Spotify Kya Hai In Hindi, इंटरनेट का यूज़ करते है तो जानते ही होंगे कि ऑनलाइन बहुत से काम किये जा सकते है, जैसे ऑनलाइन गेम, वीडियो देखना और ऑनलाइन सांग सुनना आदि और इस आर्टिकल में भी आपको ऐसे ही अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जिसमे आप ऑनलाइन गाने सुन सकते है
वैसे तो सभी लोग जानते है कि यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जिसको लाखो से करोड़ो की संख्या में हर सेकंड यूज़र्स एक्टिव रहते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप ऑनलाइन गाने भी सुन सकते है,
वैसे लगभग सभी लोग अपने फ़ोन में पहले सांग डाउनलोड करते है और फिर उसे सुनते है लेकिंन बिना गाने को डाउनलोड किये भी उसे सुन सकते है और इसके लिये बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है
और कुछ अप्प्स ऐसे है जिनको यूज़ करने के लिए उनकी प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी होती है लेकिंन आप अगर फ्री में ऑनलाइन गाने सुनना चाहते है तो जस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु।
Spotify Kya Hai ? What is Spotify App In Hindi
Contents
ये एक online music apps है जहां पर आप अनेक गाने फ्री में सुन सकते है, यहां पर आप अपने पसंदीदा सिंगर के गाने सुन सकते है यहां पर आपको दुनियाभर के सभी गाने मिल जाते है यानि अगर आपको किसी दुसरी कंट्री के सिंगर के गाने सुनना चाहते है
तो spotify का यूज़ करके ऐसा कर सकते है बहुत से लोगो को एंग्लिश लैंग्वेज में सांग सुनना चाहते है तो आप अगर एंग्लिश म्यूजिक सुनना चाहते है तो भी ये अप्प एक अच्छा ऑप्शन है, सभी लोगो के अलग अलग सिंगर या आर्टिस्ट को पसंद करते है तो आप भी अपने पसंद के सिंगर के गाने सुन सकते है
और यहां पर बहुत सी भाषा जैसे हिंदी, एंग्लिश, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कनाडा, मलयालम, तमिल, तेलगु आदि में गाने सुन सकते है, और इसकी एक खास बात ये है, इसके अतिरिक्त यहाँ पर आप पॉडकास्ट भी सर्च कर सकते है, पॉडकास्ट के बारे में अगर आप नही जानते तो में बताना चाहूंगा कि कोई भी कंटेंट जो ऑडियो फॉर्मेट में होता है
उसे पॉडकास्ट कहते है, spotify app में आप अपने मूड के हिसाब से भी गाने सुन सकते है और यहाँ पर जिस भी आर्टिस्ट को पसंद करते है उसे सेलेक्ट कर सकते है और फिर उसके गाये हुए नए और पुराने गाने को सुन सकते है।
Spotify app को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इसमें मेम्बरशिप लेना होता है, फ्री मेम्बरशिप में सांग की साउंड क्वालिटी 95kbps से 160kbps की होती है और बहुत से विज्ञापन भी आते है, वही प्रीमियम मेम्बरशिप में सांग की साउंड क्वालिटी 320 kbps तक होती है,
और इसमें विज्ञापन नही आते है, इसकी मेम्बरशिप लेना जरूरी नही है आ फ्री में भी इस एप्प को यूज़ कर सकते है
और इंटरनेशनल सांग सुन सकते है और अगर आपको कोई सांग अच्छा लगता है तो उसे प्लेलिस्ट में भी जोड़ सकते है, यानी कि आप अपने पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट बना सकते है जिसमे अपने पसंदीदा गायक के गाने को जोड़ सकते है,
वैसे तो इंटरनेट पर गाना, हंगामा, जिओसावन आदि बहुत से भारतीय म्यूजिक अप्प्स उपलब्ध है जिनमे आप फ्री में ऑनलाइन सांग सुन सकते है, लेकिन यदि आपको सिर्फ एंग्लिश सांग ही पसंद है या अलग अलग भाषाओं में गाने सुनने अच्छे लगते है तो spotify app को यूज़ कर सकते है,
Online Ganne Sunne Wala Apps Download Kaise Kare ?
जैसा की मैंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से भारतीय म्यूजिक अप्प्स जैसे गाना, हंगामा, जिओ सावन आदि उपलब्ध है जिनमे यूज़र्स अपने पसंद के गाने ऑनलाइन सुन सकते है इनके अलावा इंटरनेट पर हजारों की संख्या में अप्प्स उपलब्ध है
लेकिन ऐसे बहुत ही कम अप्प्स है जो सही से काम करते है तो आप भी ऐसे ऑनलाइन गाने सुनने वाले अप्प्स को खोज रहे है जिसमे आप फ्री में सभी प्रकार के गाने सुन सके तो spotify app एक अच्छा ऑप्शन है क्योकि यहां पर आप कोई भी एल्बम और मूवी सांग को सुन सकते है। जो आपको अच्छा लगता है।
Spotify App Ko Download Kaise Kare ? In Hindi
स्पोतीफाय को कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है, ये अप्प mobile, tablet, desktop, PlayStation, Chromecast, TV, and speakers सभी प्रकार के डिवाइस के लिए उपलब्ध है गूगल प्ले स्टोर पर spotify app को 500 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है इस एप्प को यहां से डाउनलोड कर सकते है।
Spotify App Ko Kaise Use Kare ? In Hindi
Spotify को डाउनलोड करने के बाद इसका यूज़ करने के लिए आपको इसमें अकाउन्ट बनाना होता है, आप यहां पर फोन नंबर या ईमेल एड्रेस से अकाउंट बना सकते है और इसमें फ्री में अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है
और इसमें आपको फेसबुक से लॉगिन करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है यानी अगर आप ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर से spotify app में अकॉउंट नही बनाना चाहते है तो अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस एप्प में लॉगिन कर सकते है,
Spotify Account Kaise Banaye ?
Spotify को अपने मोबाइल मेंडाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहाँ पर आपको phone number, facebook और email 3 ऑप्शन दिखेगे अगर आप फ़ोन नंबर नंबर ऑप्शन चुनते है तो आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा
और फेसबुक ऑप्शन को चुनने पर फेसबुक से इसमें लॉगिन कर सकते है और ईमेल वाले ऑप्शन को चुनने पर आपको यहां पर अपना ईमेल एड्रेस आए इसमे अकाउंट बना सकते है यहां से आप अपनी पसंद का कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
फ़ोन नंबर या ईमेल वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और ईमेल वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो आपके ईमेल पर एक verification कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद आप इस अप्प में लॉगिन लॉगिन हो जायेगे।
Spotify Me Online Gaane Kaise Sune ?
- यहां पर लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा और हिंदी, एंग्लिश, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु आदि भाषा दिखेगी जिस भी भाषा मे गाने सुनने चाहते है उस भाषा लो सेलेक्ट करदे।
- फिर आपने जो भी भाषा सेलेक्ट की है उस भाषा के पॉपुलर सिंगर यहां पर दिखेगे जो भी आर्टिस्ट आपको अच्छे लगते है उनको सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आपको कम से कम 3 आर्टिस्ट को सेलेक्ट करना है, फिर राइट आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको finding music for you वाला ऑप्शन दिखेगा इसमी 2 से 3 का टाइम लगता है, उसके बाद आपको इस एप्प का मेम्बरशिप प्लान दिखेगा जो 1 month free में यूज़ कर सकते है और फिर उसके बाद चार्ज देना होगा लेकिंन यहां पर में फ्री वाला तरीका बता रहा हु तो आपको इस प्लान को नही लेना है no thanks वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आपको यहां पर आने द्वारा सेलेक्ट किये आर्टिस्ट के सांग्स दिख जायेगे जिस भी सांग को प्ले करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
फिर वो गाना चलने लगेगा इस तरह आसानी से spotify में फ्री में ऑनलाइन गाने सुन सकते है।
Spotify App Ke Features in Hindi
- ऑनलाइन गाने सुनने के लिए बहुत अच्छा अप्प है क्योकि इसमें सभी कैटगिरी के सांग जैसे एल्बम, मूवी आदि के गाने एक ही अप्प में मिल जाते है।
- इसमें यूज़र्स को song search करने का भी ऑप्शन मिलता है जहां से आप जिस भी सांग को सुनना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च कर सकते है।
- Spotify में private session वाला एक बहुत ही कमाल का ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके आप प्राइवेटली गाने सुन सकते है यानि आप नही चाहते है कि आप जो गाने सुन रहे है उन्हें ये अप्प ट्रैक न करे तो private session वाले ऑप्शन को इनेबल करके ऐसा कर सकते है।
- इसमें your library वाले ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है कि आपने कितने सांग प्लेलिस्ट में जोड़े हुए है, आर्टिस्ट में आप अपने द्वारा सेलेक्ट किये हुए आर्टिस्ट को देख सकते है
- अगर आपने spotify app में सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो यहाँ पर आपको song download करने का ऑप्शन भी मिलता है और प्रीमियम मेंबर्स को विज्ञापन भी शो नही होते है।
Conclusion –
Spotify Se Online Gaane Kaise Sune इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, अगर आपको भी म्यूजिक सुनना लगता है और नए नए सांग सुनना पसंद है तो ये एक अच्छा ऑप्शन है क्योकि आपको यहां पे सभी लेटेस्ट ऑडियो कंटेंट भी मिल जाता है।
दोस्तो spotify kya hai in hindi, ऑनलाइन गाने कैसे सुनते हैऑनलाइन गाने सुनने वाला अप्प्स डाउनलोड करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट ओआ विजिट करते रहे।।