Speed Dial क्या है ? मोबाइल में स्पीड डायल कैसे सेट करे ( One Touch Dial )

0
speed dial kya hai aur kaise set kare

Speed dial kya hai in Hindi, एंड्राइड फ़ोन में स्पीड डायल कैसे सेट करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु , आज कल सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन होता है क्योकि इसमे बहुत सारे फीचर होते है जो कि यूज़र्स को पसंद भी आते है, मोबाइल के द्वारा बहुत से काम जैसे शॉपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, डेटिंग आदि कर सकते है,

और भी ऐसे बहुत सारे फीचर है जो कि स्मार्टफोन यूजर को मिल जाते है, लेकिन क्या आप अपने मोबाइल के सभी फीचर के बारे में जानते है और उन्हें यूज़ करते है जायदातर लोगो को नही पता होगा कि मोबाइल के बहुत से कमाल की सेटिंग और फीचर होते है जिनसे कई काम किये जा सकते है

जिसकी डेवलपर ऑप्शन ये ऑप्शन लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में यूजर को मिल जाता है इसके अंदर बहुत से सेटिंग दी होती है जिनको इनेबल करके अपने मोबाइल में कई तरह के बदलाब कर सकते है, इसी तरह डेवलपर ऑप्शन जैसे ही और भी बहुत से सेटिंग होते है

जो कि स्मार्टफोन में रहते है लेकिन अधिकतर यूज़र्स को उनके बारे में नही पता पता तो ऐसे ही एक स्मार्टफोन फीचर जिसका नाम speed dial है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, आपने इसका नाम सुना ही होगा लेकिन अगर नही पता है कि speed dial या quick dial क्या होता है और इस फीचर को कैसे इनेबल करते है तो पूरी पोस्ट रीड करे।

Speed Dial Kya Hai ? What Is Speed Dial In Hindi

Contents

स्पीड डायल एंड्राइड फ़ोन का एक कॉल फीचर है जिसके द्वारा किसी भी पर्सन को बहुत जल्दी कॉल किया जा सकता है, लगभग सभी लोगो को जब किसी पर्सन को कॉल करना होता है तो वो उस पर्सन का नाम लिखकर कांटेक्ट में सर्च करते है या फिर आपको किसी का नंबर याद है तो dialer में उस पर्सन का नंबर डालकर call करते है साधारणता ऐसा ही सभी लोग करते है

लेकिन क्या ऐसा संभव है कि आप कुछ ही सेकंड में एक नंबर को प्रेस करके ही किसी को call पाए तो स्पीड डायल के द्वारा ऐसा संभव है इसका यूज़ dialer में सिर्फ एक नंबर को प्रेस करके ही किसी भी पर्सन को call कर सकते है जैसे कि अगर आपको अपने फैमिली मेंबर या रिलेटिव को बार बार कॉल करना होता है तो उनका नंबर speed dial में सेट कर सकते है

और फिर उन्हें तुरंत ही कॉल कर सकते है इससे आपको बार बार कांटेक्ट लिस्ट चेक नही करना होगा और न ही नंबर को बार बार एंटर करना होगा, अभी आप speed dial kaise kaam karta hai इसके बारे में जान ही गए होंगे, इसके लिए एक उदाहरण बताता हूं, जैसे आप अपने किसी बेस्ट फ्रेंड को डेली और बार बार call करते है

तो उसका नंबर स्पीड डायलके सेट कर सकते है इससे आप जब भी अपने फ्रेंड को कॉल करना चाहे अपने मोबाइल के dialer में (1 से 9 तक ) जो भी key set की है उसे होल्ड करे फिर आपके फ्रेंड को automatically call लगने लगेगा ये एक अच्छा और फ़ास्ट तरीका है जिसका इस्तेमाल करके बहुत ही फ़ास्ट तरीके से किसी भी पर्सन को कॉल की जा सकती है।

Speed dial वाला फीचर लगभग हर स्मार्टफोन जैसे vivo, oppo, micromax, redmi, samsung आदि सभी फ़ोन में मिल जाता है ये एक कालिंग फीचर है जो कि सभी डिवाइस में अलग अलग नाम से दिया हुआ रहता है

जैसे कुछ मोबाइल में इसका नाम quick dial या ने one touch dial भी होता है, आपके मोबाइल में भी ये फीचर इनमेसे किसी नाम से जो सकता है , इस फीचर का नाम अलग हो सकता है लेकिन काम वही करता है।

जायदातर लोग इंटरनेट पर fast calling kaise kare इसके बारे में सर्च करते है और इसके लिए बहुत से अप्प्स का यूज़ भी करते है लेकिन बिना किसी अप्प का यूज़ किये भी स्पीड डायल से fast calling की जा सकती है और ये फीचर आपके डिवाइस में ही इनबिल्ट रहता है इसलिए इसका यूज़ करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होता है और न ही किसी वेबसाइट से कोई सॉफ्टवेयर अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होता है।

Android Phone Me Speed Dial Kaise Set Kare / Use Kare

स्पीड डायल को एंड्राइड फ़ोन में सेट करने का तरिका बहुत आसान है लेकिन जैसा कि मैने बताया कि सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है, इसलिए कुछ ऑप्शन आपके मोबाइल में अलग जगह पर हो सकते है, और इस फीचर का नाम भी अलग हो सकता है, इसलिए नीचे बताये स्टेप्स को सही से फॉलो करें।

tap on system app settings and phone
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की call setting में जाना है ये ऑप्शन अलग अलग डिवाइस में अलग जगह पर होता है जैसे कि आप अपने dialer को ओपन करे यहां पर आपको setting वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे। अगर डायलर में call setting वाला ऑप्शन माही show कर रहा है तो मोबाइल की सेटिंग में जाये यहां पर system apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on one touch dial option
  • फिर आपको यहां पर अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग में सभी फीचर जैसे कॉल वेटिंग, फॉरवाडिंग आदि शो होंगे और यहां पर quick dial और one touch dial नाम से एक ऑप्शन भी दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Note – कॉल सेटिंग में सभी ऑप्शन शो नही कर रहे है तो वहां पे advanced setting वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

add number in one touch dial
  • फिर यहां पर आपको dialer टाइप का दिखेगा और उसके नीचे click to add लिखा दिखेगा , आप जिस भी key ( 2,3,4,5,6,7,8,9) में किसी फ्रेंड फैमिली, रिलेटिव आदि का नंबर सेव करना चाहते है उस बटन पर क्लिक करे जैसे कि अगर आप 2 नंबर वाली बटन पर किसी का नंबर ऐड करना चाहते है तो 2 पर क्लिक करे।
search number in contacts
  • इसके बाद आपसे नंबर सेलेक्ट करने के किये कहा जायेगा, सर्च बार मे जिसका भी नंबर speed dial में जोड़ना चाहते है उसका नाम लिखे फिर उसका नंबर यहां पर दिखने लगेगा उसपर क्लिक करदे।
speed dial me number kaise add kare

अभी आपका नंबर सफलतापूर्वक speed dial में सेव हो जाएगा और जिस भी बटन में आपने नंबर सेव किया है उंस बटन पर उस पर्सन का नाम भी दिखेगा।

Quick Dial Se Fast Calling Kaise Kare ?

android phone me speed dial kaise set kare

अगर आप उस पर्सन को कॉल करना चाहते है जिसका नंबर स्पीड डायल में सेट किया है तो मोबाइल के dialer में जाकर उस बटन को होल्ड करे जैसे डायलर में जाके 2 वाली बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखे फिर ऑटोमैटिकली उस पर्सन को कॉल लगने लगेगी जैसा कि स्क्रीनशॉट में शो कर रहा है।

इसी तरह से 2 से 9 तक की किसी भी बटन में अपने फ्रेंड, फैमिली मेंबर, रिलेटिव आदि के नंबर को सेव कर सकते है और उन्हें fast calling कर सकते है

Speed Dial Se Number Kaise Hataye ?

जितना आसान स्पीड डायल में नंबर जोड़ना है उससे कई जाएदा आसान इससे किसी नंबर को रिमूव करना है, जैसा कि मैने बताया कि इस ऑप्शन में आप सिर्फ 2 से लेकर 9 तक कि बबटन में ही किसी का नंबर ऐड कर सकते है

यानी की आप जाएदा से जाएदा 8 नंबर ही स्पीड डायल में जोड़ सकते है और अगर आपने गलती से किसी पर्सन का कांटेक्ट इसमे ऐड कर दिया है जिसे रिमूव करना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

tap on delete contact option
  • अपने मोबाइल में speed dial ऑप्शन में जाए यहां पर आपको जिस भी बटन से किसी का नंबर हटाना है उसपर क्लिक करे। फिर वहा पर modify contact और delete contact ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे delete contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • आपने सफलतापूर्वक speed dial से contact remove कर दिया है और फिर उसकी जगह पर नया कांटेक्ट जोड़ सकते है।

Conclusion –

Speed dial kaise kaam karta hai और इस फीचर को कैसे एंड्राइड स्मार्टफोन में इनेबल करना है और कौन कोनसे नाम से ये फीचर डिवाइस में रहता है इसके बारे में आर्टिकल के द्वारा जान गए होंगे, इस फीचर को इनेबल करना बहुत सरल है और इससे आपके मोबाइल में कोई भी बदलाव नही आता है और कोई भी पर्सन बहुत ही सरलता से कुछ ही सेकंड में स्पीड डायल को अपने मोबाइल में इनेबल कर सकता है।

दोस्तो Speed Dial Kya Hai In Hindi, Speed Dial Me Number Kaise Jode Aur Hataye इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here