सभी Facebook Friends को पोस्ट में एक साथ Tag कैसे करते है, दोस्तो facebook हमे बहुत से features देता है जैसे video calling, voice calling आदि और इसपर हमे एक tag वाला feature भी मिलता है जिसका use करके आप अपने friends को अपनी post में जोड़ सकते है, इससे आपके friend को notification मिल जाती है कि आपने कोई पोस्ट की है जिसमे आपने उसको tag किया है ये feature और भी अच्छा इसलिए हो जाता है
क्योंकि इसका use करके आपकी facebook post पर जाएदा likes आने के chances रहते है। क्योकि जब आप अपनी FB status में किसी को tag करते है तो आपका status उसके friends को भी दिखता है और उन्हें अगर आपका status अच्छी लगता है तो वो उसे like जरूर करेगे इस तरह आपकी post में जाएदा से जाएदा likes और comment आएंगे।
लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र्स को टैग वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका उपयोग दोस्तो को पोस्ट में जोड़ने के लिए किया जाता है जब भी आप Facebook Friends को अपनी Post में tag करते है तो आपकी पोस्ट भी आपके दोस्त की Facebook Timeline पर दिखता है जिससे आपके द्वारा साझा की गई पोस्ट को आपके दोस्त के दोस्त भी देख सकते है और उसे जाएदा लोग लाइक और कमेंट भी करते है, इस इसलिए कई सारे लोग Social Media Platform पर कोई भी पोस्ट या स्टेटस साझा करते टाइम टैग ऑप्शन का उपयोग करते है।
Facebook Post Status में सभी friends को एक साथ tag कैसे करे ?
Contents
जैसा कि मैंने बताया कि Facebook पर हमें tag feature मिलता है जिसका उपयोग करके हम अपने friend को अपनी Facebook post में mention कर सकते है फेसबुक पर जब भी किसी पर्सन को टैग करते है तो वह आपकी पोस्ट से जुड़ जाता है और उसके Friends भी आपकी फ़ोटो, वीडियो यानी पोस्ट को देख सकते है और उसपर लाइक और कमेंट भी कर सकते है,
और जिन भी Facebook Friends को अपनी पोस्ट में Tag करते है उन्हें नोटिफिकेशन भी मिलता है, आप एक साथ अपने All Facebook friends को post में टैग नही सकते है ये आप जानते ही होंगे लेकिन यहां में आपको जो trick बताने वाला हु उसका इस्तेमाल करके आप facebook post में 1 click में All FB friends को tag कर पाएंगे।
फेसबुक पर सभी friends को tag करने से आपके post पर जाएदा likes और comment आएगी ही लेकिन इस trick का जाएदा use न करे नही तो आपकी facebook id blocked भी हो सकती है और बार बार अपनी status में अगर आप अपने सभी दोस्तो को mention करेगे तो उनमेसे बहुत से लोग आपको unfriend भी कर देंगे, आपकी comment blocked भी हो सकती है, All Facebook Friends को पोस्ट में Tag करने के लिए कई सारे अप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में आपको किसी भी अप्प के बारे में नही बताने वाला हु बल्कि बिना किसी अप्प का यूज़ किये फेसबुक पर सभी दोस्तों को टैग कैसे करते है।
Facebook Friends को पोस्ट में एक साथ Tag कैसे करे
- सबसे पहले आपको computer या laptop में में facebook को open करना है और फिर अपने account में लॉगिन करे और अपनी प्रोफाइल पर जाए।
- अब यहां पर timeline में आप जो भी post करना चाहते है या status share करना चाहते है वो status type करे या photo share करना चाहते है तो photo/video option से कर सकते है और फिर status लिखने के बाद share button पर क्लिक करदे।
- Now आपने FB पर successfully post कर दिया है अभी यहां पर आपको अपने name के नीचे time दिख रहा होगा इसपर क्लिक करे फिर यहाँ पर कुछ option दिखने लगेंगे उनमेसे copy post link वाले option पर क्लिक करदे। ( इसी तरह आप अगर कोई दूसरी पोस्ट में अपने सभी दोस्तों को mention करना चाहते है तो उस पोस्ट का लिंक कॉपी करें )
- अब आप इस post link को कही भी paste करदे और यहां पर आपको अपने username के आगे post id देखेगी जिसे आपको copy करना है मतलब ये number में होती है जैसा कि आप ऊपर screenshot में देख सकते है। इसको आप कही पर भी यानी notepad में paste करदे क्योकि इसकी बाद में जरूरत पड़ेगी, आपको autotag वाला code चाहिए जिसे यहां से download कर सकते है।
- अब इस autotag code वाली text file को open करे फिर ctrl + S Key दबाकर पूरा code select करे और ctrl + C दबाकर उसे copy करले।
- अब अपनी facebook post में all friends को tag या mention करने के लिए उस post में comment में mouse से right क्लिक करे और फिर inspect वाले option पर क्लिक करदे।
- अब यहां पर coding type की देखेगी और कुछ option दिखेगे इनमेसे console वाले option पर क्लिक करे और आपने जो code copy किया था वो यहाँ पर paste करदे। और enter key दबाये।
- Now अब आपसे post id डालने के लिए बोला जाएगा यहां पर जो post id आपने copy की थी उसे इस box में paste करदे और ok पर क्लिक करदे।
- Congrats अब आपकी फेसबुक status में friends tag होना start हो जायेगे और आपके सभी friends कुछ ही मिनट में आपकी status में mention हो जायेगे जैसा की screenshot में देख सकते है।
इसी तरह दोस्तो आप भी आसानी से इन steps को follow करके facebook post में all friends को एक साथ tag कर सकते है
महत्वपूर्ण – Facebook Friends को एक साथ पोस्ट में Tag करने वाली इस ट्रिक का ज्यादा उपयोग न करे क्योकि इससे लाइक और कमेंट भी डिसेबल हो जाती है और कई सारे लोगो को अच्छा नही लगता है कि उन्हें कोई भी अपनी पोस्ट में बार बार टैग करे।
निष्कर्ष –
How To Tag All Facebook Friends At Once, , सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर यूज़र्स को टैग वाला ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके पोस्ट में दोस्तो को mention कर सकते है यह बहुत ही अच्छा फीचर है जिसके द्वारा स्टेटस पर व्यू बढ़ाये जा सकते है और जाएदा लाइक और कमेंट आने के अवसर होते है।
दोस्तो सभी Facebook Friends को One Click में Tag कैसे करते है, ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंदरही तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे और और ऐसी और भी नयी पोस्ट अपडेट हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
Bhai aapki site kaafi fast hai bakio k muqable and achi post hai bhai thanks for sharing
thanks for your valuable feedback