Snapchat App में अकाउंट बनाते समय Username सिलेक्ट करने के लिए कहा जाता है, लेकिन जायदातर लोग इस ऑप्शन पर ध्यान नही देते है, और जो स्नैपचैट द्वारा यूजरनाम प्रदान किया जाता है, वही अपने अकाउंट पर सेट कर लिते है, और जब उन्हें इसके बारे में पता चलता है कि यह अकाउंट के लिए कितना जरूरी है तब अपना Snapchat Username Change कैसे करे इसके बारे में सर्च करने लगते है, जिस तरह से आप Facebook, Instagram, Twitter आदि सोशल नेटवर्किंग एप्प में यूजरनाम को सेट सकते है,
इसी तरह से स्नैपचैट की एप्प में भी उपयोगकर्ता को यह ऑप्शन मिल जाता है, कि वो अपने अकाउंट पर कोई भी यूजरनाम रख सकता है और उसे बदल भी सकता है, जब भी आप अपने प्रोफाइल एक लिंक किसी के साथ साझा करते है तो उसमे Username भी रहता है, इससे आपके फ्रेंड या कोई भी आपको आसानी से स्नैपचैट पर खोज सकते है, एक ही नाम से बहुत से यूज़र्स के अकाउंट होते है, इसलिए लगभग सभी सोशल मीडिया साइट प्रत्येक उपयोगकर्ता को Username Set करने का विकल्प देती है, जिसे आसानी से उपयोग कर सकते है।
Snapchat Username क्या है ? In Hindi
Contents
यह स्नैपकट उपयोगकर्ता को प्रोफाइल में मिलने वाला एक फीचर है, अगर कोई पर्सन आपका नाम लिखकर स्नैपचैट पर सर्च करता है, तो उसे आपके नाम के बहुत सारे लोगो के नाम सर्च रिजल्ट ने दिखने लगते है, जबकि अगर कोई आपका Snapchat Username लिखकर सर्च करेगा तो उसे सिर्फ आपका नाम और प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा, इस यूजरनाम को Change भी किया जा सकता है और इससे कोई भी आसानी से आपको स्नैपचैट पर Add Friend कर सकता है, इसे अपनी प्रोफाइल का लिंक भी कह सकते है, स्नैपचैट एप्प से फ़ोटो कैप्चर करते समय फ़िल्टर का उपयोग करके उसे बहुत अच्छा बनाया जा सकता है,
जायदातर लोग अपनी फोटो को सुंदर बनाने या अपनी सुंदर फ़ोटो कैप्चर के लिए Snapchat App का उपयोग करते है, इसमें मिलने वाले Lenses से अपनी फोटो को बहुत ही जाएदा अच्छा बना सकते है, स्नैपचैट से कैप्चर किये गए फ़ोटो और वीडियो को Snap कहा जाता है, और इन Snap को आप अपनी मोबाइल गैलरी में भी सेव कर सकते है और Snap को एडिट करने के लिये भ ऑप्शन मिल जाता है, जिससे अपनी फोटो या स्नैप पर Song लगा सकते है Text लिखने और फ़िल्टर बदलने वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है।
क्या Snapchat Username Change कर सकते है ?
बहुत से लोग सोचते है कि स्नैपचैट पर सिर्फ अकाउंट बनाते समय ही जो यूजरनाम सेट किया है वो ही यूजरनाम हमेसा के लिए अकाउंट पर सेट हो जाता है जिसे की बदला नही जा सकता है लेकिन ऐसा नही है Snapchat Username Change करने वाला ऑप्शन प्रदान करता है जिसे उपयोगकर्ता स्नैपचैट एप्प की सेटिंग में जाकर देख सकते है, लेकिन इस एप्प में यूजरनाम को बदलने के लिए मिलने वाला ऑप्शन दूसरे सोशल नेटवर्किंग एप्प की तुलना में अलग है,
क्योकि फेसबुक, Instagram, Twitter पर जब आप यूजरनाम को बदलते है तो उसे फिरसे दुबार भी बदला जा सकता है लेकिन Snapchat में आप जब एक बार अपना Username Change कर लेते है तो दुबारा इस ऑप्शन को 1 Year तक उपयोग नही कर सकते है, यानी की आप एक साल में सिर्फ एक बार ही अपना स्नैपचैट यूजरनाम बदल सकते है, और इसके बाद इस ऑप्शन का उपयोग नही कर सकते है।
Snapchat Username Change करते समय ध्यान रखने वाली बातें –
स्नैपचैट पर यूजरनाम को बदलते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योकि इस फीचर उपयोग साल में एक बार ही किया जा सकता है।
- स्नैपचैट अकाउंट के लिए जिस भी यूजरनाम को लिख रहे है उसे सही लिखे, यानी कि आप अगर अपना नाम या कुछ भी लिख रहे है तो उसका Spelling सही से लिखे, प्रत्येक शब्द को अच्छे से चेक करे।
- यूजरनाम को सरल और साधारण रखे, क्योकि अगर आप जाएदा बड़ा Snapchat Username रखते है तो उसे याद रखना कठिन होता है और फिर उसे Change भी नही कर पाते।
- अपने स्नैपचैट का ऐसा यूजरनाम रखे, जिसे की पहले से किसी ने उपयोग न किया हो, क्योकि जिस Username का उपयोग दूसरे उपयोगकर्ता करते है उन्हें अपने अकाउंट पर सेट नही कर सकते है।
- Snapchat Username में Alphabet और Number का ही उपयोग करना होता है, इसमे आप Special Character और Symbol का उपयोग नही कर सकते है और न ही किसी भी Stylish word को इसमे लिख सकते है।
- एक बार Snapchat Username Change करने के बाद उसे दुबारा एक साल से पहले नही बदल सकते है, इसलिए आप यूजरनाम को बदलने से पहले Snapchat Username Ideas को भी इंटरनेट पर सर्च कर सकते है और आपके अकाउंट के लिए सबसे अच्छा यूजरनाम फाइंड करने के बाद उसे अपने स्नैपचैट अकाउंट पर सेट कर सकते है।
Snapchat Username Change कैसे करे ( स्नैपचैट यूजरनाम बदलने का तरीका )
Snapchat Username Change करने के लिए अपनी Profile Setting में जाना होता है, इसमे यूजरनाम के साथ ही नाम, बर्थडे और मोबाइल नंबर को बदलने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, स्नैपचैट एप्प में Name और Username दोनों ही ऑप्शन अलग है, अपने स्नैपचैट अकाउंट के नाम को एक से अधिक बार भी बदला जा सकता है, यानि अपने अकाउंट पर सेट किये गए नाम को रिमूव करने के बाद आप दूसरा नाम लिखते है, तो उस दूसरे name को भी चेंज कर सकते है, जबकि Snapchat Username Change करने वाले ऑप्शन का उपयोग एक बार ही किया जा सकता है, और इसमें जिस Username को बदल देते है, उसको कोई भी पर्सन या आप भी दुबारा अपने अकाउंट पर सेट नही कर सकते है।
Snapchat Username कैसे Change करे ?
- अपने मोबाइल में Snapchat App को ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करे, यहाँ पर प्रोफाइल में Setting icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- सेटिंग में आपको Username वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर पर क्लिक करे, इसके बाद आपको यहां पर अपना पहले से सेट किया हुआ Snapchat Username दिखेगा, आपको Change Username वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद बाद आपको बताया जाएगा कि साल में एक बार ही यूजरनाम को बदल सकते है और जब आप अपना यूजरनाम बदल देते है तो उसके बाद आपके पुराना यूजरनाम को कोई भी यूज़ नही कर पायेगा, Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको Username लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, आपका यूजरनाम कम से कम 3 Characters का होना चाहिए अधिकतम 15 Characters का होना चाहिए, और उसमे सिर्फ Letter और Number का उपयोग ही कर सकते है, किसी भी स्पेशल करैक्टर का उपयोग नही कर सकते है, जब आप अपने Snapchat अकाउंट के लिए Username लिख ले, तो उसे Set और Change करने के लिए Next वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद आपसे स्नैपचैट पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, पासवर्ड एंटर करने के बाद Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर आपको अपना नया Snapchat Username दिखेगा, और आपसे कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा, कि इसे अपने अकाउंट पर सेट करना चाहते है आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अभी आपके स्नैपचैट अकाउंट का यूजरनाम बदल जायेगा जिसे प्रोफाइल में जाकर देख सकते है।
Snapchat Username कैसे Change करे से जुड़े सवाल और जवाब ( FAQs ) –
1.स्नैपचैट का यूजरनाम कैसे देखे ?
अपनी स्नैपचैट अकाउंट की प्रोफाइल में नाम के नीचे यूजरनाम दिख जाता है।
2.स्नैपचैट की भाषा कैसे बदले?
स्नैपचैट को हिंदी में करने या भाषा बदलने के लिए इस एप्प की सेटिंग में जाये, इसके बाद Language वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद हिंदी, मराठी आदि भाषाएं, दिखेगी, जिस भी भाषा मे स्नैपचैट का उपयोग करना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।
3.क्या Snapchat Username को Change किया जा सकता है ?
हां, स्नैपचैट में यूजरनाम को बदलने वाला ऑप्शन मिल जाता है।
4.स्नैपचैट में Snap किसे कहते है ?
जब आप स्नैपचैट से कोई भी फ़ोटो, वीडियो को कैप्चर करते है, या इससे जो भी पिक्चर को एडिट करते है तो बज Snap कहा जाता है।
निष्कर्ष –
Snapchat Username Change कैसे करे, स्नैपचैट उपयोगकर्ता को चैट करने और स्टोरीज शेयर करने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है, इसमे बर्थडे को बदलने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, अगर आपने अकाउंट बनाते टाइम बर्थडे में अपनी Dob को सही नही एंटर किया है, तो स्नैपचैट एप्प की सेटिंग में जाकर Birthday वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सही Date Of Birth को लिख सकते है, इसी तरह ही इस एप्प में प्रोफाइल नाम को भी बदल सकते है।
दोस्तो Snapchat Username Change कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे भी सोशल मीडिया साइट पर साझा करें।