StarMaker Song Download कैसे करे ( स्टारमेकर गाना डाउनलोड )

0
starmaker song download kaise kare in hindi

दोस्तो StarMaker Song Download Kaise Kare In Hindi, स्टारमेकर से गाये गए हुए गानों को डाउनलोड या सेव कैसे करे इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेगे, starmaker एक singing platfrom है जहां पर आप अपने गाने गा सकते है और फेमस हो सकते है बहुत से लोगो को गाने गाना पसंद होता है लेकिन वो इसके लिए गिटार, ढोलक जैसे intrumemt का उपयोग नही करना चाहते, तो अगर आपको गाना गाना अच्छा लगता है

तो बिना instrument के भी गाना गा सकते है,इसमी starmaker आपकी हेल्प करता है, इसपर आपको सांग का बैकग्राउंड लिरिक्स यानी karoke song मिलता है

जिससे आप अपनी आवाज में उस गाने को गा सकते है, और इसके लिए आपको सिर्फ माइक्रोफोन की भी आवश्कता नही है , सिर्फ अपने मोबाइल के इयरफोन या हैडफ़ोन से ही किसी भी सांग को सिंग कर सकते है। starmaker app के बारे मैंने पहले से बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।

Star Maker Ke Gaane Download Karne Ka Tarika –

Contents

Starmaker अप्प से गाने डाउनलोड कैसे करे ऐसा लिखके बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है क्योकि बहुत से लोगो को अपने गाये हुए गानों को इस एप्प से डाउनलोड करना होता है लेकिन starmaker अप्प में आपको गाने डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है , फिर एक सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता है कि starmaker se song download kaise kare, ये जाएदा मुश्किल तो नही है

और न ही इसके लिए आपको जाएदा कुछ करना होता है, आओ आसानी से starmaker से अपने गाये हूए गानों को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से अप्प्स और साइट उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको एक साइट और अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप अपने startmaker song download कर पाएंगे।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत संरे singing apps उपलब्ध है जिनपर आप अपनी आवाज में गाना गा सकते है लेकिन उनमेसे कुछ अप्प को यूज़ करने के लिए चार्ज देना होता है यानि कि वो पेड अप्प होतहै लेकिन स्टारमेकर को आप फ्री के भी यूज़ कर सकते है और अगर आप इसपर लोकप्रिय हो जाते है तो स्टारमेकर से पैसे भी कमा सकते है, singing अप्प्स उनलोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जिन लोगो को गाना गाना पसंद होता है

या सिंगिंग जिनका पैशन होता है वैसे तो सिंगिंग को कैरियर भी बनाया जा सकता है और स्टारमेकर से आप अच्छे सिंगर भी बन भी सकते है यहां पर आप गाने गाने की प्रैक्टिस कर सकते है आप स्टारमेकर मे जो सांग सिंग करते है उसमे पॉइंट मिलते है जैसे आप जब कोई सांग गाते है तो A,B,C,D ऐसे आपके सांग को स्टर दिया जाता है

और अगर आपने सबसे अच्छा गाया तो A++ ये रैंक मिलती है इस तरह आप गाने गाने की प्रक्टिक्स भी इस अप्प के द्वारा कर सकते है और वो फ्री में इसके लिय आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, यानि कि फ्री में आप starmaker पर कोई भी गाना गा सकते है।

StarMaker Song Download Kaise Kare ? 2 Method

स्टारमेकर गाने को डाउनलोड कैसे करे ये सवाल बहुत से लोगो का होता है क्योकि इज़्पर लाखो लोग अपनी आवाज में गाना गाते है और वो अपने गाने को डाउनलोड भी करना चाहते है क्योकि अगर आपने अच्छा गाना गाया है तो उसे डाउनलोड करके उसे कही पर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, इससे आप अपने फ़्रेंड को भी अपनी वोइसे में अपना गाया हुआ गाना सुना सकते है

वैसे तो स्टारमेकर अप्प में song download करने के लिए कोई ऑप्शन नही दिया रहता है और जब आप अपने गाये हुए गाने को शेयर करते है तो भी उसमे लिंक शेयर होता है न कि गाना तो, लेकिन ऐसा नही है कि आप स्टारमेकर से सांग download नही कर सकते है बहुत ही सरलता से यहां पर आप अपने द्वारा गाये हुए किसी भी गाने को अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।

StarMaker Song Download Karne Wala App Download Kare

Mobile Se starmaker Song Download Kaise Kare, जैसा की मैंने बताया कि इससे गाने डाउनलोड करने के लिए वैसे बहुत से अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है उन्हें मेसे एक अप्प का नाम downloader for star maker है इसे अभी तक 100 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।

tap on skip option
  • इस एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ये अप्प आपसे फ़ोन मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे, फिर यहां पर आप startmaker song download करने के स्टेप्स बताये जायेगे जिन्हें आप skip भी कर सकते है।
tap on plus icon
  • फिर यहां पर आपको + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
startmaker song download kare
  • अभी आपको अपने मोबाइल में starmaker अप्प में जाना है और me वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर यहां पर आपको अपने द्वारा गाये हुए सभी गाने दिखेगे जिस भी song को डाउनलोड करना चाहते है उसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करे और फिर copy link पर क्लिक करके उसका लिंक कॉपी करले।
tap on fetch option
  • फिर आप startmaker song download app को ओपन करे यहाँ पर आपको + पर क्लिक करने के बाद लिंक डालने का ऑप्शन दिखेगा यहां पर आपने जो लिंक स्टारमेकर से डाउनलोड की है वो पेस्ट करदे। और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे fatch पर क्लिक करदे।
starmaker song download karne ka tarika
  • फिर आपको अपने द्वारा गया हुआ गाना दिखेगा उसके नीचे download वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका starmaker song download होना start हो जाएगा और डाउनलोड होने ज़के बाद आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जाएगा।

Starmaker Se Song ( Video ) Download Kaise Kare ( Computer Me)

f वीडियो डाउनलोड कैसे करे, अगर आप।कंप्यूटर यूज़र्स है यानी कंप्यूटर पर अपने starmaker song download करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है या आप बिना किसी अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये starmaker song or video download करना चाहते है

तो ये तरीका आपके लिए ही है क्योकि यहां पर में एक वेबसाइट के बारे में बारे में बताने वाला हु जिससे आप कुछ ही मिनट में अपने स्टारमेकर गाने को डाउनलोड कर पाएंगे।

  • अपने कंप्यूटर के ब्राऊज़र में starmaker song download लिखकर सर्च करे यहां पर आपको इसकी वेबसाइट दिखेगी या इसपर आप डायरेक्ट यहां से भी जा सकते है।
starmaker song download kaise karte hai
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको enter starmaker url वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां आपको अपने गाये हुए सांग या वीडियो का यूआरएल या लिंक डालना है जैसे कि मैने बताया कि starmaker app में जाने के बाद वहां me वाले सेक्शन के आपको अपने द्वारा गाये हुए सभी गानों और वीडियो की लिस्ट दिखेगी
  • वहां से आप जिस भी starmaker song download ( Audio या वीडियो ) को डाउनलोड करना चाहते है उसके आगे 3 dot पर क्लिक करके copy link पर क्लिक करके उसका लिंक कॉपी करले और उस लिंक को यहां पर enter starmaker वाले url में डाले और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर अपना गाना या वीडियो दिखेगा, और राइट साइड में उसके आगे 3 डॉट दिखेगी उनपर क्लिक करके डाउनलोड पर क्लिक करदे।

इस तरह आपका starmaker song download हो जाएगा।

Conclusion –

Starmaker song video download Kaise karte hai इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप starmaker के किसी भी गाने और वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और ये मेथड किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर और मोबाइल में यूज़ कर सकते है।

दोस्तो starmaker song download kaise kare in hindi, स्टारमेकर के गाने और वीडियो डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए अगर आपको ये जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here