए Telegram Chat Folder बनाकर आप चैट को व्यवस्थित रख सकते है, इसके कई सारे फायदे है

जैसे कि आपको किसी का मैसेज देखने के लिए सभी Conversation में उसकी Conversation को Find नही करना होता है, क्योकि उसका फोल्डर होमपेज पर ही दिख जाता है, जैसा कि मैंने बताया कि चैट को फोल्डर में ऐड करके उनको।खोजना आसान हो जाता है, जिस तरह से आप मोबाइल में Folders से Video, Photos, Documents Files को खोज सकते है।

Telegram Chat Folder कैसे बनाये ? टेलीग्राम चैट फोल्डर बनाने का तरीका

कई सारे लोग अपनी Telegram Chat को व्यवस्थित रखने की सोचते है लेकिन अगर आपने टेलीग्राम पर बहुत से ग्रुप और चैनल को जॉइन किया है तो इससे आपको अपने फ्रेंड या दूसरी चैट को खोजने में टाइम लगता होगा, क्योकि टेलीग्राम ग्रुप और चैनल पर ही मैसेज आने से दूसरी Chat नही नीचे दिखती है, और इससे आपको किसी Important Chat को खोजने में भी अधिक समय लग जाता है, इसलिए Telegram Chat Folder सकते है

और एक नही बल्कि एक से जाएदा फोल्डर भी बना सकते है, इतना ही नही Folder को एडिट भी कर सकते है यानी कि Folder का नाम बदल सकते है और चैट को रिमूव भी कर सकते है, और Folder Delete भी कर सकते है, इसकी खास बात यहीं है कि आप जो भी फोल्डर बनाते है वो टेलीग्राम के होमपेज पर दिखते है जिसपर क्लिक करके आप उनमे ऐड सभी चैट को देख सकते है, और अपने फ्रेंड्स या किसी के भी मैसेज को देखने के साथ ही उसका रिप्लाई कर सकते है, और जब भी आपको कोई नया मैसेज प्राप्त होता है तो वो भी टेलीग्राम होमपेज में Chat Folder में Show करता है।

Telegram Chat Folder कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Telegram App को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर 3 लाइन ( मेनू ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on chat folder option
  • Setting में जाने के बाद यहां पर आपको Chat Folders नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on create a new folder option
  • इसके बाद यहां पर Create New Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
telegram chat folder banane ka tarika
  • Folder Name – यहां पर आपको अपने Telegram Chat Folder का नाम लिखना है इसमे आप कोई भी नाम लिख सकते है, जैसे की अगर आप व्यक्तिगत चैट के लिए फोल्डर बनाना चाहते है तो उसे Personal नाम दे सकते है।
telegram char folder kaise banaye
  • इसके बाद यहां पर Add Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपनी सभी Chats दिखने लगेंगे, और चैनल और ग्रुप्स भी दिखेगे, जिन भी चैट को इस Folder में Add करना चाहते है उसपर उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, जब आप फोल्डर में ऐड करने के लिए चैट को सेलेक्ट करले तो राइट मार्क पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपका टेलीग्राम चैट फोल्डर सफलतापूर्वक बन जायेगा, और All Chats के साथ में होमपेज पर दिखने लगेगा।।

Telegram Chat Folder Delete कैसे करे ?

जैसा कि मैंने बताया कि टेलीग्राम पर चैट फोल्डर को एडिट और डिलीट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और चैट को रिमूव भी कर सकते है।

Telegram की Setting में जाने के बाद Chat Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको अपने सभी चैट फोल्डर दिखने लगेंगे, जिसको भी डिलीट करना चाहते है, उसके आगे 3 Dot पर क्लिक करे।

इसके बाद Edit और Delete यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, की आप टेलीग्राम फोल्डर को डिलीट करना चाहते है Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Telegram Chat Folder कैसे बनाये और डिलीट करे, अगर आपको भी अपनी चैट को खोजने में अधिक समय लग जाता है, तो टेलीग्राम के इस फीचर का यूज़ कर सकते है, और अलग अलग नाम से फोल्डर बना सकते है और उनमें अपनी अलग अलग Group, Channel Chats को ऐड कर सकते है।

दोस्तो Telegram Chat Folder कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here