Snapchat Video Call कैसे करे ? स्नैपचैट वीडियो चैट में फिल्टर लगाए

0
snapchat video call kaise kare in hindi

स्नैपचैट से आप फ़िल्टर लगाकर फ़ोटो क्लिक करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि आप स्नैपचैट पर फ़िल्टर के साथ ही वीडियो कॉल भी कर सकते है, Snapchat Video Call Kaise Kare की पूरी जानकारी बताऊंगा, बहुत से लोग अपने मोबाइल के वीडियो कॉलिंग फीचर से या व्हाट्सएप्प मैसेंजर से ही Call करते है, क्योकि उन्हें पता ही नही होता है कि आप स्नैपचैट ऐप्प में फ़िल्टर लगाकर भी Call कर सकते है,

इसमे आपको बहुत सारे Trending Lens मिलते है, जब आप फ़ोन से किसी को वीडियो कॉल करते है तो आपको वहाँ पर जाएदा कोई ऑप्शन नही देखने को मिलते है मतलब की इफ़ेक्ट और स्टीकर को भी ऐड नही कर पाते है, लेकिन स्नैपचैट से वीडियो कॉल करते समय आप फिल्टर्स को बदल सकते है, यानि कि आप बहुत सुंदर और फनी फ़िल्टर को भी उपयोग कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

Snapchat Video Call कैसे करे ? वीडियो कॉल में फ़िल्टर कैसे लगाए

Contents

स्नैपचैट से वीडियो कॉल करने के लिए अपने फ्रेंड या उस पर्सन के इनबॉक्स को ओपन करना होता है, फिर वहां पर वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो कॉल की जा सकती है, Snapchat Video Call का फीचर प्रदान कर सकता है, और इसका उपयोग सभी यूजर्स कर सकते है, अपने फ्रेंड या किसी को स्नैपचैट ऐप्प से वीडियो कॉल करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है,

और आपका इंटरनेट कनेक्शन Fast होगा, तो आप अच्छी तरीके से इससे वीडियो कॉल कर पाएंगे, और अगर आपका Net Connection Slow होगा और सिम में नेटवर्क भी कम आ रहे है तो आप जब किसी को Snapchat Video Call करेंगे उसकी क्वालिटी सही नही होगी, और धुंदला दिखेगा, और कॉल भी कुछ ही समय मे ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगा।

स्नैपचैट में आप सिर्फ अपने फ्रेंड से ही वीडियो चैट पर बात कर सकते है, यानि कि जिसे आप Call कर रहे है वो आपका Snapchat Friend होना जरूरी है, और यहाँ इसमे Video Call Connect होने से पहले ही किसी भी फ़िल्टर और इफ़ेक्ट को यूज़ किया जा सकता है,आपने देखा होगा कि स्नैपचैट में जब सेल्फी लेते है, तो इसमे लेंस का उपयोग करने से आपकी फ़ोटो बहुत ही बहेतरीन क्लिक होती है, और Emoji Face, Makeup Look, Cartoon, Rain Drop आदि लेंस का यूज़ करके भी वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

Snapchat Video Call कैसे करे

  • मोबाइल फोन में Snapchat App को ओपन करने के बाद यहां पर आपको Profile Icon पर क्लिक कर देना है।
tap on my friends option
  • इसके बाद My Friends पर क्लिक करे, आपको अपने सारे फ्रेंड्स दिखने लगेंगे, जिस भी फ्रेंड को वीडियो कॉल करना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है।
  • अभी अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको राइट साइड में Snapchat Video Call icon दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है।
snapchat se video call kaise kare
  • फिर कॉल लगना स्टार्ट हो जाएगा, और यहाँ पर फ़िल्टर दिखने लगेंगे, इनपर क्लिक करके आप फ़िल्टर को ऐड कर सकते है, यहां पर कुछ और ऑप्शन भी दिखते है।
snapchat video call karne ka tarika
  1. इस आइकॉन से आप Snapchat Video Call को Audio में स्विच में कर सकते है, इससे आपको दुबारा से Voice Calling नही करना होता है।
  2. अगर आप Front Camera को बदलकर Back Camera करना चाहते है या बैक कैमरा को फ्रंट कैमरा में बदलना चाहते है तो इस ऑप्शन से कैमेरा को स्विच भी कर सकते है।
  3. microphone वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप वौइस् को mute और Unmute कर सकते है, यानी कि अगर आप कॉल करते समय किसी को अपना वौइस नही सुनाना चाहते है तो इस ऑप्शन से Voice Mute कर सकते है।
  4. इस ऑप्शन से स्पीकर से आवाज को कम और जाएदा कर सकते है, अगर आपको साउंड कम सुनाई दे रहा है तो इससे साउंड को तेज कर सकते है, इससे आप जिसको कॉल करते उसकी वौइस भी Loud सुनाई देती है।
  5. Call End करने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते है।

Snapchat की Video Call Record कैसे करे

स्नैपचैट ऐप्प में कॉल को रिकॉर्ड करने वाला कोई विकल्प नही है, इसलिए इससे आप किसी की कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको स्क्रीन रिकॉर्डर का उपयोग करना होता है।
अगर आपके फ़ोन में Screen Recorder है तो आपको दूसरे ऐप्प का यूज़ नही होगा, और अगर स्क्रीन रिकॉर्डर नही है तो Snapchat Video Call Record करने के लिए Az Recorder का उपयोग कर सकते है, इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

  • Az Recorder को Start करने के बाद आप जिसकी भी कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है उसे Snapchat App से वीडियो कॉल करे।
  • इसके बाद आप Az Recorder को Stop करदे, फिर आपकी रिकॉर्डिंग मोबाइल स्टोरेज में सेव हो जाएगी, जिसे आप गैलरी में भी देख सकते है, इसे आप एडिट करना चाहते है तो एडिट भी कर सकते है।
  • रिकॉर्डिंग वीडियो को एडिट करने के लिए आपको एडिटिंग ऐप्प यूज़ करना होता है।

FAQs –

Q.1 क्या Snapchat App में Video Call करने का चार्ज लगता है ?

नही, Snapchat फ्री वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है, इसमे कॉल करने पर किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नही लगता है, सिर्फ इसमे आपके इंटरनेट डाटा का उपयोग होता है।

Q.2 स्नैपचैट में फ़िल्टर कैसे जोड़े

स्नैपचैट पर हज़ारो फ़िल्टर उप्लब्ध है, लेकिन बहुत से लोग सिर्फ उन्ही फ़िल्टर का उपयोग करते है जो इसमे Default दिए रहते है और स्क्रीन पर दिखते है, इस एप्प में फ़िल्टर की भी अलग अलग कैटेगरी मिल जाती है, Trending, Face, World, Music, Creator आदि कैटेगरी में अलग अलग फ़िल्टर मिलते है, इसमे आपको सर्च बॉक्स में दिखता है,

अगर आप किसी Snapchat Filter को Find करना चाहते है तो उसका नाम सर्च बॉक्स में लिख सकते है, इसके बाद वो फ़िल्टर आपको दिखने लगेगा, और फिर उसपर क्लिक करके उसे ऐड कर सकते है, इसमे सर्च बॉक्स में माइक पर क्लिक करेंगे, तो यहाँ पर वौइस आइकॉन दिखने लगेगा, इससे आप बोलकर भी किसी लेंस को सर्च कर पाएंगे।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Snapchat Video Call कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here