Split Screen Mode से एक मोबाइल में एक साथ 2 Screen कैसे चलाये

0

Hii Guys, Split Screen क्या है और कैसे use कैसे करे, Android में Split Screen को कैसे Enable करे ये आज हम इस article में जानेंगे। दोस्तो आप भी android mobile user है तो जानते ही होंगे कि हमे अपने mobile में एक ही स्क्रीन मिलती है लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है

जिससे आप अपने phone में एक साथ 2 स्क्रीन को use कर पाए मतलब आप अपने फ़ोन को 2 हिस्सो में divide कर पाए और आपके मोबाइल की आधी स्क्रीन पर whatsapp, faceboook etc कोई भी app चले और आधी पर youtube, gallery etc चला पाए तो yes ये possible है अपने mobile में split screen का use करके ऐसा कर सकते है।

Split Screen Mode क्या है ?

Contents

ये हमारी mobile screen को दो हिस्सो में divide कर देता है ये feature हमे android nougat और उससे ऊपर के version में मिल जाता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने Mobile मे और भी अच्छी तरह से multitasking कर सकते है इससे आप अपने mobile में एक साथ 2 apps को एक ही time में चला सकते है  इससे multitasking करना और भी जाएदा आसान है। क्योकि इससे हम एक ही समय 2 apps को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है।

एक Mobile में 2 Screen कैसे चलाये ? Use करे

Android Device में multiple screen चलाने के लिए वैसे तो बहुत सी apps है। लेकिन अगर आपके mobile में android nougat version या Oreo version है तो आप बिना किसी app का इस्तेमाल किये ही अपने phone में split screen का use कर सकते है जिससे आपका phone दो हिस्सों में divide हो जाएगा

और आप एक साथ 2 apps को एक समय मे इस्तेमाल कर पाएंगे। split screen mode के बहुत से फायदे है जैसे इससे आप एक साथ एक ही समय मे 2 apps का इस्तेमाल कर सकते है, और आपको बार बार किसी app को open नही करना इसलिए आपका time waste नही होगा।

Android Mobile में Split Screen Mode को कैसे Use या Enable करे

  • अपने मोबाइल में multitasking window open करे।

tap-on-split-screen

  • अब यहां पर आपको अपने mobile की सभी running apps दिखेगी अब इनमेसे किसी भी app को finder से hold करे और फिर left की तरफ scroll करदे। और अगर आप xiaomi Redmi user है तो यहां पर आपको split screen वाला option दिखेगा इसपर क्लीक करे और फिर किसी भी app को finger से hold करके ऊपर की तरफ ले जाये यानी drag करदे

choose-tap-on-select-app-option

  • फिर यहां tap on select पर क्लिक करदे।

enable-split-screen-android

  • अब अपनी जिस भी app को उस दूसरी app के साथ एक साथ चलाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे Congrats अब आपकी दोनों app एक साथ दिखने लगेगी

Friends Android में Split Screen कैसे इस्तेमाल करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये information अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी social networking site पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here